Saturday, May 11, 2019

आसमान से आग उगलते सूरज व नीचे धरती से सूखते हुए जल स्रोत को देखते हुए शासन-प्रशासन को सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने का आदेश देना चाहिए-विकास सिंह राजपूत

रायपुर-सरकारी स्कूल मे समर कैम्प का हाल बेहाल है।बढ़ती गर्मी के बीच अब शिक्षक,पालक और बालक भी कह रहे है ये कैसा नवाचार है।भीषण गर्मी को देखते हुए समर कैम्प मे बच्चे भी नही आ रहे है,शासन के उच्च पदो पर बैठे अधिकारियो ने जिस मकसद से समर कैम्प लगाने सम्बन्धी आदेश जारी किये है वो मकसद भी बच्चो के समर कैम्प मे कम उपस्थिति से सफल होते नजर नही आ रहा है और इस बात को शिक्षा विभाग से जुड़े ब्लॉक स्तर के अधिकारियो ने भी स्वीकार कर रहे है लेकिन शासन के आदेश होने के कारण खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे है।अभी वर्तमान मे सूरज का तापमान बढ़ा हुआ है 44 डिग्री तापमान मे बच्चो का स्कूल आना कितना सही है ये जवाब तो आदेश जारी करने वाले अफसर ही दे पाएंगे क्योकि सरकारी स्कूलो मे 44 डिग्री गर्मी से निपटने के लिए न तो ठीक से पंखा है है भी तो पंखा से गरम हवा निकलता है,क्लास रूम को ठंडा रखने के लिए छ.ग.किसी भी सरकारी स्कूल मे कूलर का व्यवस्था ही नही है,अत्यधिक गर्मी के कारण अभी कुछ दिनों पूर्व एक स्कूल के बच्ची के नाक से खून निकल रहा था,इसका जवाबदेही कौन लेगा,आसमान से तो सूरज आग उगल रहा है पारा 44 डिग्री से भी अधिक हो गया है तापमान सामान्य से कई गुना बढ़ गया है जो विद्यार्थीयो के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकता है ।इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत का कहना है की गर्मी के अवकाश के समय समर क्लास लगाने का कोई औचित्य नही है जब तापमान सामान्य से अधिक 44 डिग्री पारा को भी पार कर गया है  आसमान से सूरज आग उगल रहे है तो नीचे धरती से जल स्रोत की कमी होते जा रहे है जिसके कारण नलकूप,नल,तालाब व कुंआ से दिन ब दिन पानी सुख रहा है सरकारी स्कूलो मे गर्मी से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन नही है ऐसी परिस्थिति मे शासन-प्रशासन को बढ़ती गर्मी व सूखते जल स्रोत को संज्ञान मे लेकर जल्दी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने का आदेश जारी करना चाहिए जिससे विद्यार्थीयो के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े।

No comments:

Post a Comment