रायपुर-प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने बताया है पूर्व शिक्षाकर्मी नेता एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव माननीय श्री चंद्रदेव राय जी के द्वारा दिनांक 27 मई 2021 को शाम 5:00 बजे जूम मीटिंग ऐप के माध्यम से शिक्षक संघों की एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में शिक्षा विभाग के संसदीय सचिव श्री द्वारकाधीश यादव जी व नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत भी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ प्रदेश नवीन शिक्षक संघ की ओर से संघ के प्रदेशाध्यक्ष विकास सिंह राजपूत , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव, एवं प्रदेश सचिव गिरीश साहू इस बैठक में शामिल होकर शिक्षक हित मे मांग व प्रस्ताव रखा। आपसी परिचय के बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने नवीन शिक्षक संघ के तरफ से निम्न प्रस्ताव रखा जी,
विकास सिंह राजपूत ने सबसे पहले संविलियन पूर्व व संविलियन के बाद निधन हुए शिक्षक संवर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रथम सुझाव दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार तृतीय या चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति,कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा प्रदान कर पचास लाख राशि की बीमा सुरक्षा,स्वास्थ्य लाभ हेतु निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले शासकीय कर्मचारियों को मेडिकल क्लेम के स्थान पर कैसलेस इलाज हेतु पहल करने का सुझाव रखा साथ ही विकास सिंह राजपूत ने अपने सम्बोधन में कहा कि सम्पूर्ण संविलियन व वेतन विसंगति दूर कराने हेतु आप(चन्द्रदेव राय) और हम लगातार अंतिम समय तक संघर्ष किये जिसका परिणाम सम्पूर्ण संविलियन पर सफलता मिली लेकिन वेतन विसंगति आज तक दूर नही हुआ है इसलिए पूर्व सेवा की गणना कर समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान कर वेतन विसंगति दूर कराने हेतु सार्थक पहल करने की बात को प्रमुखता से रखा,फिर उमा जाटव जी संघ के तरफ से नवीन पेंशन से होने वाले नुकसान को बताते हुए पुरानी पेंशन को जल्दी ही छत्तीसगढ़ में लागू बहाल करवाने हेतु पहल करने का आग्रह किया । श्री चंद्रदेव राय जी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कोरोना काल मे शासन स्तर पर किए जा रहे जनहित के कार्यो को विस्तार से बताकर संघो से प्राप्त प्रस्ताव एवं मांगो को शासन के समक्ष रखने और उसके निराकण के दिशा में पहल करने की बात कही


No comments:
Post a Comment