रायपुर-नवीन शिक्षक संघ(नवीन शिक्षाकर्मी संघ)छ.ग के प्रांतीय प्रवक्ता गंगा पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने बताया है दिनांक 21 जुलाई रविवार को संघ का प्रांतीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के अध्यक्षता मे कलेक्टर गार्डन रायपुर मे रखा गया था जिसमे समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात रिवाइज्ड एल.पी. सी. जारी कर सातवां वेतनमान प्रदान करने,आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन पश्चात नये शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने व 3500 दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यता शासकीय पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग को लेकर क्रमबद्ध योजना बनाकर मांग की पूर्ति आगामी मुख्य बजट मे हो जाये का प्रयास करने का निर्णय लिया गया है।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राज्य सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी से समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर अंतिम वेतन प्रमाण पत्र पंचायत विभाग से जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने,आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर नये शिक्षक भर्ती के पहले सबका संविलियन करने व 3500 दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को योग्यतानुसार शासकीय पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की अपील किया है जिससे प्रदेश के शिक्षक संवर्ग स्कूल छोड़कर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करने बाध्य न हो,प्रदेश के शिक्षक संवर्ग स्कूल बंद कर धरना प्रदर्शन नही करना चाहते,नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के समस्त पदाधिकारियो ने एक स्वर मे राज्य सरकार से सभी तीनो मांगो पर फरवरी-मार्च के मुख्य बजट से पहले निर्णय लेने की अपील की है
,बैठक मे उपस्थित पदाधिकारियो के सहमति से आगामी 24 अगस्त को प्रदेश के बस्तर,सरगुजा,बिलासपुर,दुर्ग व रायपुर सम्भाग मे ज्ञापन सौपकर शिक्षक संवर्ग के हित मे निर्णय लेने की मांग को प्रमुखता से रखा जायेगा।
बैठक मे गिरीश साहू, प्रकाशचन्द कांगे, अजय कड़व, मनोज चंद्रा,चन्द्रशेखर रात्रे,बलविंदर कौर,वेदप्रकाश साहू, चन्द्रजीत यादव,लोकेश साहू, प्रवीण पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
,बैठक मे उपस्थित पदाधिकारियो के सहमति से आगामी 24 अगस्त को प्रदेश के बस्तर,सरगुजा,बिलासपुर,दुर्ग व रायपुर सम्भाग मे ज्ञापन सौपकर शिक्षक संवर्ग के हित मे निर्णय लेने की मांग को प्रमुखता से रखा जायेगा।
बैठक मे गिरीश साहू, प्रकाशचन्द कांगे, अजय कड़व, मनोज चंद्रा,चन्द्रशेखर रात्रे,बलविंदर कौर,वेदप्रकाश साहू, चन्द्रजीत यादव,लोकेश साहू, प्रवीण पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment