नवीन शिक्षाकर्मी संघ जिला इकाई बालोद का प्रतिनिधि जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू के नेतृत्व में ए डी ओ श्री एम ए आर खान के माध्यम से डी ई ओ बालोद को ज्ञापन सौपा।जिला सचिव प्रवीण पाण्डेय व मीडिया प्रभारी लिमेश रात्रे ने बताया कि जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने संघ के मांग से अवगत कराते हुए ए डी ई ओ बालोद को बताया कि जिले में अब तक कक्षा पहिली से आठवीं तक के पर्याप्त पुस्तकें शालाओं में नहीं पहुँच पाई है।जिससे कि अभी तक कक्षाओं में अध्यापन कार्य प्रारंभ नही हो पाया है।कक्षा चौथी की गणित एवं हिंदी की एक भी पुस्तकें अधिकांश शालाओं में नहीं पहुँच पाई है।वैसे ही कक्षा पहिली से आठवीं तक के विषय के अनुसार पर्याप्त पुस्तकें अभी तक नहीं पहुँचने से अध्ययन अध्यापन का कार्य नहीं हो पा रहा है।जिससे की शिक्षक एवं बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है।
संघ की मांग
पहिली से आठवीं तक कि पाठ्यपुस्तकें शालाओं में शीघ्र पहुँचाया जाए।एवं अगर पुस्तकें प्रान्त से जिलें तक नहीं पहुँच पाई हो तो शीघ्र ही प्रान्त से मांग अनुरूप पुस्तकें जिले की शालाओं तक पहुचाने की कष्ट करे।संघ के ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए ए डी ई ओ खान ने संबंधित पाठ्यपुस्तक प्रभारी को बुलाकर पुस्तकों के वितरण एवं मांग की जानकारी लिया एवं सभी ब्लॉक के बी ई ओ को आवश्यकता अनुसार पुस्तकों का मांगपत्र विकासखंड अनुसार भेजने हेतु पत्र भेजने का निर्देश अपने अधीनस्थ को प्रदान किया।जिला प्रवक्ता महेश यादव ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में मांग के अनुसार पुस्तकें शालाओं में नहीं पहुँचने से कोर्स सही समय मे पूरा नहीं हो पायेगा जिसका संज्ञान लेकर ही आज संघ ने मांग पत्र का ज्ञापन सौंपकर डी ई ओ बालोद को समस्या से अवगत कराया।ज्ञापन सौपने वालो में जिला उपसंयोजक हिलेश्वर देवांगन, जिला सचिव प्रवीण पांडेय,बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश साहू, हीरा सिंह गंधर्व,लोमन भौर्य,लीमेश रात्रे,नरेन्द्र साहू,प्रेमलाल पाटिल,टोमन भुआर्य,संतोष विश्वकर्मा,कुशल यादव, आदि थे।
No comments:
Post a Comment