रायपुर-छत्तीसगढ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ जिला राजनांदगॉव के प्रांतीय सचिव अजय कडव एवं जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू,जिला कोरिया ब्रिज नारायण मिश्रा व हरिकांत अग्निहोत्री,जिला जांजगीर-चांपा अनुभव तिवारी व जयन्त सिंह,जिला बेमेतरा उमा जाटव व विजय ड़ेहरे ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सोमवार दिनांक 29/07/2019 को पुरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री के नाम ग्यापन सौंपा गया है ,इसी कडी में राजनांदगॉव,कोरिया,जांजगीर,बेमेतरा जिले के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपा गया है !विदित हो कि सन 2004 के उपरांत नियुक्त होने वाले सभी कर्मचारी एवं अधिकारीगणों एवं शिक्षकगणों को पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया है जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है !पुरानी पेंशन की जगह NPS नेशनल पेंशन स्कीम कर दिया गया है जो शेयर मार्केट के अधीन है ,जिसमें यही साफ नही है कि कर्मचारी को रिटायर के बाद कितना पेंशन मिलेगा !राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में देश भर के कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एकजुट हो रहे है !इसी कडी में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के निर्देशन में छत्तीसगढ प्रदेश के समस्त कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद कर रहे है !छत्तीसगढ के अनेक कर्मचारी संघठन पुरानी पेंशन बहाली की मांग का समर्थन कर रहे है !
विदित हो कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी जनघोषणा पत्र में छत्तीसगढ के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का वादा किया था ,उसी वादे को याद दिलाने के लिये राजनांदगॉव ,कोरिया,जांजगीर व बेमेतरा सहित सभी जिलो में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है!
ज्ञापन सौपने वालो में सर्वश्री अजय कडव,ब्रिज नारायण मिश्रा, उमा जाटव, हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी,छन्नू लाल साहू ,जयन्त सिंह,विजय ड़ेहरे,शरद राठौर,दीपक यादव,अम्बरीष बैस,खिलावन सिंह ठाकुर ,रमेश निगम,पुरुषोत्तम पडोती ,अजय गडपायले ,कमलेश बंजारे ,योगेश साहू,दिनेश सोनी,रामस्वरूप साहू,प्रमोद पांडेय,प्रमित सिंह,प्रशांत चतुर्वेदी,खेमलाल बारले, संदीप सोनकर
के साथ अन्य कई पुरानी पेंशन विहिन कर्मचारीगण शामिल थे!


No comments:
Post a Comment