रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव,प्रवक्ता गंगा शरण पासी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस,गीता चन्द्राकर,खिलेश्वरी साहू,ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव,निर्मला पांडेय,कल्पना राजपूत,तुलेश ठाकुर,तेश्वरी साहू ने सँयुक्त रूप से कहा है संविलियन पूर्व शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के पद पर कार्य करते हुए दिवंगत हुए शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है,परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य के निधन के बाद सभी आश्रित परिजनों को समक्ष गम्भीर आर्थिक संकट गहरा गया है,वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल मे लगातार लॉक-डाउन होने के कारण दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के बीबी बच्चो सहित पूरे परिवार के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ पड़ी है,अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर होली,दिवाली जैसे त्योहारों के समय धरना प्रदर्शन कर व मंत्रियों व अधिकारियों को मांग पत्र प्रेषित कर अनुकम्पा पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने की मांग पर सरकार व अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजन को न तो भाजपा शासनकाल में और न ही कांग्रेस शासनकाल में अभी तक अनुकम्पा नियुक्ति नही मिल पाया जिससे दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के मन मे सरकार के प्रति भारी आक्रोश है, उमा जाटव ने कहा है कि मैं नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के माध्यम से राज्य सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी,डीएड/बीएड पूर्ण करने की बाध्यता को शिथिल करते हुए सहायक शिक्षक व यथा योग्यता तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान विगत कई वर्षों से दर-दर भटक रही दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजनों के साथ न्याय करने कृपा करें जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल मे अनुकम्पा पीड़ित परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान हो सके,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा पुनः दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा,अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सरकार व विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षण ज्ञापन,सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जाएगा।


बहुत ही अच्छा कदम है यह । हम भी इस अभियान मे मदद करना चाहते हैं । आप मार्गदर्शन करे।
ReplyDeleteअवश्य महानुभाव जी ,आप अपने स्तर पर स्थानीय विधायकों, सांसदों को नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के नाम पर इस वाजिब मांग को लिखित में सौंप उसका कवरेज स्थानीय अखबारों में जितना हों सकें , प्रकाशित करवाएगा ।
Deleteबिल्कुल सर हम सबको मिलकर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु प्रयास करना पड़ेगा,विगत कई वर्षों से परिजन अनुकम्पा नियुक्ति के आस में भटक रहे है लेकिन सरकार व विभाग इस मामले पर बिल्कुल चुप है
ReplyDeleteJaldi noukri do
ReplyDeleteJald milna chahiye anukampa niyukti
ReplyDelete