Wednesday, May 1, 2019

ग्रीष्म अवकाश मे पेपर मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षको को अर्जित अवकाश की पात्रता,नवीन शिक्षाकर्मी संघ ने किया मांग धमतरी जिला की तरह अन्य जिलो मे भी स्पष्ट आदेश जारी किया जाय

कार्यालय जिला शिक्षाधिकारी धमतरी ने धमतरी जिला के अंतर्गत आने वाले सभी विकासखण्ड शिक्षाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है की एस.एल.ए. के अंतर्गत पहिली से आठवी कक्षा के पेपर मूल्यांकन कार्य मे संलग्न सभी शिक्षको को ग्रीष्म अवकाश के समय कार्य करने के कारण नियमानुसार आनुपातिक अर्जित अवकाश की पात्रता है,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा,राजेश शुक्ला,अजय कड़व,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,रमन शर्मा,मनोज चन्द्रा,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर,लालमन पटेल ने छ.ग.राज्य के दुर्ग,रायपुर,गरियाबंद,राजनांदगांव,बालोद,कांकेर,कोरिया,बेमेतरा,बिलासपुर,सरगुजा,बीजापुर,मुंगेली,कोरबा सहित समस्त जिलाशिक्षाधिकरियो मांग किया है की धमतरी जिला शिक्षाधिकारी की तरह ही सभी विकासखण्ड शिक्षाधिकारियों को एस. एल.ए. पहिली से आठवी तक पेपर मूल्यांकन कार्य मे सलंग्न समस्त शिक्षको को नियमानुसार आनुपातिक अर्जित अवकाश पात्रता सम्बन्धी स्पष्ट आदेश जारी किया जाय जिससे ग्रीष्म अवकाश के समय मूल्यांकन कार्य मे सलंग्न शिक्षको को अर्जित अवकाश का लाभ मिल सके।

No comments:

Post a Comment