Saturday, May 4, 2019

साजा मे शिक्षक पंचायत संवर्ग का वेतन अप्राप्त

साजा-बेमेतरा जिला के साजा ब्लॉक मे कभी भी समय पर शिक्षक पंचायत संवर्ग को वेतन का भुगतान नही हुआ है आबंटन रहे या न रहे आबंटन रहने पर 25 लाख से अधिक बिल होने के कारण लेट लतीफी हो जाता है,अभी इस माह का वेतन प्रायः सभी ब्लॉको  मे भुगतान हो गया है लेकिन वेतन समस्या साजा ब्लॉक के शिक्षक पंचायत संवर्ग का पीछा छोड़ने का नाम ही नही ले रहा है,वेतन भुगतान के मामला मे साजा विकासखण्ड आज भी पीछे है,नवीन शिक्षाकर्मी संघ साजा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील राजपूत ने वेतन भुगतान नही होने के कारण जिला पंचायत सीईओ से बात कर साजा ब्लॉक के शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन भुगतान करने की मांग की जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने जल्दी ही आबंटन राशि जारी करने का आस्वासन दिया है अब देखना है की वेतन इस माह साजा ब्लॉक मे कब तक मिलता है क्या इस माह भी पूर्व महीनों की तरह लेट लतीफी से भुगतान होता है नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की  इस तरह वेतन समस्या तब तक चलता रहेगा जब तक लेट लतीफी करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही न हो लेकिन सिस्टम ही इस बना है की वेतन भुगतान समय पर नही करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर आज तक कार्यवाही नही होने से सब अपने हिसाब से वेतन भुगतान करने मे देर करता है और इसका खामियाजा अल्प वेतन मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग को भुगतना पड़ता है।

No comments:

Post a Comment