Saturday, May 22, 2021

दिवंगत पंचायत शिक्षको व कोरोना संक्रमण काल मे निधन हुए शिक्षको के आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड/बीएड उत्तीर्ण करने के नियम में शिथिल कर सहायक शिक्षक पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाय-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ सहित प्रदेश के अन्य शिक्षक संगठनों के द्वारा लगातार राज्य सरकार से मांग किया जा रहा था कि कोरोना संक्रमण काल मे निधन हुए शिक्षको के एक आश्रित  परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति में तृतीय श्रेणी के पद पर 10 प्रतिशत बन्धन को शिथिल कर जल्दी ही सभी दिवंगत शिक्षको के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाय जिस पर राज्य -मन्त्रिण्डल के बैठक में तृतीय श्रेणी के पदों पर 10 प्रतिशत नियुक्ति की बाध्यता को समाप्त करने के निर्णय के बाद दिनांक 21 मई 2021 को लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के उप संचालक ने सभी जिला शिक्षाधिकारियों के नाम पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति देने हेतु 10 प्रतिशत की सीमा बन्धन को 31 मई 2022 तक शिथिल किये जाने का अनुमोदन किया गया है,राज्य मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार विभाग लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के सभी प्रकरणों की जांच पड़ताल कर आवश्यक तैयारी पूर्ण कर रखे व सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश प्रसारित होने के 15 दिवस के भीतर प्रकरणों का निराकरण कर लोक शिक्षण संचालनालय को अवगत कराने कहा है,

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला,बलविंदर कौर,चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,गंगा शरण पासी,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,ब्रिज नारायण मिश्रा,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,देवनाथ पटेल,लीलाधर पटेल,गिरिजा शंकर,तुमन साहू,निर्मल पांडेय,दिलेश्वर महावे,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,संगीता बैस,खिलेश्वरी साहू,ज्योति सक्सेना,सुमन यादव ने राज्य सरकार, शिक्षा विभाग  व पंचायत /नगरीय प्रशासन विभाग से कोरोना संक्रमण काल मे निधन हुए शिक्षको व शिक्षक पंचायत संवर्ग के पदों पर कार्य करते हुए निधन हुए शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी, डीएड. बीएड. पूर्ण करने के नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए सहायक शिक्षक, विज्ञान(प्रयोगशाला) सहायक शिक्षक के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की अपील किया है,

No comments:

Post a Comment