राजनांदगॉव- छत्तीसगढ अंशदायी पेंशन कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि प्रदेशभर के सन 2004 से नियुक्त पेंशनविहीन कर्मचारियों के लिये छत्तीसगढ़ के NMOPS टीम के सभी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक राजधानी रायपुर मे आहुत किया गया था जिसमें NMOPS के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के प्रभारी श्री वितेश खांडेकर जी की उपस्थिति में सभी कर्मचारी संघठनों से प्रमुख पदाधिकारीगण शामिल हुये !इस बैठक में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आगामी आंदोलन की रूपरेखा और रणनीति पर चर्चा किया गया साथ ही संघठन का एकमात्र उद्देश्य पुरानी पेंशन बहाली को एक एक कर्मचारी तक पहुंचाने का जिम्मा लिया गया जिसमे संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के प्रदेशाध्यक्ष केदार जैन, सहायक शिक्षक फेडरेशन शिक्षक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राजेश चटर्जी,राज्य पंचायत सचिव संघ के प्रमुख श्री राजपुतजी शामिल हुये और उन्होंने पूरे प्रदेश में अपनी कार्यकारणी को हमारे संघठन के उद्देश्य को संकुल से प्रदेश तक पहुंचाने एवं हर संघर्ष में सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराई है!*
*कार्यक्रम की शुरुआत में पुरानी पेंशन के लिए लड़ते लड़ते हुये स्वर्ग सिधार गए*
*श्रीमान स्वर्गीय इन्द्र कुमार जी को श्रद्धांजलि दी गई ,मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 30 सितम्बर 2019 के प्रदेश में महासम्मेलन कराई जाएगी ,*
*पुराने पेंशन की मांग के लिये बैठक प्रोo जे एन पांडेय बहुउद्देश्यीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला समन्न हुई इस मीटिंग में संघ के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंग,संभाग अध्यक्ष मुकुन्द उपाध्याय, केदार जैन,राजेश चटर्जी,सत्य व्रत जानडे रोहित बंजारे,सरिता सिंग,रोशन भारद्वाज,विपिन तिवारी, बजरंग दास, मनहरण कुर्रे,गंगा पासी,रविन्द्र तिवारी,अजय कडव,अजय गडपायले,पुरुषोत्तम पडोती ,कृष्णा दास,छन्नलालू साहू के अलावा राजनांगॉव जिला सहित अन्य सभी जिलो से सैकड़ो पेंशन विहीन साथी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहें!राजनांगॉव जिले में सदस्यता के बारे में जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष छन्नू साहू ने बताया कि अब तक लगभग 400 कर्मचारी संघ की सदस्यता ले चुके है और शीघ्र राजनांदगॉव में एक मजबुत और सर्वसमावेशी टीम तैयार हो जायेगी जिसके लिये पदाधिकारीगण अन्य कर्मचारी संघठनो के प्रतिनिधियों से सतत संपर्क किया जा रहा है**
*कार्यक्रम की शुरुआत में पुरानी पेंशन के लिए लड़ते लड़ते हुये स्वर्ग सिधार गए*
*श्रीमान स्वर्गीय इन्द्र कुमार जी को श्रद्धांजलि दी गई ,मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 30 सितम्बर 2019 के प्रदेश में महासम्मेलन कराई जाएगी ,*
*पुराने पेंशन की मांग के लिये बैठक प्रोo जे एन पांडेय बहुउद्देश्यीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला समन्न हुई इस मीटिंग में संघ के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंग,संभाग अध्यक्ष मुकुन्द उपाध्याय, केदार जैन,राजेश चटर्जी,सत्य व्रत जानडे रोहित बंजारे,सरिता सिंग,रोशन भारद्वाज,विपिन तिवारी, बजरंग दास, मनहरण कुर्रे,गंगा पासी,रविन्द्र तिवारी,अजय कडव,अजय गडपायले,पुरुषोत्तम पडोती ,कृष्णा दास,छन्नलालू साहू के अलावा राजनांगॉव जिला सहित अन्य सभी जिलो से सैकड़ो पेंशन विहीन साथी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहें!राजनांगॉव जिले में सदस्यता के बारे में जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष छन्नू साहू ने बताया कि अब तक लगभग 400 कर्मचारी संघ की सदस्यता ले चुके है और शीघ्र राजनांदगॉव में एक मजबुत और सर्वसमावेशी टीम तैयार हो जायेगी जिसके लिये पदाधिकारीगण अन्य कर्मचारी संघठनो के प्रतिनिधियों से सतत संपर्क किया जा रहा है**

No comments:
Post a Comment