भीषण गर्मी मे जहां बच्चो व शिक्षको को भारी गर्मी से परेशान होना पड रहा है वही इस गर्मी मे संचालित समर कैम्प के निरस्त होने पर नवीनशिक्षाकर्मी संघ ने हर्ष व्यक्त किया है इस संबंध मे नवीनशिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी (जांजगीर),रमन शर्मा(मुंगेली),संजीव मानिकपुरी(दुर्ग),वेदप्रकाश साहू(बालोद)छन्नूलालसाहू(राजनांदगांव),(देवकांत सिन्हा),नरेश चौहान(बीजापुर),संजय डोंगरे(गरियाबंद)सहित अन्य जिलाध्यक्ष ने कहा की स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग.शासन द्वारा सरकारी स्कूलो मे भीषण गर्मी को समर कैम्प बन्द करने के निर्णय से स्कूली बच्चो को तेज धूप से भारी राहत मिली है जांजगीर जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने बतलाया कि कुछ दिन पूर्व ही जिले के कलेक्टर को संगठन के व्दारा बढती गर्मी को देखते हुए समर कैम्प स्थगित करने कि मांग रखी गइ थी जिस पर डिप्टी कलेक्टर मेनका प्रधान ने ग्यापन को कलेक्टर को अवगत कराते हुए राज्य कार्यालय मे सूचना कर कार्यवाही होने कि बात कही थी ग्यापन के दो दिनो बाद ही पूरे प्रदेश मे शिक्षा सचिव के व्दारा समर कैम्प को स्थगित करने का आदेश जारी होने से शिक्षक संगठनो मे हर्ष व्याप्त है इस संबंध मे संगठन के सदस्यो ने माननीय पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से भी मुलाकात कर समर कैम्प निरस्त करने कि मांग कि थी साथ ही नवीनशिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकासराजपूत ने गंभीरता पूर्वक समर कैम्प को स्थगित करने कि मांग शासन से की थी जिस पर दोनो मंत्रियो ने गंभीरता से उक्त मामले मे शिक्षा सचिव को निर्देश दिया ज्ञात हो
कि समर कैम्प के वजह से जहां एक शिक्षक कि दुखद मृत्यु से पूरे शिक्षक जगत मे शोक का माहौल था व शासन के इस आदेश से संगठन के पदाधिकारियो मे भारी रोष व्याप्त था शासन के इस निर्णय का रफीक अली राघवेन्द्र शर्मा दीपक यादव जयंत सिॆह क्षत्रीय वत्सराज सिंह अम्बरिश बैस देवेन्द्र तिवारी लक्ष्मीनारायण पाण्डे अमित धीरही संजय श्रीवास अंजुला सोनी जीवनयादव आदित्य पाण्डे सहित शिक्षक संगठनो ने हर्ष व्यक्त किया है
कि समर कैम्प के वजह से जहां एक शिक्षक कि दुखद मृत्यु से पूरे शिक्षक जगत मे शोक का माहौल था व शासन के इस आदेश से संगठन के पदाधिकारियो मे भारी रोष व्याप्त था शासन के इस निर्णय का रफीक अली राघवेन्द्र शर्मा दीपक यादव जयंत सिॆह क्षत्रीय वत्सराज सिंह अम्बरिश बैस देवेन्द्र तिवारी लक्ष्मीनारायण पाण्डे अमित धीरही संजय श्रीवास अंजुला सोनी जीवनयादव आदित्य पाण्डे सहित शिक्षक संगठनो ने हर्ष व्यक्त किया है

No comments:
Post a Comment