रायपुर-नवीन शिक्षक संघ(नवीन शिक्षाकर्मी संघ) छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव, व जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे संघ का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक माह पूर्व सम्भाग आयुक्त दुर्ग से मुलाकात कर सम्भाग आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश के शिक्षक पंचायत/एलबी.संवर्ग को सात वर्ष पूर्ण होने पर पंचायत विभाग द्वारा समयमान वेतनमान सहा. शिक्षक पंचा.को 5000,शिक्षक पंचा. को 6000 व व्याख्याता पंचा. को 7000 वेतनमान दिया गया और आठवे वर्ष पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान करते समय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण नही करते हुए छठवां वेतनमान के नये कर्मचारियों के समान अनुसूची एक के स्थान पर अनुसूची दो के प्रारम्भिक वेतनमान के अनुसार वेतन भुगतान किया गया और जुलाई 2018 मे पंचायत विभाग द्वारा विद्यमान वेतनमान मे एक वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़कर शिक्षा विभाग मे संविलियन हेतु एलपीसी जारी किया गया संविलियन पश्चात पंचायत विभाग द्वारा जारी एलपीसी अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा सातवां वेतनमान प्रदाय किया गया जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रतिमाह दस से बारह हजार का नुकसान होते आ रहा है जिसके कारण नवीन शिक्षक संघ छ.ग.द्वारा पंचायत व शिक्षा विभाग से मांग किया था की समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की गणना किया जाये जिसके बाद शिक्षा विभाग के द्वारा पंचायत विभाग को रिवाइज्ड एलपीसी प्रदान करने हेतु पत्र जारी किया गया है लेकिन अप्रेल से आज तक शिक्षा विभाग के द्वारा जारी पत्र जिला/जनपद पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही प्रारम्भ नही किया गया है जिस पर सम्भाग आयुक्त दुर्ग द्वारा पहल करने का भरोसा नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रतिनिधिमंडल को दिया था उसी अनुरूप नवीन शिक्षक संघ के मांग के आधार पर सम्भाग आयुक्त दुर्ग ने सयुक्त संचालक शिक्षा विभाग दुर्ग सम्भाग को पत्र जारी कर नवीन शिक्षक संघ के आवेदन/मांग पत्र पर नियमानुसार कार्यवाही कर कार्यवाही पश्चात कार्यालय आयुक्त दुर्ग सम्भाग को अवगत कराने पत्र जारी किया है,इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी ने सयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग से मांग किया है की जल्दी ही दुर्ग,राजनांदगांव,बेमेतरा,बालोद व कवर्धा जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को समयमान वेतनमान के आधार पर पंचायत विभाग द्वारा रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान शिक्षक एलबी.संवर्ग को प्रदान किया जाय जिससे शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग के साथ न्याय हो सके इस बात की जानकारी नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा,गंगा पासी व दुर्ग जिला सचिव बी. प्रकाश ने दिया है।
Saturday, July 27, 2019
नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के मांग पर सम्भाग आयुक्त दुर्ग ने रिवाइज्ड एलपीसी के सम्बन्ध मे जारी किया पत्र [
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ(नवीन शिक्षाकर्मी संघ) छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव, व जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे संघ का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक माह पूर्व सम्भाग आयुक्त दुर्ग से मुलाकात कर सम्भाग आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश के शिक्षक पंचायत/एलबी.संवर्ग को सात वर्ष पूर्ण होने पर पंचायत विभाग द्वारा समयमान वेतनमान सहा. शिक्षक पंचा.को 5000,शिक्षक पंचा. को 6000 व व्याख्याता पंचा. को 7000 वेतनमान दिया गया और आठवे वर्ष पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान करते समय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण नही करते हुए छठवां वेतनमान के नये कर्मचारियों के समान अनुसूची एक के स्थान पर अनुसूची दो के प्रारम्भिक वेतनमान के अनुसार वेतन भुगतान किया गया और जुलाई 2018 मे पंचायत विभाग द्वारा विद्यमान वेतनमान मे एक वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़कर शिक्षा विभाग मे संविलियन हेतु एलपीसी जारी किया गया संविलियन पश्चात पंचायत विभाग द्वारा जारी एलपीसी अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा सातवां वेतनमान प्रदाय किया गया जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रतिमाह दस से बारह हजार का नुकसान होते आ रहा है जिसके कारण नवीन शिक्षक संघ छ.ग.द्वारा पंचायत व शिक्षा विभाग से मांग किया था की समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की गणना किया जाये जिसके बाद शिक्षा विभाग के द्वारा पंचायत विभाग को रिवाइज्ड एलपीसी प्रदान करने हेतु पत्र जारी किया गया है लेकिन अप्रेल से आज तक शिक्षा विभाग के द्वारा जारी पत्र जिला/जनपद पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही प्रारम्भ नही किया गया है जिस पर सम्भाग आयुक्त दुर्ग द्वारा पहल करने का भरोसा नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रतिनिधिमंडल को दिया था उसी अनुरूप नवीन शिक्षक संघ के मांग के आधार पर सम्भाग आयुक्त दुर्ग ने सयुक्त संचालक शिक्षा विभाग दुर्ग सम्भाग को पत्र जारी कर नवीन शिक्षक संघ के आवेदन/मांग पत्र पर नियमानुसार कार्यवाही कर कार्यवाही पश्चात कार्यालय आयुक्त दुर्ग सम्भाग को अवगत कराने पत्र जारी किया है,इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी ने सयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग से मांग किया है की जल्दी ही दुर्ग,राजनांदगांव,बेमेतरा,बालोद व कवर्धा जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को समयमान वेतनमान के आधार पर पंचायत विभाग द्वारा रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान शिक्षक एलबी.संवर्ग को प्रदान किया जाय जिससे शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग के साथ न्याय हो सके इस बात की जानकारी नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा,गंगा पासी व दुर्ग जिला सचिव बी. प्रकाश ने दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


बहुत बढ़िया मांग है, न्यायोचित है । उच्चाधिकारी तत्काल निराकरण करने प्रतिबद्धता व्यक्त करें ।
ReplyDeleteDed bed पर सभी को दो वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाए । हाई कोर्ट ने कई बार निर्णय दिया है । वह पूरे राज्य के शिक्षकों के लिए लागू हो , समान रूप से ।
ReplyDeleteदस वर्ष में क्रमोन्नत वेतनमान बिना किसी विलंब के सबको जारी किया जाना चाहिए । न्यायालय ने अनेक याचिकाकर्ता को क्रमोन्नत वेतनमान देने का आदेश दिया है । छ ग के संदर्भ में।
ReplyDelete