Sunday, June 23, 2019

आज से खुलेंगे स्कूल शिक्षक व छात्र अब साथ मे देंगे उपस्थिति,सभी शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन व समयमान वेतन के आधार पर वेतन भुगतान के लिए आदेश जारी करे राज्य सरकार कहा विकास सिंह राजपूत ने

रायपुर-नया शिक्षा सत्र 2019-20 वैसे तो 18 जून को ही प्रारम्भ हो गया था लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश की तरह विद्यार्थीयो को स्कूल से 23 जून तक अवकाश प्रदान कर सिर्फ शिक्षको को स्कूल मे उपस्थिति देने का अजीब से आदेश जारी किया था जिसे छत्तीसगढ़ के मेहनत कस व ईमानदारी पूर्वक कार्य करने वाले समस्त शिक्षको ने पूरी जिम्मेदारी से बगैर बच्चो को स्कूलो मे अपनी उपस्थिति प्रदान की,आज 24 जून से शिक्षको व बच्चो की उपस्थिति होने से सही मायने मे अब शिक्षा सत्र 2019-20 का प्रारम्भ हो रहा है,शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के साथ-साथ शिक्षको का प्रशिक्षण का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है,उड़ीसा राज्य उत्कर्ष कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो के दक्षता मे भारी सफलता के बाद अब छत्तीसगढ़ के बच्चो मे दक्षता को निखारने के लिए निखार कार्यक्रम के माध्यम से दुर्ग सहित 10 जिलो मे कक्षा 8 वीं व 9वीं के के शिक्षको को हिन्दी,अंग्रेजी,गणित व विज्ञान विषय का प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर दिया जा रहा है,निखार कार्यक्रम की सफलता शिक्षको के सहयोग से ही हो सकता है,राज्य सरकार को विश्वास है की निखार कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो को शिक्षा प्रदान करने से छत्तीसगढ़ राज्य के बच्चो की सीखने व समझने की क्षमता मे विकास होगा।
नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने नये शिक्षा सत्र 2019-20 के प्रारम्भ होने पर प्रदेश के शिक्षको व विद्यार्थीयो का अभिनंदन व स्वागत करते हुए विगत परीक्षा मे अच्छे परिणाम लाने के लिए समस्त शिक्षको को बधाई देते हुए इस शिक्षा सत्र मे भी पहले से बेहतर परिणाम देने की उम्मीद जताई है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की जब शिक्षक लगतार मेहनत कर बच्चो के सीखने व समझने के क्षमता मे विकास कर लगतार परीक्षा परिणाम मे व्यापक सुधार कर रहे तो राज्य सरकार  को भी चाहिए की शिक्षक पंचायत संवर्ग मे कार्य कर रहे समस्त शिक्षको का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन,समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान मे वेतन की फिक्सेशन के बाद संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान व अनुकम्पा नियुक्ति की इन्जार कर रहे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने के लिए जल्दी ही आदेश जारी करना चाहिए जिससे प्रदेश के शिक्षक भी पूरी ऊर्जा व उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षा के स्तर को ऊंचाई तक ले जा सके।

No comments:

Post a Comment