रायपुर- केंद्र सरकार द्वारा अपने केन्द्रीय कर्मचारियो को समय-समय पर महंगाई भत्ता प्रदान कर महंगाई के इस दौर में कुछ राहत देने का प्रयास किया गया लेकिन छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियो को कटौती कर मात्र 22% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है इस पर चर्चा करते हुए नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियो को अभी वर्तमान में 34% महंगाई भत्ता दिया जा रहा वही पर छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारियो को 12% कम मात्र 22% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है वो भी महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर में पूरे प्रदेश के 97% कर्मचारियो के तीन दिवसीय आंदोलन के बाद महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,विद्या जुर्री,तरमुनि तिग्गा,ज्योति सक्सेना ने कहा कि महंगाई भत्ता कम तो दे रहे है साथ ही साथ गृहभाड़ा भत्ता भी सातवे वेतनमान के अनुसार नही देकर आज भी छठवें वेतनमान के अनुसार प्रदान कर रहे है जो कर्मचारियो के हित मे कुठाराघात है,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,प्रकाश चंद कांगे,चंद्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,अमित नामदेव,राजेश शुक्ला,देवकांत सिन्हा,ब्रिज नारायण मिश्रा ने राज्य सरकार से पुनः अपील किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारियो को केंद्र के समान महंगाई भत्ता व गृहभाड़ा भत्ता प्रदान किया जाए जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कार्यरत अखिल भारतीय कर्मचारियो व बिजली कर्मचारियो को केंद्र के समान महंगाई व गृहभाड़ा भत्ता दिया जा रहा है उसी के समान राज्य कर्मचारियो को महंगाई व गृहभाड़ा भत्ता जल्दी देने का निर्णय राज्य सरकार को लेना चाहिए नही तो छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारी तीन दिवसीय आंदोलन के बाद पुनः आने वाले दिनों एकजुट होकर अपने-अपने कार्यालय को बन्दकर सड़क पर उतरकर अपने अधिकार व हक के लिए आंदोलन करने बाध्य होंगे
Sunday, May 29, 2022
Sunday, May 15, 2022
नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने किया खेद व्यक्त,प्रदेश के एकमात्र शिक्षक संघ नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने किया था कौशिक के बयान का खुलकर विरोध
रायपुर- नेता प्रतिपक्ष व पूर्व भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के शिक्षको को शराबी कहकर संबोधित किया था जिसका विरोध प्रदेश के एकमात्र शिक्षक संगठन नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने विरोध किया था प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर *2017 में हमारे आंदोलन के समय शौचालय को बंद करवा दिया था,दूध पीते बच्चो के माताओं को जेल में डालने वाले लोगो से और क्या उम्मीद कर सकते है महत्वपूर्ण पदों में बैठे लोगों को ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान से बचना चाहिए कुछ शिक्षको के कारण सभी शिक्षको को शराबी कहने वाले नेता प्रतिपक्ष के बयान का नवीन शिक्षक संघ छ. ग.निंदा करते हुए माफी मांगने का मांग करता है ऐसे बयान से कर्तव्यनिष्ठ शिक्षको का मनोबल गिरता है*
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के विरोध के बाद कई शिक्षको ने भी नेता प्रतिपक्ष के बयान का विरोध करते हुए माफी मांगने की मांग किया जिस पर आज नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक जी ने शिक्षको के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए शिक्षको के ऊपर दिए अपने बयान को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत करने की बात कहते हुए खेद व्यक्त किया है।
नेता प्रतिपक्ष के शिक्षको के प्रति दिए बयान पर खेद व्यक्त करने पर नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए,प्रदेश के शिक्षक पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ होकर शासन द्वारा दिये गए हर दायित्व को समय पर सफलता पूरक पूर्ण करने में अपना योगदान देते आ रहे है कोरोना काल के भीषण संक्रमण के दौर में भी प्रदेश के शिक्षक अपने जान व सेहत के परवाह किये बिना प्रदेश के जनता की सेवा लगातार करते रहे जिसका परिणाम रहा कि आज कोरोना का संक्रमण लगभग पूरी तरह समाप्त हो गया है।
Wednesday, May 11, 2022
शिक्षा में गुणवत्ता लाने प्राथमिक में प्रति कक्षा,माध्यमिक से प्रति विषय एक शिक्षक रहना जरूरी -विकास सिंह राजपूत
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली शिक्षा व्यवस्था संचालन हेतु जारी सेटअप में कही न कही खामी नजर आ रहा जिसमे प्रमुख खामी है शिक्षको की पद सरंचना प्रत्येक स्कूल में विद्यार्थियों के संख्या के अनुसार निर्धारित किया गया है,स्कूलो में विद्यार्थियों के संख्या के अनुसार शिक्षको की संख्या निर्धारित करने से प्राथमिक विद्यालय में सभी कक्षा के लिए शिक्षको की कमी बना रहेगा ठीक उसी प्रकार माध्यमिक से लेकर हायर सेकेंडरी विद्यालय में भी प्रत्येक विषय व संकाय के अनुसार शिक्षक नही होने से विद्यार्थियों के पढ़ाई में बुरा असर पड़ना स्वाभाविक है इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शासन छ. ग. को अपने जारी सेटअप पर पुनर्विचार कर प्राथमिक शाला के लिए प्रधान पाठक सहित प्रत्येक कक्षा हेतु एक शिक्षक व माध्यमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलो में प्रति विषय एक शिक्षक होने से विद्यार्थियों को अपने संकाय अनुसार प्रति विषय विशेषज्ञ शिक्षक होने से पढाई में व्यापक लाभ मिल सकता है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि नित नये-नये प्रयोग से शिक्षा में सुधार नही हो रहा है इसलिए नवीन शिक्षक संघ के इस सुझाव पर एक बार प्रयोग करके स्कूल शिक्षा विभाग को देखना चाहिए प्रति कक्षा व विषय शिक्षक होने से स्कूलो में पढ़ाई व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा साथ ही साथ स्कूली विद्यार्थियों को भी शिक्षा ग्रहण करने में लाभ होगा विद्यार्थी हित में जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग को सुझाव प्रेषित किया जाएगा।
Tuesday, May 10, 2022
वादा करके भूल गए भूलन कांदा-भूलन कांदा महंगाई भत्ता समय पर देने के वादा को भूलने पर नवीन शिक्षक संघ छ. ग. का महंगाई भत्ते को केंद्र के समान देने की मांग
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा केंद्रीय कर्मचारियो के हित मे निर्णय लेकर इस भीषण महंगाई से निजात दिलाने कोरोना संक्रमण घटने व आर्थिक स्थिति पटरी पर आने से लगातार समय-समय पर महंगाई भत्ता दिया जारी किया जा रहा है वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियो को 34% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है साथ ही भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश,उत्तरांचल,गोवा,मणिपुर,बिहार,हरियाणा जैसे राज्य में भी 31% महंगाई भत्ता अपने राज्य कर्मचारियो को दिया जा रहा है वही पर छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव के समय राज्य कर्मचारियो से समय पर महंगाई भत्ता देने की वादा करके सत्ता में आये सत्ताधारी दल के पूर्व अध्यक्ष व छ. ग.राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी अपना वादा भूलकर राज्य कर्मचारियो के लिए महंगाई भत्ता ऊंट के मुंह मे जीरा समान जारी कर रहे कोरोना संक्रमण काल के भीषण दौर में अपने जान व सेहत का परवाह किये बिना लगातार जनता की सेवा करने वाले राज्य कर्मचारियो को मात्र 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है और अभी कुछ दिन पूर्व राज्य शासन द्वारा लंबित 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता के स्थान पर बिना एरियर्स के सिर्फ 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता मई से देने का आदेश जारी किया है जिससे प्रदेश के कर्मचारियो में खुशी के स्थान पर भारी आक्रोश है, नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने वादा करके वादा भूलने वाली सत्ताधारी दल व राज्य के मुखिया द्वारा केंद्र के समान महंगाई भत्ता नही देने के कारण प्रसिद्ध गायक कलाकार श्रीमान कैलाश खेर की द्वारा गाये गाना को सुनकर अपना आक्रोश व केंद्र के समान महंगाई भत्ता की मांग को लेकर आने वाले समय मे होने वाले संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील किया है।
Sunday, May 8, 2022
महंगाई भत्ता काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय ट्वीट कर केंद्र सरकार पर कसा था तंज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने अब पूछा नवीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने छ. ग. के राज्य कर्मचारियो के लिए छ. ग.सरकार का निर्णय क्या है
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार, ज्योति सक्सेना,मनोज चंद्रा व गंगा शरण पासी ने प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के बयान को जारी करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद जब केंद्र सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियो को महंगाई भत्ता जारी नही कर रहे थे तब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि कोरोना से जूझ कर जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियो ,पेंशन भोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय है लेकिन कुछ दिनों बाद भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कोरोना के वजह से मंद पड़ी आर्थिक गतिविधि में तेजी आने के बाद लगातार केंद्रीय कर्मचारियो को समय-समय मे महंगाई भत्ते का किश्त जारी करते आ रहे है साथ ही भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश,हरियाणा,उत्तराखंड,गोवा,बिहार सहित अन्य राज्यो ने अपने राज्य कर्मचारियो को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने का निर्णय कर चुके है आज केंद्रीय कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है वही छ. ग.के राज्य कर्मचारियो को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता में वृद्धि कर एक मई से बिना एरियर्स राशि के देने का निर्णय छ. ग. सरकार ने लिया है इस निर्णय से प्रदेश के लगभग चार लाख कर्मचारियो के मन मे खुशी के स्थान पर भारी आक्रोश बढ़ गया और कुछ चरण वंदन करने वाले कर्मचारी नेताओ के छोड़ बाकी सभी संघर्षशील कर्मचारी नेताओ ने सरकार के पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने पर अपना आक्रोश जताया।
नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाश चंद कांगे,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,चन्द्र शेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,सतीस टण्डन,राजेश शुक्ला,अमित नामदेव व ब्रिज नारायण मिश्रा ने छ. ग. सरकार से पूछा है कि कोरोना संक्रमण के खतरनाक दौर में अपने जान व सेहत की परवाह नही कर राज्य के जनता का लगातार सेवा करने वाले शिक्षको सहित लगभग सात लाख कर्मचारियो व पेंशन भोगियों को केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान नही कर मात्र 17 प्रतिशत व मई से 5 प्रतिशत बिना एरियर्स के महंगाई भत्ता जारी कर 22 प्रतिशत देने का निर्णय क्या असंवेदनशील व अमानवीय निर्णय नही है। संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छनुलाल साहू,अमीन बंजारे,विद्या जुर्री,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,तारा मुनि तिग्गा,विजय कुमार डहरिया,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा व अनुभव तिवारी ने राज्य सरकार के द्वारा बिना एरियर्स के मात्र 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने पर आक्रोश जताया और इस निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सभी ने एक स्वर में ऊंट के मुंह मे जीरा समान बताया।
नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी के ट्वीट को ट्वीट कर लगातार ट्विटर के माध्यम से केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग किया जा रहा है।
Sunday, May 1, 2022
पांच प्रतिशत डीए कर्मचारियो के साथ नाइंसाफी देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारी
महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि विगत आठ महीने से राज्य के कर्मचारी एवं पेंशनर केंद्रीय कर्मचारियों के सामान महँगाई भत्ता की उम्मीद लगा कर बैठे कर्मचारियो को मुख्यमंत्री द्वारा पांच प्रतिशत महँगाई भत्ता दिया जाना कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी है महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा द्वारा लगातार 11 से 13 अप्रैल तक 43 डिग्री भीषण गर्मी में लंबित 17% महंगाई भत्ता की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया आज के माननीय मुख्यमंत्री जी के एलान से प्रदेश के सरकारी कर्मचारी भारी निराश हो गए है और भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए महँगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के कर्मचारी नेता अनिल शुक्ला, ओ पी शर्मा,रोहित तिवारी, कमलेश सिंह राजपूत, संजय तिवारी, करन सिंह अटेरिया, जितेंद्र सिंह, विकास सिंह राजपूत, संजय शर्मा, दीपक देवांगन, डॉ गोकुल सरकार,जाकेश साहू,शिव सारथी,उमा जाटव ने जारी बयान में कहा है कि महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा की अप्रैल माह तीन दिवसीय प्रदेश व्यापी सफ़ल हड़ताल के बाद भी प्रदेश कर्मचारियों की जनभावना को दर किनार कर सत्रह प्रतिशत की जगह पांच प्रतिशत डीए देने के निर्णय का विरोध किया है संघर्स मोर्चा केंद्र के बराबर डीए के लिये अपना संघर्ष जारी रखेगा तथा आगामी जून माह में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने हेतु हजारों कर्मचारियों का जत्था जाएगा मुख्यमंत्री ने महंगाई की मार झेल रहे कर्मचारियो को अब मई दिवस में नही बल्कि सभी दिन मे बोरे बासी खाने के लिये मजबूर कर दिया है।गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,चन्द्र शेखर रात्रे,राजेश शुक्ला, सतीस टण्डन,ब्रिज नारायण मिश्रा,गंगा शरण पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर,गीता चन्द्राकर,ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव ने राज्य सरकार के 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के निर्णय को ऊंट के मुंह मे जीरा बताते हुए कहा है कि इस निर्णय से प्रदेश के कर्मचारी खुश होने के स्थान पर निराश ज्यादा है।संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,विद्या जुर्री,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,सावंत यादव,लीलेश्वर हवे,टुमन भुवार्य, विजय कुमार डहरिया,तारा मुनि तिग्गा,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,अनुभव तिवारी ने मुख्यमंत्री की घोषणा को अपर्याप्त बताते हुए कहा है कि जल्दी राज्य सरकार अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार कर 5% के स्थान पर लंबित समस्त 17% महंगाई भत्ता प्रदान करने का निर्णय ले नही तो पूरे प्रदेश के हजारों कर्मचारी देश की राजधानी दिल्ली में महंगाई भत्ते की मांग को लेकर जंगी प्रदर्शन करने को तैयार है।





