नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.का प्रतिनिधि मण्डल संभाग आयुक्त दुर्ग संभाग,सीईओ जिला पंचायत दुर्ग व डीईओ दुर्ग से मुलाकात कर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग.शासन द्वारा जारी शिक्षक पंचायत संवर्ग(शिक्षक एलबी.संवर्ग) का रिवाइज्ड एल.पी.सी.जारी करने हेतु निर्देश जारी किया है जिस पर जिला स्तर पर कोई कार्यवाही प्रारम्भ नही होने की जानकारी देते हुए सम्भाग आयुक्त दुर्ग सम्भाग को जानकारी देते हुए समस्त जिला पंचायत व जिला शिक्षाधिकारी को निर्देशित करने का निवेदन किया,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने संभाग आयुक्त दुर्ग संभाग को जानकारी देते हुए बताया की शिक्षक पंचायत संवर्ग जो अब संविलियन के बाद शिक्षक एलबी.संवर्ग के पद पर कार्यरत है को सात वर्ष पूर्ण होने पर समयमान वेतनमान प्रदान किया गया और आठ वर्ष पूर्ण होने पर 2013 मे शिक्षको के समतुल्य वेतनमान देने हेतु पंचायत व नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया लेकिन शिक्षको के समतुल्य वेतनमान वेतन की गणना विसंगति पूर्वक कर छठवाँ वेतनमान के अनुसूची एक के स्थान पर नये कर्मचारियो की तरह अनुसूची दो के आधार पर वेतन का निर्धारण किया गया जबकि समयमान वेतनमान के आधार पर व्याख्याता पंचायत को 7000,शिक्षक पंचायत को 6000 व सहायक शिक्षक पंचायत को 5000 वेतनमान देने हेतु पंचायत व नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा वेतन का निर्धारण किया गया था,समयमान वेतनमान के आधार पर व्याख्याता पंचायत को 9300+4800,शिक्षक पंचायत को 9300+4300 व सहा. शिक्षक पंचायत को 9300+4200 आठ वर्ष पश्चात वेतन का निर्धारण कर वेतन भुगतान करना था लेकिन पंचायत व नगरीय प्रशासन द्वारा विसंगति पूर्वक वेतन निर्धारण कर शिक्षक पंचायत संवर्ग को भुगतान किया जा रहा है जिसका खामियाजा वर्तमान मे शिक्षक एलबी.संवर्ग को संविलियन के बाद भी भुगतना पड़ रहा है,नवीन शिक्षाकर्मी संघ ने संभाग आयुक्त दुर्ग संभाग,सीईओ जिला पंचायत दुर्ग व डीईओ दुर्ग से आग्रह करते हुए प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छ.शासन के पत्र के अनुसार पंचायत व नगरीय प्रशासन विभाग को समयमान वेतनमान के आधार पर 2013 से वेतन का निर्धारण कर एरियर्स राशि सहित स्कूल शिक्षा विभाग को रिवाइज्ड एल.पी.सी. जारी करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया जाये ततपश्चात स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक एलबी.संवर्ग को सातवां वेतनमान मे वेतन का निर्धारण कर शिक्षक एलबी.संवर्ग को वेतन का भुगतान करने की मांग किया है इस सम्बद्ध मे संभाग आयुक्त दुर्ग संभाग ने सभी संबंधित अधिकारियो को जल्द ही कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने की बात कही है,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा की स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन हुए शिक्षक एलबी.संवर्ग को समयमान वेतनमान के आधार पर आठ वर्ष के बाद वेतन का निर्धारण कर रिवाइज्ड एल.पी.सी.जारी कर शिक्षा विभाग को जल्दी जारी करना चाहिए फिर शिक्षा विभाग द्वारा रिवाइज्ड एल.पी.सी.के आधार पर सातवां वेतनमान शिक्षक एलबी.संवर्ग को वेतन भुगतान करना चाहिए।प्रतिनिधि मण्डल मे विकास सिंह राजपूत,महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,सचिव गिरिश साहू,संगठन मंत्री अभिनय शर्मा,दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,विष्णु शंकर साहू,विजय श्रीवास्तव,शामिल थे।


No comments:
Post a Comment