Wednesday, September 25, 2024
Sunday, September 22, 2024
दुर्घटना व बीमारी से पीड़ित प्रदेश के हजारों कर्मचारी परेशान केसलेस इलाज की रखा नवीन शिक्षक संघ ने मांग
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यन्त कुम्भकार,ज्योति सक्सेना व मीडिया प्रभारी मनोज चंद्रा ने जानकारी दिया है की नवीन शिक्षक संघ द्वारा पुरी गंभीरता से प्रदेश मे कार्यरत शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के साथ साथ आश्रित परिजनों का इलाज छ. ग. शासन से मान्यता प्राप्त सरकारी व निजी अस्पतालो मे केसलेस इलाज के लिए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे छ.ग.शासन को ज्ञापन सौपकर मांग किया जा रहा है महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव,गंगा शरण पासी, बलविंदर कौर,नंदनी देशमुख,गीता चंद्राकर,रूपा साहू ने कहा है की जब शिक्षक,कर्मचारी व आश्रित परिजन किसी दुर्घटना मे घायल या गंभीर बीमारी से ग्रस्त होते है तो अच्छे इलाज के लिए सरकारी कर्मचारी निजी अस्पतालो मे जब इलाज कराने जाते है तो केसलेस इलाज लागू नही होने के कारण लाखो रुपया के इंतजाम करते करते घर मे रखे जेवर व जमीन को बेचने की नौबत आ जाती है जिससे पीड़ित सरकारी कर्मचारी की आर्थिक स्थिति पुरी तरह से चरमरा जाती है।
वही आगे प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व,संजय साहू,प्रकाश चंद कांगे,,ब्रिज नारायण मिश्रा,राजेश शुक्ला,,नरेश गुप्ता ने बताया की केसलेस इलाज के अभाव मे इलाज पूर्ण होने के बाद चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि भुगतान के लिए सरकारी कर्मचारियों को बार-बार विकासखंड/जिला शिक्षाधिकारी व जिला चिकित्सालय का चक्कर काटना पड़ता है उसके बाद कहीं जाकर मुश्किल से चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान संभव हो पाता है ।
जिला पदाधिकारी संजीव मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू,छन्नुलाल साहू,अमीन बंजारे,वेदराम साहू,अभिषेक महावे,शिवकुमार आडिल, हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,देवनाथ पटेल,नरेश चौहान, संतोष द्विवेदी,चंद्रशेखर रात्रे,अमित नामदेव, सतिस टंडन,रोशन मन्सुरे, अमित मैसी ने कहा की दुर्घटना व गंभीर बीमारी से पीड़ित सरकारी कर्मचारी केसलेस इलाज के आभाव मे भारी आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करता है जिसकी कल्पना करने से ही सामान्य कर्मचारियों की रूह कांप जाती है।
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के लाखो सरकारी कर्मचारी व आश्रित परिजन के परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार से अपील करते हुए मांग किया है की जल्दी ही केसलेस इलाज के लिए दिशा-निर्देश् जारी किया जाय जिससे प्रदेश के सरकारी कर्मचारी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।
Monday, September 16, 2024
शिक्षकों के गैर शिक्षकीय कार्य से* *मुक्त रखने की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
राजनांदगांव । जिला राजनांदगांव के शिक्षकों ने नवीन शिक्षक संघ के अगुवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव द्वारा राजनांदगांव विधानसभा के अंतर्गत मतदान केन्द्रों में ओ.बी.सी. सर्वे एवं अन्य गैर शिक्षकीय कार्यों से शिक्षकों को मुक्त रखने की मांग को लेकर अपर कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय के हाथों ज्ञापन सौंपा। नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष छन्नू लाल साहू एवं सचिव अजय कड़व ने बताया कि कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजनांदगांव से जारी आदेश में राजनांदगांव विकासखण्ड से लगभग डेढ़ सौ से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी ओ.बी.सी. सर्वे में लगायी गई है। इसी तरह अन्य विकासखण्डों में भी प्राथमिक एवं मिडिल शालाओं के शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य में झोक दिया गया है। इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों की गैर शिक्षकीय कार्य में ड्यूटी लगने से प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों की व्यवस्था और पढऩे वाले विद्यार्थियों पर भी दिख रहा है। कई प्रधान पाठकों की भी ड्यूटी ओ.बी.सी. सर्वे में लगाया गया है। प्राथमिक शालाओं एवं मिडिल शालाओं में पहले से ही शिक्षकों की कमी हुई है। जाहिर है जुलाई, अगस्त एवं सितंबर का माह अध्ययन - अध्यापन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है। नवीन शिक्षक संघ के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख मांग प्राथमिक एवं मिडिल शालाओं के शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त रखने एवं पूर्व में किये गये आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण के दिनों को अर्जित अवकाश में जोडऩे की मांग किया गया है। विदित हो कि पूर्ववर्ती सरकार के शासन काल में गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों से आर्थिक सर्वेक्षण के रूप में सवे कार्य कराया गया था। गर्मी की छुट्टी के दिनों में किये गये कार्य दिवसों की संख्या को अर्जित अवकाश में नियमानुसार बदलने की मांग संघ की ओर से किया गया है। नवीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने कहा है कि शासन प्रशासन इसी तरह प्राथमिक एवं मिडिल शालाओं की ड्यूटी गैर शिक्षकीय कार्य में लगाते रहें तो शासकीय शालाओं में पढऩे वाले विद्यार्थियों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रभावित होगी। वैसे ही शिक्षा विभाग को एन.जी.ओ. का प्रयोगशाला बना दिया गया है। कई प्रकार की अन्य गतिविधियां स्कूलों में इन अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कराने से कोर्स वैसे भी पूरा नही हो पा रहा है। संघ ने कहा है कि यदि शासन प्रशासन शिक्षकों की मांग का निराकरण नही करता है तो जन प्रतिनिधियोंं के बीच जाकर इन समस्याओं के बारें में अवगत कराया जायेगा।
नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने इस संबंध मे कहा है की शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखने के लिए कई बार उच्चाधिकारियो को मांग पत्र दे चुके है उसके बाद भी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो मे झोंक दिया जाता जिसका सीधा नुकसान सरकारी स्कूलों के ग्रामीण क्षेत्र के छोटे छोटे विद्यार्थियों का होता है इसलिए शासन प्रसाशन को चाहिए की छोटे छोटे विद्यार्थियों की हित मे शिक्षकों का गैर शैेक्षणिक कार्यो मे संलग्न न किया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में सर्व श्री छन्नूलाल साहू, अजय कड़व, जितेन्द्र हिरवानी, प्रफुल्ल झा, जितेन्द्र देवांगन, महेश ठाकरे, अर्जुन सेन, प्रमोद साहू, कन्हैया लाल कुंजाम, गुरूदत्त सिन्हा के साथ अन्य शिक्षकगण शामिल थे।
Thursday, September 12, 2024
मोदी गारंटी के अंतर्गत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति व पूर्व सेवा अवधि की गणना की मांग को लेकर छ. ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने किया मुलाक़ात दुर्ग सांसद से
दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने जानकारी दिया है की छ. ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संचालक विकास सिंह राजपूत,संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा के नेतृत्व मे लगातार शिक्षकों के समस्याओ के समाधान के लिए पूरे एकजुटता के साथ संघर्ष किया जा रहा है जिससे प्रदेश के शिक्षक संवर्ग का विश्वास लगातार छ. ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रति बढ़ता ही जा रहा है प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत व संजय शर्मा की सहमति से प्रदेश संचालक वीरेंद्र दुबे व मनीष मिश्रा के नेतृत्व मे छ ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणा- पत्र के अध्यक्ष व वर्तमान दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय विजय बघेल जी से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपकर चर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव के समय भाजपा के संकल्प पत्र मोदी गारंटी मे सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने,प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को कर्मोन्नति प्रदान करने ,केंद्र के समान राज्य कर्मचारियो को एरियर्स सहित देय तिथि से महंगाई भत्ता प्रदान करने साथ ही शिक्षक एलबी संवर्ग के पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन व पेंशन की निर्धारण कर संविलियन पश्चात रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने की मांग को प्रमुखता से रखा प्रतिनिधिमंडल मे शामिल दुर्ग जिला संचालक चंद्रशेखर तिवारी,शत्रुहन साहू,संजीव मानिकपुरी ने कहा है की मोदी गारंटी मे सत्ता धारी दल द्वारा किये कर्मचारियों से वादों को सरकार को जल्दी पुरा किया जाना चाहिए और हमारे दुर्ग के लोकप्रिय सांसद व भाजपा घोषणा पत्र के अध्यक्ष को शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित मे निर्णय लेने हेतु शासन स्तर पर गंभीरता से पहल करना चाहिए जिससे प्रदेश के लाखो शासकीय कर्मचारी अपने आप को आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करे मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश संचालक मनीष मिश्रा,वीरेंद्र दुबे, गिरीश साहू,चंद्रशेखर तिवारी,शत्रुहन साहू,संजीव मानिकपुरी,बसंत कौसिक,मिलन साहू,मनीष साहू,किशन साहू आदि उपस्थित थे।
Monday, September 9, 2024
बेमेतरा जिला मे पूरक सूची का जल्दी प्रकाशन कर रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक के पदो पर सहायक शिक्षकों को पदोन्नति दिया जाय
बेमेतरा- नवीन शिक्षक संघ जिला बेमेतरा के जिलाध्यक्ष अमीन बंजारे ने कहा है की जिला शिक्षा कार्यालय बेमेतरा के द्वारा जिले मे रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक शालाओं के 107 स्कूलो की सूची जारी किया गया था जिसमे मात्र 89 शालाओं मे पदोन्नति हेतु काउंसलिंग के पश्चात पदोन्नत सहायक शिक्षकों का प्रधान पाठक प्राथमिक के पद पर पदस्थापना आदेश जारी किया गया वही 18 शालाओं मे रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक के पद आज भी लंबित है नवीन शिक्षक संघ ब्लॉक साजा के अध्यक्ष सुनील राजपूत व ब्लॉक अध्यक्ष बेरला गीता चंद्राकर ने आगे कहा की पदोन्नति पदस्थापना के बाद 18 शालाओं के रिक्त पद के साथ-साथ अनुपस्थित/ असहमति व कार्यभार ग्रहण नही करने के कारण लगभग 25 शालाओं मे आज भी रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक के पद है नवीन शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने जिला कलेक्टर,जिला शिक्षाधिकारी से रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक के पदो की पूर्ति के लिए जल्दी ही पूरक सूची का प्रकाशन कर पात्र सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक प्राथमिक के पद पर काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति देना चाहिए जिससे वर्षो से पदोन्नति की राह देख रहे सहायक शिक्षकों को पदोन्नति व नए वेतनमान मे जाने का लाभ मिल सके नवीन शिक्षक संघ जिला बेमेतरा के पदाधिकारी उमा जाटव,अमीन बंजारे व सुनील राजपूत गीता चंद्राकर ने कहा है की जल्दी उच्च अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक के पदो पर जल्दी ही पदोन्नति प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा जायेगा
Subscribe to:
Comments (Atom)




