प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव जी का बयान कुछ दिनों से सोशल मीडिया मे छाये हुए है जिसमे स्वास्थ्य मंत्री जी का कहना है की गर्मी की छुट्टियों मे 45 दिनों सरकारी स्कूलो मे समर कैम्प लगाने के तुगलकी फरमान से व्यक्तिगत रूप से सहमत नही है व समर कैम्प सिर्फ बच्चो को परेशान करने वाला आडम्बर है,मंत्री जी ने कहा की समर कैम्प बन्द करने के लिए मैंने शिक्षा मंत्री व अधिकारियो से बात की थी की इस पर विचार किया जाय परन्तु लगता है की वे पहले से चली आ रही व्यवस्था पर चलने की मानसिकता से काम करना चाह रहे है प्रदेश के प्रतिष्ठित अखबार से चर्चा के दौरान मंत्री जी ने कहा की मैं पहले भी इसका विरोध करता रहा हूं ।पर ठीक बात है की बच्चो की परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियो पर रहती है परन्तु उसकी जवाबदेही तय करने का यह तरीका नही है की आप भरी गर्मी मे समर कैम्प लगाये।मैं इसे सिर्फ एक आडम्बर मानता हूं।इतनी गर्मी मे जहां पानी की दिक्कत रहती है और बच्चो को भी छुट्टी का हक है। ठीक इसी तरह कुछ दिन पहले शिक्षको का एक प्रतिनिधि मण्डल शिक्षामंत्री जी से मुलाकात कर सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने की मांग को रखा था जिस पर शिक्षामंत्री जी ने सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प पर अनभिज्ञता जाहिर किया था ।इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की शिक्षामंत्री जी के जानकारी के बगैर व स्वास्थ्य मंत्री जी के कहने के बाद भी भीषण गर्मी मे सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने सम्बन्धी निर्देश राज्य स्तर पर अधिकारियो द्वारा नही निकला जाना बहुत ही चिंतनीय है जब अधिकारियो द्वारा मंत्री जी के कहने पर भी समर कैम्प बन्द नही कर रहे है तो बाकी आम जनता की बात को कैसे ध्यान देंगे।नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गंगा पासी,गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,चन्द्र शेखर रात्रे,राजेश शुक्ला,ब्रिज नारायण मिश्रा,प्रकाश चन्द कांगे ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जी से अपील किया है की भीषण गर्मी,सरकारी स्कूलो मे गर्मी से निपटने की पर्याप्त व्यवस्था नही होने,गिरते भू -जल स्तर व बच्चो के स्वाथ्य पर इस भीषण गर्मी मे प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से कर चर्चा कर सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने हेतु निर्देश राज्य स्तरीय अधिकारियो को दे जिससे संसाधन विहीन सरकारी स्कूलो के बच्चो को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सके।

No comments:
Post a Comment