भ्रम फैलाना बंद करे विभाग अधिकांश प्राथमिक शाला मे दो से अधिक कमरा पांच कक्षा के 60 बच्चो को कैसे पढ़ाएंगे दो शिक्षक
रायपुर - विभाग द्वारा फैलाया जा रहा है भ्रम ------------
नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश सचिव गिरीश साहू,चंद्रशेखर रात्रे,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व, प्रकाश चंद कांगे ने कहा है की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से प्रदेश के जनता के सामने प्राथमिक स्कूलो मे मात्र दो कमरा है करके भ्रम फैलाया जा रहा है जिससे विसंगति पूर्ण किये जा रहे युक्तियुक्तकरण का विरोध शिक्षकों के साथ -साथ आम जनता भी न कर दे।
अधिकांश स्कूलो मे पर्याप्त कमरा उपलब्ध है ---------
ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चंद्रा, दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी, संजय साहू ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शाला मे दो कमरा के दावे पर कहा है की विभाग के अधिकारियो द्वारा गलत जानकारी परोसा जा रहा उनके दावे के उलट पुरे प्रदेश के अधिकांश प्राथमिक शाला मे दो से अधिक कमरा है जिसमे पांच कक्षा संचालित है अधिकांश स्कूलो मे पर्याप्त कमरा उपलब्ध है।
पांच कक्षा पांच विषय पांच शिक्षक होना चाहिए --------
नरेश गुप्ता, शंकर लाल भार्गव, राजेश शुक्ला, अमित नामदेव, देवकांत सिन्हा ने सरकार से गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा व प्रदेश के विद्यार्थियों के हित मे पांच कक्षा पांच के लिए प्रधान पाठक सहित पांच शिक्षक रखने की मांग किया है जिससे सरकार के मंशा अनुरूप शिक्षा मे गुणवता अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
पांच कक्षा पांच शिक्षक जितने विषय उतने शिक्षक ---------
संजीव मानिकपुरी, सतीश टंडन, वेदप्रकाश साहू, छन्नुलाल साहू, वेद कुमार साहू, रमन लाल शर्मा, हरीकांत अग्निहोत्री, सुनील राजपूत,संतोष द्विवेदी, देवनाथ पटेल, चंद्रिका पाण्डेय ने स्पष्ट कहा है की मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान को सफल बनाना है तो प्राथमिक शाला मे पांच कक्षा पांच शिक्षक उसी प्रकार माध्यमिक शाला, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलो मे जितने विषय उतने शिक्षक अनिवार्य करना चाहिए जिससे प्रदेश के लाखो विद्यार्थी को अच्छे व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके।
28 मई को मंत्रालय घेराव -------
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारियों ने बताया हाई की प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे लगातार विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया का विरोध किया जा रहा है प्रदेश के 23 शिक्षक संगठन एकजुट होकर शिक्षक साझा मंच के माध्यम से पूरी एकजुटता के साथ विभाग द्वारा किये जा रहे विसंगति युक्त युक्तियुक्तकरण का विरोध किया जा रहा है सभी 23 शिक्षक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष ने साझा बयान जारी कर शासन को चर्चा के माध्यम से समस्या के समाधान होने तक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को स्थगित करने की अपील किया है 27 मई तक समाधान नही होने पर प्रदेश के लाखो शिक्षकों का जन सैलाब मंत्रालय घेराव के लिए 28 मई को रायपुर के सड़को पर नजर आएंगे एकजुट 23 शिक्षक संगठनों के साझा मंच ने 28 तारीख को मंत्रालय घेराव का एलान किया जिसका नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने पुरे मनोयोग से साथ मे रहकर मंत्रालय घेराव को सफल बनाने की बात कहते हुए प्रदेश के सभी शिक्षकों को 28 मई को रायपुर पहुंच कर मंत्रालय घेराव को सफल बनाने की अपील किया है।
No comments:
Post a Comment