Saturday, June 29, 2019

शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओ के समाधान की मांग को लेकर मिले संघ प्रतिनिधिमंडल उच्चाधिकारियों से

बालोद-नवीन शिक्षाकर्मी संघ का जिला प्रतिनिधि मंडल उप प्रांताध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा, प्रान्त महामंत्री श्री संजय साहू एवं जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू के संयुक्त नेतृत्व में कलेक्टर बालोद,जिला पंचायत सी ई ओ बालोद,एवं डी ई ओ बालोद को शिक्षक पंचायत संवर्ग एवं शिक्षक एल बी संवर्ग के मांगो एवं समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा।जिला सचिव प्रवीण पांडेय ने बताया कि कलेक्टर बालोद को अपर कलेक्टर बालोद के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। संघ के मांग से अवगत कराते हुए जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने अपर कलेक्टर  महोदय को बताया कि बिना अनुमति निम्न से उच्च पद एवं समान से समान पद में गए शिक्षक पंचायत संवर्ग की सेवा की गणना माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के तहत उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से किया जावे। जिला पंचायत ने भी सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति से कर दी है तो संविलयन की पात्रता 1 जुलाई 2018 से बनती है।अतः 1 जुलाई 2018 की स्थिति में संविलियन करते हुए वरिष्ठता सूची में शामिल किया जाने का आग्रह किया ।जिला प्रवक्ता महेश यादव ने बताया कि संघ ने निम्न से उच्च पद एवं समान से समान पद के अंतर एरियस राशि का भुगतान शिक्षक संवर्ग को करने का मांग भी किया है। साथ ही साथ शिक्षक पंचायत संवर्ग एवं शिक्षक एल बी संवर्ग की समयमान,पुनरीक्षित वेतनमान, डी ए एरियस की राशि का भुगतान करने का मांग किया है।अध्यापन कार्य मे मोबाइल के उपयोग की छूट देने की मांग करते हुए संघ ने तर्क दिया कि इस वर्ष  दीक्षा एप्प  का प्रत्येक पाठ  में उपयोग करते हुए  बच्चों को  रोचक एवं प्रभावी अध्यापन कराना है।साथ  ही सम्पर्क फाउंडेशन के द्वारा विषय आधारित शिक्षा भी बिना मोबाइल उपयोग के नहीं हो सकती है।अतः मोबाइल का  उपयोग कक्षा में  प्रतिबन्धित कर देने से शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य पाठ्यपुस्तक के अनुसार नहीं हो पायेगा। संघ ने सहायक शिक्षक विज्ञान जो कि हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी में पदस्थ है उनको सहायक शिक्षक एल बी की वरिष्ठता सूची में सम्मलित किया जाने की मांग संघ ने किया है।जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत यादव ने बताया कि शिक्षा शाखा जिला पंचायत के द्वारा एरियस राशि एवं आगामी माह के वेतन के भुगतान के संबंध में  संघ को जानकारी दी गयी है कि वेतन एवं समस्त प्रकार के एरियर के भुगतान के लिए मांग पत्र प्रान्त कार्यालय को प्रेषित किया गया है। भुगतान होने पर राशि का भुगतान किया जावेगा।वेतन एवं एरियस राशि भुगतान के लिए जिला प्रतिनिधिगण प्रांताध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में एवं जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू के साथ सचिव पंचायत, स्कूल शिक्षा एवं संचालको से मिलकर आबंटन की मांग  जिला बालोद एवं सम्पूर्ण प्रदेश के लिए करेगा जिससे लंबित एरियस राशि एवं आगामी माह का वेतन भुगतान हो सके। जिला प्रतिनिधि मंडल में ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष बालोद लोकेश साहू,किशोर डहरे,ओ पी यादव,टी डी ठाकुर,रामेश्वरी देवांगन,कंचना कमड़े ,एच एल साहू,अजय देशमुख, एस के ठाकुर,कीर्ति चन्द्राकर, डी आर जुर्री,विजय साहू,डी के साहू आदि थे।

No comments:

Post a Comment