रायपुर-नवीन शिक्षा सत्र का प्रारम्भ आज 18 जून से प्रारम्भ हो जायेगा परीक्षा के बाद 1मई से 17 जून तक स्कूल मे शिक्षको व विद्यार्थीयो की ग्रीष्मकालीन अवकाश थी हालांकि शिक्षक इस वर्ष परीक्षा परिणाम मे देरी होने की वजह से 10 मई तक स्कूलो मे अपनी उपस्थिति प्रदान किये थे।इस वर्ष भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य शासन ने 18 जून से 23 जून तक छात्रों को स्कूल से आने मे राहत प्रदान किया है लेकिन वही बिना छात्रों के पहिली बार आज से प्रदेश के शिक्षक स्कूलो मे अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे,शासन के इस बेतुका निर्णय का लगातार शिक्षक संगठनों द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है शिक्षक संगठनों का कहना है की जब विद्यार्थी ही स्कूल नही आएंगे तो शिक्षक 6 घण्टे स्कूल मे क्या करेंगे जहां तक पूर्व तैयारी की बात है तो साफ सफाई सहित अन्य कार्य स्कूल खुलने के पूर्व शिक्षको द्वारा करवा दिया जाता है।नवीन शिक्षाकर्मी संघ के दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,बालोद जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू,कोरिया जिलाध्यक्ष हरिकांत अग्निहोत्री,बीजापुर जिलाध्यक्ष नरेश चौहान,सूरजपुर जिलाध्यक्ष देवकांत सिन्हा,मुंगेली जिलाध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा है की राज्य शासन अपने बेतुका निर्णय वापस ले व शिक्षक और छात्रों को 23 जून तक अवकाश प्रदान करे क्योकि इस भीषण गर्मी मे छत्तीसगढ़ के अधिकांश गांवो के भू-जल स्तर बहुत ही नीचे चला गया है जिसके कारण बोर या नल से पानी पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध नही हो पा रहा है साथ ही भीषण गर्मी का मुकाबला शिक्षको को कंडम पड़े पुराना पँखो से करना पड़ेगा जिससे शिक्षको के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है,सबसे बड़ी बात 18 से 23 जून तक शिक्षक व स्कूल दोनो बगैर छात्र-छात्राओं के अधूरा ही है स्कूल का श्रृंगार सभी विद्यार्थी है विद्यार्थी वो सुन्दर फूल है जिससे स्कूलो का आंगन स्वतः ही खिल उठता है,
No comments:
Post a Comment