Tuesday, May 4, 2021

400 शिक्षको का निधन विभाग के अधिकारी कहते है जो ड्यूटी लगाये है वही जाने,अन्य विभाग के अधिकारी लगातार ड्यूटी लगा रहे है शिक्षको की सुरक्षा का कोई उपाय नही,शिक्षको के मौत के बाद भी छ. ग.सरकार आज तक बीमा सुरक्षा पर नही ले पाए कोई निर्णय

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि


छ. ग.राज्य के समस्त शिक्षक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है,लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच अपने जान की परवाह किये बिना प्रदेश के शिक्षक देशसेवा,जनसेवा में लगे हुए है,स्वयं संक्रमित हो रहे है लेकिन आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से दूर रखने का कार्य कर रहे,

शिक्षको द्वारा कोरोना रोकथाम कार्य को बखूबी कर रहे है लेकिन शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार शिक्षको के कोरोना कार्य मे ड्यूटी करते हुए संक्रमित होने और निधन होने पर चुप्पी साधकर सिर्फ शिक्षको के मौत का तमाशा देख रहे है,

अन्य विभाग के अधिकारी शिक्षको की ड्यूटी कोरोना रोकथाम कार्य मे बिना बीमा सुरक्षा,बिना पीपीटी किट सहित सुरक्षा के अन्य संसाधन उपलब्ध कराए बिना संलग्न करते जा रहे है बीमा सुरक्षा सहित अन्य मांग करने पर शिक्षा विभाग या सरकार की जिम्मेदारी है कहकर पल्ला झाड़ लेते है वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी कहते है कि हमने किसी भी शिक्षक को गैर शिक्षकीय कार्य मे संलग्न नही किया है जो अधिकारी शिक्षको की ड्यूटी लगाई है वही जाने साथ ही शिक्षको के मामले में राज्य सरकार की चुप्पी पर भी बड़ा सवाल है,अभी तो लगभग 400 शिक्षक साथियो का निधन हुआ है आगे बिना सुरक्षा संसाधन के और कितने शिक्षक साथियो को हमे खोना पड़ेगा ।

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.पुनः एक बार सभी जिम्मेदार अधिकारी व सत्ता में बैठे लोगो से निवेदन करता है कि कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न शिक्षको को कोरोना योद्धा का दर्जा प्रदान कर पचास लाख बीमा सुरक्षा,पीपीटी किट व सुरक्षा के अन्य संसाधन उपलब्ध कराने व कोरोना काल मे निधन हुए शिक्षको के एक आश्रित परिजन को जल्दी ही अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने हेतु आदेश जारी करे जिससे कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न कोरोना योद्धा शिक्षको व आश्रित परिजन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।


No comments:

Post a Comment