Thursday, May 23, 2019

प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलो के विद्यार्थीयो को 30 मई 2019 तक प्रगति पत्रक देने हेतु समस्त जिला शिक्षाधिकारियों को लिखा पत्र

अतिरिक्त संचालक एस. सी.ई. आर.टी.छ.ग. व सहायक नोडल अधिकारी SLA ने समस्त जिला शिक्षाधिकारी के नाम से पत्र जारी कर SLA बेसलाइन राज्य स्तरीय मूल्यांकन के प्रगति पत्रक मे प्राप्तांको का प्रविष्टि का कार्य चल रहा है जो समाप्ति पर है जल्दी ही स्कूलो द्वारा प्रगति पत्रक मे प्राप्तांको का प्रविष्टि कार्य पूर्ण करने के पश्चात 30 मई 2019 तक पहिली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थीयो को प्रगति पत्रक वितरण करने के सम्बन्ध मे लिखा है,विदित हो की बेसलाइन राज्य स्तरीय मूल्यांकन पहिली से आठवीं तक के विद्यार्थीयो का किया गया था जिसका परिणाम का इंतजार प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के समस्त विद्यार्थीयो व पालको को था अब अतिरिक्त संचालक एस. सी.ई. आर.टी.छ.ग. व सहायक नोडल अधिकारी SLA के निर्देश के बाद 30 मई 2019 तक समस्त विद्यार्थीयो को प्रगति पत्रक का वितरण हो सकता है।

No comments:

Post a Comment