Wednesday, May 8, 2019

सर्व शिक्षा अभियान मद मे कार्यरत शिक्षक पंचयात संवर्ग के लिए जल्दी ही जारी होगा राज्य कार्यालय से वेतन भुगतान हेतु आबंटन

सर्व शिक्षा अभियान मद का वेतन हेतु आबंटन राज्य कार्यालय से एक-दो दिनों के अंदर होने की जानकारी नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया सर्व शिक्षा अभियान मद के वेतन  विलम्ब होने के कारण आज नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय रायपुर मे अधिकारियो से मिलकर वेतन समस्या पर चर्चा किया जिस पर शिक्षक पंचायत वेतन प्रभारी महोदय ने बताया की सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी छुट्टी पर गये थे जो आज ही वापस आकर कार्यभार ग्रहण किये है और आज ही वेतन आबंटन हेतु प्रयास किया गया लेकिन एडुपोर्टल नही खुलने के कारण आज वेतन आबंटन नही किया जा सका एक दो दिनों के अंदर शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन भुगतान हेतु आबंटन राशि राज्य कार्यालय से जारी कर दिया जायेगा प्रतिनिधि मण्डल मे विकास सिंह राजपूत,गिरीश साहू,देवकांत सिन्हा,उमा जाटव, गंगा पासी,सतीस टण्डन आदि शामिल थे

No comments:

Post a Comment