Wednesday, May 12, 2021

शिक्षको सहित शासकीय कर्मचारियों को राज्य सरकार ने माना फ्रंटलाइन वर्कर,कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न फ्रंटलाइन वर्कर को दे पचास लाख बीमा सुरक्षा



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने बताया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी टीकाकरण अभियान में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर प्रदेश के शिक्षको सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए टीकाकरण करवाने में प्राथमिकता दिया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,स्वास्थ्यमंत्री माननीय टी.एस. सिंहदेव जी व शिक्षा मंत्री माननीय प्रेमसाय टेकाम जी से अपील करते हुए निवेदन किया है कि प्रदेश के शिक्षको सहित अन्य शासकीय कर्मचारिय जो राज्य शासन,जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी या अपने विभागीय अधिकारियों के आदेश पर कोरोना संक्रमण रोकथाम (टीकाकरण,कांटेक्ट ट्रेसिंग,सर्वे,कोरोना मरीज के देखभाल,कोरोना मरीज के मौत होने पर शव को कब्रिस्तान ले जाने की व्यवस्था करने वाले,कोरोना मरीज की घर-घर जाकर जांच करने वाले सहित अन्य कार्य) कार्य में संलग्न किये गए है ऐसे शिक्षको एव शासकीय कर्मचारियों को उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,दिल्ली,बिहार आदि राज्यो की तरह ही फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए  पचास लाख बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाय,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,देवकांत सिन्हा,अमित नामदेव,ब्रिजनारायन मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षको सहित शासकीय कर्मचारियों को फ्रंटलाइन दर्जा देने के बाद अब कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न फ्रंटलाइन वर्कर को पचास लाख बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल्दी ही आदेश जारी करना चाहिए जिससे फ्रंटलाइन वर्कर को सही सम्मान मिल सके।

हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,अमित नामदेव,देवनाथ पटेल,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,दिलेश्वर महावे,लीलाधर पटेल,गिरिजा शंकर,टुमन साहू,निर्मला पांडेय,ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव,खिलेश्वरी साहू,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस,गीता चन्द्राकर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरनाक दौर में शिक्षको व शासकीय कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में अपने स्वास्थ्य व जीवन की परवाह किये बिना लगातार देश व प्रदेश के जनता की सेवा कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है कई फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना रोकथाम कार्य करते हुए संक्रमित दुनिया को छोड़कर चले गए राज्य सरकार को जल्दी ही कोरोना संक्रमण काल मे दिवंगत हुए शासकीय कर्मचारियों के एक आश्रित परिजन को नियम में छूट प्रदान करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करना चाहिए जिससे दिवंगत शासकीय कर्मचारियों के परिजन के समक्ष आर्थिक संकट उत्तपन्न न हो।

No comments:

Post a Comment