Monday, May 5, 2025

केसलेस इलाज, विषयवार पदोन्नति व पूर्व की भांति व्याख्याता/ प्राचार्य पदोन्नति मे डीएड /बीएड को प्राथमिकता देने की मांग



रायपुर -स्कूल शिक्षा सचिव छ. ग. शासन से नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री जी के अध्यक्षता विभागीय समीक्षा बैठक मे दिए निर्देश के अनुरूप प्रदेश मे भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2019 के अनुसार विषयवार पदोन्नति हेतु दिशा निर्देश जारी कर शिक्षक से व्याख्याता एवं व्याख्याता से प्राचार्य पदोन्नति करने,  सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर को विषयवार पदोन्नति हेतु निर्देश जारी करने एवं केसलेस इलाज के आभाव मे शिक्षक संवर्ग को अपने जमा पूंजी न बेचने व किसी से उधारी न मांगने पड़े इसलिए शिक्षक संवर्ग के हित मे शासन से मान्यता प्राप्त निजी व शासकीय अस्पतालो से अनुबंध कर केसलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर स्कूल शिक्षा सचिव छ. ग. शासन ने विषयवार पदोन्नति के लिए जल्दी ही विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी करने की बात कही वही शिक्षक से व्याख्याता, व्याख्याता से प्राचार्य पदोन्नति मे न्यायालय के निर्णय के आने के बाद डीएड /बीएड प्रकरण पर विचार किया जायेगा केसलेस इलाज के संबंध मे नवीन शिक्षक संघ के मांग/सुझाव को विभाग के माध्यम से आगामी विभागीय समीक्षा बैठक मे रखा जायेगा प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव, प्रदेश सचिव गिरीश साहू व प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर रात्रे ने कहा की शिक्षक संवर्ग के लिए केसलेस इलाज बहुत ही आवश्यक है केसलेस इलाज के आभाव मे पीड़ित शिक्षकों भारी आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए विभाग को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल से अनुबंध कर केसलेस इलाज की सुविधा प्रदान किया जाना चाहिए वहीं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं विद्यार्थी हित मे विषयवार पदोन्नति आवश्यक है नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के सभी पदाधिकारियों ने विश्वास जताया है की जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ के मांग पर विभाग द्वारा विचार कर निर्णय लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment