रायपुर-छ.ग.मे तीन चरणों मे लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुआ 23 अप्रेल को अंतिम चरण का मतदान कार्य पूर्ण हुआ जिसमे छ.ग.के सबसे बड़े कर्मचारी समूह शिक्षक पंचायत व शिक्षक एल.बी.सहित अन्य शासकीय कर्मचारियो ने चुनाव कार्य सफलता पूर्वक सम्पादित करने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया,23 अप्रेल से आज 28 अप्रेल हो गया याने एक महीना से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद यहां तक की चुनाव परिणाम भी घोषित हो चुका है लेकिन चुनाव कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने वाले चुनाव अधिकारियो को आज दिनांक तक चुनाव कार्य के मानदेय भुगतान नही हुआ है ,चुनाव कार्य मे सलंग्न अधिकारी कर्मचारी अपने जेब से राशि लगाकर चुनाव कार्य स्थल पर भोजन का व्यवस्था किये थे ।इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की पहले विधानसभा,लोकसभा या स्थानीय चुनाव मे मतदान अधिकारी व कर्मचारियो को चुनाव के दिन ही शाम तक मानदेय का भुगतान कर दिया जाता था जिससे चुनाव अधिकारी कर्मचारी राशन सामग्री के लिए व रसोइयों को राशि दे देते थे जिससे अधिकारी कर्मचारी को अपने जेब से राशि खर्च करने की आवश्यकता नही पड़ती थी लेकिन इस बार विधानसभा व लोकसभा चुनाव से ऑनलाइन सीधे अधिकारी कर्मचारी के बैंक खातो मे मानदेय भुगतान का व्यवस्था किया था,विधानसभा चुनाव के समय जल्दी ही बैंक खातो मे मानदेय आ गया था लेकिन लोकसभा चुनाव हुए आज महीना भर से अधिक समय हो गया उसके बाद भी चुनाव कार्य मे संलग्न अधिकारी कर्मचारी को मानदेय भुगतान नही हुआ है,मानदेय भुगतान जल्दी हो इस सम्बन्ध मे राज्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियो को दिया जाना चाहिए और भविष्य मे स्थानीय निकाय के चुनाव के समय पूर्व की भांति चुनाव कार्य मे संलग्न अधिकारी कर्मचारी को मानदेय नगद भुगतान किया जाना चाहिए जिससे चुनाव कार्य मे संलग्न अधिकारी कर्मचारियो को अपने जेब से राशन सामग्री व रसोइयों को राशि भुगतान न करना पड़े।
No comments:
Post a Comment