रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है की माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश /सुझाव को आधार मानकर पंचायत व शिक्षा विभाग छ.ग.शासन ने निम्न से उच्च पद पर नियुक्त शिक्षक (पंचायत/एलबी.)संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि के अनुसार आठ वर्ष पूर्ण करने पर पुनरीक्षित वेतनमान व संविलियन का आदेश जारी कर सकता है तो जो शिक्षक( पंचायत/एलबी.) संवर्ग लगातार एक ही पद पर कार्य करते हुए पूरी ईमानदारी के साथ बिना अपने पद को त्याग किये शिक्षक संवर्ग के पद पर सात/दस वर्ष पूर्ण करने के पश्चात समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान प्राप्त करने के बाद आठवे वर्ष मे प्रारम्भिक वेतनमान के स्थान पर पुनरीक्षित वेतनमान समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान के अनुसार गणना कर शिक्षक (पंचायत)संवर्ग को संविलियन के बाद सातवां वेतनमान का भुगतान क्यो नही किया जा सकता,विकास सिंह राजपूत ने कहा है की जिस प्रकार निम्न से उच्च पद के लिए हजारो शिक्षक पंचायत संवर्ग को माननीय न्यायालय के निर्देश/सुझाव के आधार पर निम्न से उच्च पद के वेतनमान व संविलियन का लाभ शासन द्वारा दिया जा रहा है ठीक उसी तरह समयमान वेतनमान व क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन की मांग को लेकर प्रदेश के हजारो शिक्षक (पंचायत/एलबी.)संवर्ग द्वारा माननीय न्यायालय मे याचिका दायर किया गया है और माननीय न्यायालय ने शिक्षक संवर्ग के याचिका को निराकृत करते हुए शिक्षक पंचायत/एलबी. संवर्ग के मांग को जायज ठहराते हुए समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान करने का निर्देश/सुझाव शासन को दिये है इस सम्बन्ध मे कुछ जिला/जनपद पंचायत ने कार्यवाही भी किया लेकिन कुछ ही दिनों मे राज्य शासन के निर्देश नही होने के कारण अपने ही निर्देश को निरस्त भी कर दिया गया वही आज भी अपुष्ट सूत्रों के अनुसार बलौदाबाजार,रायगढ़ सहित कुछ जिलो के कुछ जिला/जनपद पंचायत द्वारा न्यायालय के निर्देश/सुझाव के अनुसार क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान की जानकारी मिली है।नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राज्य शासन से मांग किया है की जिस प्रकार माननीय न्यायालय के निर्देश/सुझाव के अनुसार निम्न से उच्च पद पर गये शिक्षक पंचायत/एलबी. संवर्ग को उच्च पद का वेतन भुगतान व संविलियन किया जा रहा है ठीक उसी तरह माननीय न्यायालय के निर्देश/सुझाव के आधार पर शिक्षक पंचायत संवर्ग को समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान किया जाये जिससे लगातार अपने ही विभाग मे कार्यरत शिक्षक संवर्ग के साथ उचित न्याय हो सके।राजपूत जी ने बताया की नवीन शिक्षक संघ छ.ग.द्वारा रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर 24 अगस्त को सभी पांचो संभाग मे मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व उच्च अधिकारियों के नाम से ज्ञापन सौपकर न्याय आंदोलन का प्रारम्भ किया जायेगा।

No comments:
Post a Comment