रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 11 जून को शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन समस्या के समाधान के लिए बुलाई गई बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की 1998 से आज तक कई बैठक व दिशा निर्देश राज्य स्तर के अधिकारियो द्वारा जिला व जनपद के अधिकारियो को शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन के सम्बन्ध मे जारी किया जा चुका है लेकिन वेतन समस्या जस की तस बनी हुई है,राज्य स्तर से समय पर शिक्षक पंचायत संवर्ग को वेतन का भुगतान हो का प्रयास किया गया है लेकिन कभी आबंटन के अभाव मे तो कभी जिला/जनपद स्तर के अधिकारियो के लेट लतीफी के कारण तो कभी 25 लाख से अधिक बिल होने के कारण कोषालय से क्लियर नही होने के कारण समय पर वेतन मिलना आम बात है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत का स्पष्ट कहना है की शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन समस्या का एकमात्र उपाय आठ वर्ष के बन्धन को समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करने से ही हो सकता है,नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग. का मानना है की अगर राज्य सरकार वास्तविक मे शिक्षक पंचायत संवर्ग को समय पर वेतन भुगतान करने मे गम्भीर है तो पहले समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का वर्ष बन्धन समाप्त कर स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करे,शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक संवर्ग मे होने पर समस्त शिक्षक संवर्ग को समय पर स्वतः ही वेतन का भुगतान हो जायेगा,वेतन समस्या का एकमात्र समाधान सबका संविलियन ही है नही तो बैठक व दिशा निर्देश तो चलता ही रहेगा,
No comments:
Post a Comment