Monday, May 31, 2021

शिक्षा विभाग में कहने मात्र को लगी है रोक,आज भी चल रहा है स्थानांतरण का खेला,हजारो शिक्षक कर रहे है स्थानांतरण में रोक हटने का इंतजार-विकास सिंह राजपूत




रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग में नाम मात्र कहने को स्थानांतरण में रोक लगी है लेकिन हकीकत में प्रशासनिक व स्वैच्छिक के नाम पर टुकड़े-टुकड़े में सूची जारी कर आज भी स्थानांतरण में हो रहा है खेला जबकि बस्तर,सरगुजा,जशपुर ,बलरामपुर,

सुकमा,दंतेवाड़ा,नारायणपुर,बीजापुर,सूरजपुर जैसे दूर-दराज जिलो में अपने गृह जिले से लगभग 10वर्षो से सुदूर ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में सेवा दे रहे हजारो शिक्षक स्थानांतरण में रोक हटने का इंतजार कर रहे है,नवीन शिक्षक सहित स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षको द्वारा स्थानांतरण की मांग किया जाता है तो विभागीय अधिकारियों द्वारा दो टूक कहा जाता है कि अभी वर्तमान में स्थानांतरण में रोक लगी हुई शासन द्वारा रोक हटाने पर स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारम्भ किया जाएगा ,शिक्षा विभाग में स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षको से आवेदन लेने से मना भी किया जाता है लेकिन 0 6 अक्टूबर 2020 को चार शिक्षको, 01 जनवरी 2021 को तीन शिक्षको, 09 मार्च 2021 को छ: शिक्षको व वर्तमान में 19 मई 2021 को एक मात्र शिक्षक का पिछले दरवाजे से स्थानांतरण प्रशासनिक व स्वैच्छिक के नाम से किया गया है इन सभी सूची के साथ 30 मार्च 2021 को एक ऐसा सूची भी 21 शिक्षको के नाम से जारी हुआ था जिसे नवीन शिक्षक संघ के द्वारा सवाल उठाने पर  उस सूची को ही विभाग द्वारा फर्जी बता दिया गया,

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत सहित हजारो शिक्षको ने शिक्षा विभाग से सवाल किया है कि जब स्थानांतरण में शासन द्वारा रोक लगाया गया है तो टुकड़े-टुकड़े में प्रशासनिक व स्वैच्छिक स्थानांतरण क्यों किया जा रहा है, क्या स्थानांतरण में रोक हटाकर वर्षो से अपने परिवार व गृह जिले से कई किलो मीटर दूर सेवा दे रहे शिक्षको का स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारम्भ नही किया जा सकता,टुकड़े-टुकड़े में स्थानांतरण सूची जारी कर कुछ लोगो को उपकृत करने के स्थान पर स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षको का स्वयं के व्यय से स्थानांतरण क्यो नही किया जा सकता,

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने टुकड़े-टुकड़े में पिछले दरवाजे से  स्थानांतरण सूची जारी करने के बजाय स्थानांतरण नीति में लगी रोक को तत्काल हटाकर खुली स्थानांतरण नीति लागू कर वर्षो से अपने परिवार व गृह जिले से दूर शिक्षको का स्थानांतरण जून-जुलाई तक करने की मांग राज्य सरकार व शिक्षा विभाग से किया है जिससे वर्षो से अपने परिवार से दूर शिक्षको के साथ न्याय हो सके।

Thursday, May 27, 2021

संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के साथ शिक्षक संघो की बैठक संपन्न, संसदीय सचिव शिक्षा द्वारिकाधीश यादव व विकास सिंह राजपूत हुए शामिल,नवीन शिक्षक संघ ने 50 लाख का बीमा,पंचा.शिक्षक संवर्ग अनुकंपा नियुक्ति, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पुराना पेंशन लागू करने हेतु पहल करने का रखा सुझाव




 

  रायपुर-प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने बताया है पूर्व शिक्षाकर्मी नेता एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव माननीय श्री चंद्रदेव राय जी के द्वारा दिनांक 27 मई 2021 को शाम 5:00 बजे जूम मीटिंग ऐप के माध्यम से शिक्षक संघों की एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में शिक्षा विभाग के संसदीय सचिव श्री द्वारकाधीश यादव जी व नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत भी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ प्रदेश नवीन शिक्षक संघ की ओर से संघ के प्रदेशाध्यक्ष विकास सिंह राजपूत , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव, एवं  प्रदेश सचिव गिरीश साहू इस बैठक में शामिल होकर शिक्षक हित मे मांग व प्रस्ताव रखा। आपसी परिचय के बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने नवीन शिक्षक संघ के तरफ से निम्न प्रस्ताव रखा जी,

विकास सिंह राजपूत ने सबसे पहले संविलियन पूर्व व संविलियन के बाद निधन हुए शिक्षक संवर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रथम सुझाव दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार तृतीय या चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति,कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा प्रदान कर पचास लाख राशि की बीमा सुरक्षा,स्वास्थ्य लाभ हेतु निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले शासकीय कर्मचारियों को मेडिकल क्लेम के स्थान पर कैसलेस इलाज हेतु पहल करने का सुझाव रखा साथ ही विकास सिंह राजपूत ने अपने सम्बोधन में कहा कि सम्पूर्ण संविलियन व वेतन विसंगति दूर कराने हेतु आप(चन्द्रदेव राय) और हम लगातार अंतिम समय तक संघर्ष किये जिसका परिणाम सम्पूर्ण संविलियन पर सफलता मिली लेकिन वेतन विसंगति आज तक दूर नही हुआ है इसलिए पूर्व सेवा की गणना कर समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान कर  वेतन विसंगति दूर कराने हेतु सार्थक पहल करने की बात को प्रमुखता से रखा,फिर उमा जाटव जी संघ के तरफ से नवीन पेंशन से होने वाले नुकसान को बताते हुए  पुरानी पेंशन को जल्दी ही छत्तीसगढ़ में लागू बहाल करवाने हेतु पहल करने का आग्रह किया । श्री चंद्रदेव राय जी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कोरोना काल मे शासन स्तर पर किए जा रहे जनहित के कार्यो को विस्तार से बताकर संघो से प्राप्त प्रस्ताव एवं मांगो को शासन के समक्ष रखने और उसके निराकण के दिशा में पहल करने की बात कही

Tuesday, May 25, 2021

दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के परिजन विगत कई वर्षों से अनुकम्पा नियुक्ति के लिए दर-दर भटक रहे है नवीन शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ ने कहा अनुकम्पा पीड़ित परिजन को मिले न्याय




रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव,प्रवक्ता गंगा शरण पासी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस,गीता चन्द्राकर,खिलेश्वरी साहू,ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव,निर्मला पांडेय,कल्पना राजपूत,तुलेश ठाकुर,तेश्वरी साहू ने सँयुक्त रूप से कहा है संविलियन पूर्व शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के पद पर कार्य करते हुए दिवंगत हुए शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है,परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य के निधन के बाद सभी आश्रित परिजनों को समक्ष गम्भीर आर्थिक संकट गहरा गया है,वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल मे लगातार लॉक-डाउन होने के कारण दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के बीबी बच्चो सहित पूरे परिवार के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ पड़ी है,अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर होली,दिवाली जैसे त्योहारों के समय धरना प्रदर्शन कर व मंत्रियों व अधिकारियों को मांग पत्र प्रेषित कर  अनुकम्पा पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने की मांग पर सरकार व अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजन को न तो भाजपा शासनकाल में और  न ही कांग्रेस शासनकाल में अभी तक अनुकम्पा नियुक्ति नही मिल पाया जिससे दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के मन मे सरकार के प्रति भारी आक्रोश है, उमा जाटव ने कहा है कि मैं नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के माध्यम से राज्य सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी,डीएड/बीएड पूर्ण करने की बाध्यता को शिथिल करते हुए सहायक शिक्षक व यथा योग्यता तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान विगत कई वर्षों से दर-दर भटक रही दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजनों के साथ न्याय करने कृपा करें जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल मे अनुकम्पा पीड़ित परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान हो सके,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा पुनः दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा,अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सरकार व विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षण ज्ञापन,सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जाएगा।

Saturday, May 22, 2021

दुर्ग डीईओ व धमधा बीईओ से नवीन शिक्षक संघ दुर्ग जिलाध्यक्ष ने दिवंगत शिक्षको के एक आश्रित परिजन की अनुकम्पा नियुक्ति के लिए किया चर्चा



दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ जिला दुर्ग के सचिव बी.प्रकाश ने जानकारी दिया है कि संगठन के दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी ने कोरोना संक्रमण काल मे निधन हुए शिक्षको के एक आश्रित परिजन को राज्य-मन्त्रिमण्ड के तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु 10 प्रतिशत सीमा बन्धन को शिथिल करने के निर्णय, सामान्य प्रशासन विभाग व लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश के अनुसार जल्दी ही अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के सम्बंध में दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी प्रवास सिंह बघेल जी  व धमधा ब्लॉक शिक्षाधिकारी ए. के.खरे जी से चर्चा किया जिस पर जिला शिक्षाधिकारी महोदय ने कहा कि दुर्ग,पाटन व धमधा ब्लॉक शिक्षा कार्यालय से अनुकम्पा नियुक्ति हेतु जानकारी मांगा गया है तीनो ब्लॉकों से अनुकम्पा नियुक्ति की जानकारी प्राप्त होते ही राज्य शासन के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा,अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी से चर्चा करते हुए ब्लॉक शिक्षाधिकारी धमधा ने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति हेतु दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित परिजन से मिले आवेदन के अनुसार धमधा ब्लॉक शिक्षा कार्यालय द्वारा सूची तैयार कर लिया गया है तैयार उपरोक्त सूची को सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया जाएगा,

नवीन शिक्षक संघ जिला दुर्ग ने सभी दिवंगत शिक्षको के परिजन से आग्रह किया है कि अगर किसी कारणवश अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन ब्लॉक शिक्षा कार्यालय नही भेज पाए है तो जल्दी अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में जमा कर देवे जिससे सही समय मे अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ  विभाग द्वारा किया जा सके।

दिवंगत पंचायत शिक्षको व कोरोना संक्रमण काल मे निधन हुए शिक्षको के आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड/बीएड उत्तीर्ण करने के नियम में शिथिल कर सहायक शिक्षक पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाय-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ सहित प्रदेश के अन्य शिक्षक संगठनों के द्वारा लगातार राज्य सरकार से मांग किया जा रहा था कि कोरोना संक्रमण काल मे निधन हुए शिक्षको के एक आश्रित  परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति में तृतीय श्रेणी के पद पर 10 प्रतिशत बन्धन को शिथिल कर जल्दी ही सभी दिवंगत शिक्षको के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाय जिस पर राज्य -मन्त्रिण्डल के बैठक में तृतीय श्रेणी के पदों पर 10 प्रतिशत नियुक्ति की बाध्यता को समाप्त करने के निर्णय के बाद दिनांक 21 मई 2021 को लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के उप संचालक ने सभी जिला शिक्षाधिकारियों के नाम पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति देने हेतु 10 प्रतिशत की सीमा बन्धन को 31 मई 2022 तक शिथिल किये जाने का अनुमोदन किया गया है,राज्य मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार विभाग लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के सभी प्रकरणों की जांच पड़ताल कर आवश्यक तैयारी पूर्ण कर रखे व सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश प्रसारित होने के 15 दिवस के भीतर प्रकरणों का निराकरण कर लोक शिक्षण संचालनालय को अवगत कराने कहा है,

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला,बलविंदर कौर,चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,गंगा शरण पासी,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,ब्रिज नारायण मिश्रा,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,देवनाथ पटेल,लीलाधर पटेल,गिरिजा शंकर,तुमन साहू,निर्मल पांडेय,दिलेश्वर महावे,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,संगीता बैस,खिलेश्वरी साहू,ज्योति सक्सेना,सुमन यादव ने राज्य सरकार, शिक्षा विभाग  व पंचायत /नगरीय प्रशासन विभाग से कोरोना संक्रमण काल मे निधन हुए शिक्षको व शिक्षक पंचायत संवर्ग के पदों पर कार्य करते हुए निधन हुए शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी, डीएड. बीएड. पूर्ण करने के नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए सहायक शिक्षक, विज्ञान(प्रयोगशाला) सहायक शिक्षक के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की अपील किया है,

Thursday, May 20, 2021

60 प्रतिशत दिव्यांग शिक्षक की लगा दी कोरोना ड्यूटी आदेश का पालन करते हुए हो गई मौत शिक्षा विभाग व सरकार अब भी है मौन



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कोरबा जिला में पदस्थ दिव्यांग शिक्षक साधुआ राम बंजारे की कोरोना कार्य करते-करते हुए निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि 60 प्रतिशत दिव्यांग शिक्षक साधुआ राम बंजारे की कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न करने वाले अधिकारियों की लापरवाही व गैरजिम्मेदाराना कार्य के कारण कोरोना ड्यूटी आदेश का पालन करते हुए 60 प्रतिशत दिव्यांग शिक्षक साधुआ राम बंजारे का निधन कोरोना संक्रमण होने का कारण हो गया है,पूर्व में ही शासन द्वारा आदेश जारी किया है कि दिव्यांग, बीमार,गर्भवती कर्मचारियों की ड्यूटी गैर शिक्षकीय कार्य मे नही लगाना है करके फिर भी विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से कई दिव्यांग, बीमार व गर्भवती कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना संक्रमण रोकथाम कार्य मे लगा दिया गया है जिससे सम्बंधित कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण का शिकार होना पड़ रहा है इसी प्रकार का मामला कुछ दिनों पूर्व बेमेतरा जिला के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण परपोड़ी स्वास्थ केंद्र में पदस्थ गर्भवती नर्स की निधन कोरोना ड्यूटी करते हुए हो गया था,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे  कहा कि प्रदेश के शिक्षक कोरोना संक्रमण के लगातार शिकार हो रहे कोरोना रोकथाम कार्य करते हुए संक्रमित होकर निजी अस्पतालों में लाखों रुपये खर्च कर रहे है जिससे पीड़ित शिक्षको को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही लगभग 500 शिक्षको का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हो गया है फिर भी शिक्षा विभाग व सरकार अब तक शिक्षको के सम्बन्ध में एकदम मौन है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे,गंगा पासी,सतीस टण्डन,देवकांत सिन्हा,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,हरिकांत अग्मिहोत्री,छनुलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी,अमीन बंजारे ने दिव्यांग शिक्षक साधुआ राम बंजारे के अधिकारियों के लापरवाही से हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग शासन-प्रशासन से किया है साथ ही कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न समस्त फ्रंटलाइन वर्कर शिक्षको को पचास लाख राशि की बीमा सुरक्षा प्रदान करने की मांग किया है।

कटघोरा शासकीय हाईस्कू तानाखार के सहायक शिक्षकसधवा कुमार बंजारे का कोरोनासंक्रमण के कारण बुधवार कोबिलासपुर में निधन हो गया। वेनिःशक्त थे। उन्होंने अपनी डयूटी घर-घर सर्वे करने में न लगाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया था. लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। साथी शिक्षकों नेबताया कि सर्वे ड्यूटी के दौरान ही वेसंक्रमित हो गए। इसके बाद उनकीस्थिति बिगड़ती गई। 30 अप्रैल को उनके स्थान पर बीईओ पोड़ी उपरोड़ा ने दूसरे शिक्षक की ड्यूटी लगाई,बाद में सधवा को बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया। वे मूलतः पामगढ़ के निवासी थे। विगत12 वर्ष से तानाखार स्कूल में पदस्थ थे। उनके निधन से शिक्षकों के बीच दुख के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी भी है।

Tuesday, May 18, 2021

नवीन शिक्षक संघ छ. ग. का कहना है साफ जब तक नही मिलेगा शिक्षको को कोरोना वारियर्स का दर्जा व बीमा सुरक्षा का अधिकार तब तक न कोई स्वागत-सत्कार न ही कोई आभार

 रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल मे प्रदेश के शिक्षक अपने जान की परवाह किये बिना लगातार मोहल्ला क्लास,घर-घर जाकर स्कूली छात्रों को राशन वितरण,पुस्तक व गणवेश वितरण कार्य व प्रतिदिन स्कूलो में उपस्थिति दिया जा रहा था साथ ही कि शिक्षको का शासन-प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न किया गया जिसमें बाहर अन्य प्रदेश से आये हुए मजदूरों को लाने ले जाने का कार्य,कोरोनटाइन सेंटर में देखरेख,कोरोना संक्रमित व्यक्ति को खोजने सर्वे, टीकाकरण सेंटर में ड्यूटी,कांटेक्ट ट्रेसिंग,कोरोना से निधन हुए लोगो के शव को कब्रिस्तान ले जाने सहित अन्य प्रकार के कार्यो में बिना किसी मेडिकल अनुभव,बिना बीमा सुरक्षा व पीपीटी किट सहित अन्य सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नही होने के कारण कई शिक्षक संक्रमित होकर निजी अस्पतालों में लाखो रुपये खर्च कर इलाज करवाये है साथ ही  450 से अधिक शिक्षकों का निधन हो चुका है जिस पर नवीन शिक्षक संघ द्वारा विगत वर्ष से लगातार शिक्षको को कोरोना वारियर्स का दर्जा प्रदान कर पचास लाख बीमा सुरक्षा,टीकाकरण, निजी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज व अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग सरकार व शिक्षा विभाग के समक्ष रखते आ रहे है लेकिन शिक्षा विभाग व सरकार की चुप्पी शिक्षको के सम्बंध में हैरान करने वाला रहा न कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया,न ही बीमा सुरक्षा का लाभ न ही टीकाकरण में प्राथमिकता न ही अनुकम्पा नियुक्ति पर समय रहते निर्णय लिया गया जिससे शिक्षक संवर्ग में लगातार निराशा व आक्रोश बढ़ता ही जा रहा था,सरकार द्वारा कुछ दिन पूर्व शासकीय कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए टीकाकारण में प्राथमिकता व 18 अप्रेल 2021 के कैबिनेट बैठक में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु तृतीय श्रेणी में 10 प्रतिशत की बाध्यता को 31 मई 2022 तक शिथिल किया गया है जो सरकार का एक बढ़िया कदम है लेकिन जब तक सरकार व विभाग द्वारा शिक्षको को कोरोना वारियर्स का दर्जा प्रदान कर पचास लाख राशि की बीमा सुरक्षा प्रदान नही किया जाता तब तक नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा न कोई स्वागत-सत्कार न ही आभार प्रदर्शन किया जाएगा नवीन शिक्षक संघ ने कोरोना काल मे निधन हुए  शिक्षको को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार व विभाग से  कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न समस्त शिक्षको को कोरोना वारियर्स का दर्जा प्रदान कर बीमा सुरक्षा का लाभ प्रदान कर दिवंगत शिक्षको के साथ न्याय करने का निवेदन किया है

Monday, May 17, 2021

कोरोना संक्रमित शिक्षको की निःशुल्क इलाज,बीमा सुरक्षा व अनुकम्पा नियुक्ति के लिए नवीन शिक्षक संघमहिला प्रकोष्ठ ने उठाई आवाज

 नवीन शिक्षक संघ की महिला प्रदेश प्रवक्ता गंगा शरण पासी  ने कोरोना काल में काम कर रहे सभी शिक्षक साथियों को बधाई दिया एवं आभार प्रकट करते हुए कहा की कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा प्रदेश के शिक्षको को कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न किया गया है,कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न शिक्षको को बिना किसी मेडिकल अनुभव,बिना बीमा सुरक्षा व पीपीटी किट सहित सुरक्षा के अन्य कोई संसाधन उपलब्ध नही करवाया गया है इसके बाद भी प्रदेश के शिक्षक कोरोना रोकथाम कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ करते आ रहे है,कोरोना रोकथाम कार्य करते-करते प्रदेश के सैकड़ो शिक्षक कोरोना संक्रमण के चपेट में आकर महंगे असपतालो में इलाज करवाने मजबूर है साथ ही लगभग 450 से अधिक शिक्षक कोरोना संक्रमण काल मे संक्रमित होकर भगवान को प्यारे हो गए है फिर भी शिक्षा विभाग व सरकार शिक्षको के मामले में चुप्पी साधे बैठी है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत द्वारा लगातार शिक्षको के समस्याओ को शिक्षा विभाग व सरकार तक रखते आ रहे है,

 गंगा शरण पासी ने सरकार से अपील किया है कि शिक्षकों को भी कोरोना योद्धा की दर्जा प्रदान  कर 50लाख बीमा कवर प्रदान करें तथा ड्यूटी के दौरान मृत्यु प्राप्त हुए सभी शिक्षक साथियों के परिवार के एक सदस्य को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे,

महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने कोरोना संक्रमित शिक्षको की इलाज के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में निःशुल्क सरकार द्वारा इलाज की  व्यवस्था करने की मांग किया है

Wednesday, May 12, 2021

शिक्षको सहित शासकीय कर्मचारियों को राज्य सरकार ने माना फ्रंटलाइन वर्कर,कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न फ्रंटलाइन वर्कर को दे पचास लाख बीमा सुरक्षा



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने बताया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी टीकाकरण अभियान में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर प्रदेश के शिक्षको सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए टीकाकरण करवाने में प्राथमिकता दिया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,स्वास्थ्यमंत्री माननीय टी.एस. सिंहदेव जी व शिक्षा मंत्री माननीय प्रेमसाय टेकाम जी से अपील करते हुए निवेदन किया है कि प्रदेश के शिक्षको सहित अन्य शासकीय कर्मचारिय जो राज्य शासन,जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी या अपने विभागीय अधिकारियों के आदेश पर कोरोना संक्रमण रोकथाम (टीकाकरण,कांटेक्ट ट्रेसिंग,सर्वे,कोरोना मरीज के देखभाल,कोरोना मरीज के मौत होने पर शव को कब्रिस्तान ले जाने की व्यवस्था करने वाले,कोरोना मरीज की घर-घर जाकर जांच करने वाले सहित अन्य कार्य) कार्य में संलग्न किये गए है ऐसे शिक्षको एव शासकीय कर्मचारियों को उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,दिल्ली,बिहार आदि राज्यो की तरह ही फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए  पचास लाख बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाय,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,देवकांत सिन्हा,अमित नामदेव,ब्रिजनारायन मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षको सहित शासकीय कर्मचारियों को फ्रंटलाइन दर्जा देने के बाद अब कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न फ्रंटलाइन वर्कर को पचास लाख बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल्दी ही आदेश जारी करना चाहिए जिससे फ्रंटलाइन वर्कर को सही सम्मान मिल सके।

हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,अमित नामदेव,देवनाथ पटेल,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,दिलेश्वर महावे,लीलाधर पटेल,गिरिजा शंकर,टुमन साहू,निर्मला पांडेय,ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव,खिलेश्वरी साहू,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस,गीता चन्द्राकर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरनाक दौर में शिक्षको व शासकीय कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में अपने स्वास्थ्य व जीवन की परवाह किये बिना लगातार देश व प्रदेश के जनता की सेवा कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है कई फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना रोकथाम कार्य करते हुए संक्रमित दुनिया को छोड़कर चले गए राज्य सरकार को जल्दी ही कोरोना संक्रमण काल मे दिवंगत हुए शासकीय कर्मचारियों के एक आश्रित परिजन को नियम में छूट प्रदान करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करना चाहिए जिससे दिवंगत शासकीय कर्मचारियों के परिजन के समक्ष आर्थिक संकट उत्तपन्न न हो।

Tuesday, May 4, 2021

400 शिक्षको का निधन विभाग के अधिकारी कहते है जो ड्यूटी लगाये है वही जाने,अन्य विभाग के अधिकारी लगातार ड्यूटी लगा रहे है शिक्षको की सुरक्षा का कोई उपाय नही,शिक्षको के मौत के बाद भी छ. ग.सरकार आज तक बीमा सुरक्षा पर नही ले पाए कोई निर्णय

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि


छ. ग.राज्य के समस्त शिक्षक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है,लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच अपने जान की परवाह किये बिना प्रदेश के शिक्षक देशसेवा,जनसेवा में लगे हुए है,स्वयं संक्रमित हो रहे है लेकिन आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से दूर रखने का कार्य कर रहे,

शिक्षको द्वारा कोरोना रोकथाम कार्य को बखूबी कर रहे है लेकिन शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार शिक्षको के कोरोना कार्य मे ड्यूटी करते हुए संक्रमित होने और निधन होने पर चुप्पी साधकर सिर्फ शिक्षको के मौत का तमाशा देख रहे है,

अन्य विभाग के अधिकारी शिक्षको की ड्यूटी कोरोना रोकथाम कार्य मे बिना बीमा सुरक्षा,बिना पीपीटी किट सहित सुरक्षा के अन्य संसाधन उपलब्ध कराए बिना संलग्न करते जा रहे है बीमा सुरक्षा सहित अन्य मांग करने पर शिक्षा विभाग या सरकार की जिम्मेदारी है कहकर पल्ला झाड़ लेते है वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी कहते है कि हमने किसी भी शिक्षक को गैर शिक्षकीय कार्य मे संलग्न नही किया है जो अधिकारी शिक्षको की ड्यूटी लगाई है वही जाने साथ ही शिक्षको के मामले में राज्य सरकार की चुप्पी पर भी बड़ा सवाल है,अभी तो लगभग 400 शिक्षक साथियो का निधन हुआ है आगे बिना सुरक्षा संसाधन के और कितने शिक्षक साथियो को हमे खोना पड़ेगा ।

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.पुनः एक बार सभी जिम्मेदार अधिकारी व सत्ता में बैठे लोगो से निवेदन करता है कि कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न शिक्षको को कोरोना योद्धा का दर्जा प्रदान कर पचास लाख बीमा सुरक्षा,पीपीटी किट व सुरक्षा के अन्य संसाधन उपलब्ध कराने व कोरोना काल मे निधन हुए शिक्षको के एक आश्रित परिजन को जल्दी ही अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने हेतु आदेश जारी करे जिससे कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न कोरोना योद्धा शिक्षको व आश्रित परिजन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।