भिलाई - नम्बर का खेल हो रहा है खतरनाक कम नम्बर आने की वजह से बच्चे कर रहे है अपनी जीवनलीला समाप्त जबकि परीक्षा परिणाम से पहले व परीक्षा परिणाम के बाद से ही शिक्षको,प्रदेश के प्रबुद्ध नागरिको,पत्रकारों द्वारा अखबारों व सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बच्चो को समझाने का प्रयास कर रहे है की कम नम्बर आने से आगे का अवसर समाप्त नही होता है । लाख कोशिश के बावजूद कम नंबरों की वजह से बच्चों की खुदकुशी का मामला थम नहीं रहा है। मुंगेली के बाद 10वीं बोर्ड में कम नंबर आने के बाद भिलाई से भी एक बच्ची की खुदकुशी कर ली है। जानकारी के मुताबिक दसवीं बोर्ड परीक्षा में कम अंक आने से स्कूली छात्रा बेहद परेशान थी, जिससे निराश होकर उसने गुरुवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा जिम्नास्टिक की नेशनल प्लेयर भी थी। माता पिता होनहार बेटी के इस कदम से काफी सदमे में है तो वहीँ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।मृतिका छात्रा 10 विद्यार्थी थी और कुछ दिन पहले ही नतीजे आने के बाद से ही छात्रा काफी निराश चल रही थी। जब माता-पिता को इसकी जानकारी हुई तो छात्रा को काफी समझाया गया, लेकिन वह कम नंबर मिलने के सदमे से वह उबर नहीं पा रही थी। रात दिन सोच सोचकर छात्रा डिप्रेशन की स्थिति में आ गई थी। छात्रा का 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक आया था। छात्रा ने आधी रात को गैरेज का ताला खोलकर लोहे के एंगल में चुन्नी का फंदा बनाकर लटक गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।इस मामले में भिलाई भट्टी थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि सेक्टर-4 निवासी बीएसपी कर्मी सलीम खान की बेटी कक्षा दसवीं में बीएसपी हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ती थी। वह पढऩे में होशियार थी, लेकिन कैसे उनकी बेटी ने इतना बड़ा कदम उठाया ये किसी को अहसास ही नहीं था।इस सम्बन्ध मे शिक्षाविदों का कहना है की फेल होने या कम नम्बर प्राप्त करने से बच्चो को निराश नही होना चाहिए क्योकि फेल होने या कम नम्बर प्राप्त करने के बाद भी आगे बढ़ने का रास्ता हमेशा खुला रहता है,नम्बरो के खेल या फेल-पास के चक्कर मे बच्चो को नही पड़ना चाहिए बल्कि मेहनत कर आने वाले भविष्य सफलता प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए,बच्चो को निराश व हताश नही होना चाहिए हमे कई ऐसे उदाहरण मिलते है जो अंक प्राप्त करने के बाद भी आगे चलकर बहुत ही सफल व्यक्ति बने है।
No comments:
Post a Comment