Friday, May 3, 2019

कब घोषित होगा परिणाम,शिक्षक,बालक व पालक सब परेशान सबका संविलियन व क्रमोन्नति वेतनमान देने से सुधर सकता है सरकारी स्कूलो मे पढ़ाई व्यवस्था

SLA बेसलाइन परीक्षा पहिली से आठवीं तक राज्य स्तर पर हुआ जिसके माध्यम से शासन छ.ग.के सरकारी स्कूलो मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों के समझने की क्षमता का आंकलन कर आने वाले समय के लिए योजना बनाकर विद्यार्थियों के समझ के अनुसार विषय सामग्री बनाकर बच्चो के पढ़ने की क्षमता मे विकास करने की योजना पर कार्य कर रही है,बेसलाइन परीक्षा परिणाम के बाद कमजोर छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए भीषण गर्मी मे स्कूल संचालित करने व विषय शिक्षको का प्रशिक्षण करवाने के सम्बन्ध मे निर्णय ले चुका है,बेसलाइन परीक्षा के समाप्ति के बाद प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के समस्त शिक्षक परीक्षा मूल्यांकन कार्य कर रहे है लेकिन नित नये-नये आदेश कभी 1 से 15 प्रश्नों का अंक को लिखना,कभी 1 से 15 प्रश्नों के एक-एक प्रश्नों के अंक को लिखना तो कभी शिक्षको द्वारा ही ऑनलाइन एंट्री कर अंको को सीधे राज्य कार्यालय भेजना जिसके कारण मूल्यांकनकर्ता शिक्षक परेशान व हलाकान है और नतीजा यह रहा की मई का पहला सप्ताह समाप्त होने को पर परीक्षा परिणाम कब घोषित होगा कोई भी अधिकारी सही जवाब देने की स्थिति मे नही है क्योकि खराब नेटवर्क के कारण शिक्षको को परीक्षा परिणाम ऑनलाइन एंट्री करने मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,छ.ग. के लोकल परीक्षा परिणाम के इतिहास मे पहिली बार यह हो रहा है की 30 अप्रेल की स्थिति मे परीक्षा परिणाम घोषित नही हो सका है जिसके कारण शिक्षक,बालक व पालक सभी परेशान है,सबको अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहता है पर बच्चो का इंतजार कब समाप्त होगा,परीक्षा परिणाम जानने के बाद पालक बच्चो के साथ भ्रमण की योजना बनाते है,इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपूरी(दुर्ग),हरिकांत अग्निहोत्री(कोरिया),अनुभव तिवारी(जांजगीर) व देवकांत सिन्हा(सूरजपुर) ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की बेसलाइन SLA परीक्षा राज्य स्तर पर लिया गया है स्वागत योग्य कदम है लेकिन परीक्षा मूल्यांकन समय सीमा हो जाना चाहिए था लेकिन नित नये-नये दिशा निर्देश के कारण आज तक परीक्षा परिणाम घोषित नही किया जा सका है,सरकारी स्कूलो मे नित नये-नये प्रयोग बन्द होने से बेहतर परिणाम की उम्मीद किया जा सकता है, नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत का कहना है की प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के शिक्षको का शैक्षिक कार्य के स्थान पर अन्य गैर शिक्षक कार्य को शासन द्वारा पूर्ण बन्द करने,प्रत्येक कक्षा के अनुसार सभी स्कूलो मे शिक्षको की व्यवस्था करने,समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर शिक्षा विभाग के शासकीय शिक्षक पद पर संविलियन करने व एक ही पद पर लगातार 10 वर्षो तक कार्यरत संविलियन हुए शिक्षको को क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने से निश्चित रूप से सरकारी स्कूलो मे पढ़ाई व्यवस्था बेहतर हो सकता है।

No comments:

Post a Comment