Wednesday, May 15, 2019

स्कूल शिक्षा सचिव छ.ग.शासन ने दिया आदेश समर क्लास बन्द

रायपुर-छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव गौरव द्वेविदि ने आज आदेश जारी कर भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने का आदेश जारी कर दिया अब ग्रीष्म कालीन अवकाश मे समर कैम्प संचालित नही होंगे अन्य शैक्षिक गतिविधियों के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किया जायेगा।ग्रीष्म अवकाश मे समर कैम्प संचालित करने का नवीन शिक्षाकर्मी संघ सहित प्रदेश के अन्य शिक्षक संगठनों ने समय-समय पर शासन-प्रशासन के समक्ष विरोध दर्ज कर रहे थे।इसी सम्बन्ध मे आज दिनांक 15 मई को शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी के नेतृत्व मे संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग.शासन से मुलाकात कर ज्ञापन सौपकर भीषण गर्मी मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने की मांग को प्रमुखता से रखा था।नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा,गंगा पासी,अमित नामदेव,अजय कड़व,राजेश शुक्ला,मनोज चन्द्रा,प्रकाश चन्द कांगे,ब्रिज नारायण मिश्रा,चन्द्र शेखर रात्रे,सतीस टण्डन,नन्दिनी देशमुख,बलविंदर कौर दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,सहित अन्य पदाधिकारियो ने छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश भीषण गर्मी को देखते हुए समर कैम्प बन्द करने का स्वागत किया है क्योकि भीषण गर्मी मे समर क्लास संचालित करने से स्कूली बच्चो के सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता था,समर कायम बन्द होने लाखो स्कूली बच्चो को भारी राहत मिली है।

No comments:

Post a Comment