रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत, महिला अध्यक्ष उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा,प्रकाशचन्द कांगे,ब्रिज नारायण मिश्रा,अजय कड़व,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,चन्द्र शेखर रात्रे,संजय साहू,राजेश शुक्ला,महेंद्र देवांगन,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर, विद्या जुर्री,संगीता बैस,निर्मला पांडेय,मंदाकनी वर्मा सहित समस्त प्रदेश,जिला व ब्लॉक पदाधिकारियो ने प्रदेश के समस्त शिक्षक एल.बी.संवर्ग को 1 जुलाई 2018 से शासकीय शिक्षक के पद पर संविलियन होने पर व 1 जुलाई 2019 को संविलियन होने वाले शिक्षक पंचयात संवर्ग को बहुत-बहुत बधाई दिया है साथ ही साथ शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन हुए दिन 1 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री माननीय डॉ. रमन सिंह के ऐतिहासिक निर्णय के लिए सादर साधुवाद ज्ञापित करते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी निवेदन करते हुए कहा की चुनाव पूर्व जन घोषणा पत्र के अनुरूप व प्रदेश मे शिक्षक भर्ती के पहले समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन,समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान के लिए रिवाइज्ड एल.पी.सी. जारी करने व 3500 दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के लिए जल्दी शासन स्तर पर निर्देश जारी किया जाय जिससे प्रदेश मे कार्यरत समस्त शिक्षक पंचायत/एल.बी.संवर्ग के साथ न्याय हो सके।
No comments:
Post a Comment