राजनांदगॉव-छत्तीसगढ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि दिनांक 28-09-2019 को NMOPS की राष्ट्रीय बैठक रायपुर के होटल महेंद्रा में रखी गई थी, जिसमे समय 11 से 1 बजे तक राष्ट्रीय बैठक हुई । तथा CGNMOPS के प्रांतीय, जिला ब्लॉक इकाई प्रमुखों का स्वागत परिचय सम्मेलन के साथ कार्यशाला चलती रही । राष्ट्रीय बैठक के बाद NMOPS के राष्ट्रीय टीम के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ NMOPS के विभिन्न जिला ,ब्लॉकों से आये पदाधिकारियों से रुबरु होकर पुरानी पेंशन के लिये संघर्ष तेज करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया!तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय बन्धु जी का उद्बोधन हुवा उन्होंने छत्तीसगढ़ टीम की तारीफ करते हुए कहा कि आपके साथ पूरा राष्ट्रीय टीम खड़ी है आप सभी संगठन को मजबूत करते हुए आगे बढ़े और एक सशक्त टीम बनाकर आगे की कार्यवाही करें । पुरानी पेंशन की मांग को लेकर देश भर के कर्मचारी लामबंद होकर संघर्ष कर रहे है!यह सोचनीय विषय है जब कोई जनप्रतिनिधि चुनाव जीतकर एक बार विधायक या सांसद बन जाता है तो उन्हें जीवन भर के लिये पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाता है वहीं पर एक शासकीय कर्मचारी अपने उम्र के 60 वर्ष तक देश का सेवा करता है तो उसे NPS /CPS के नाम से नवीन पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है जो पुरी तरह शेयर बाजार के अधीन है जिसके कारण कर्मचारियों को भविष्य असुरक्षित सा लगने लगा है !तदुपरांत छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग से आये प्रांतीय अध्यक्ष श्री विकास सिंह राजपुत एवं श्री केदार जैन से भी आह्वान किया गया कि सभी मिलकर NMOPS के मुहिम को तेज करें व संगठन को सहयोग करें । एकता में बहुत बडी शक्ति है ! संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश सिंह के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी दूर दराज से आये पदाधिकारियो एवं देश के विभिन्न राज्यो से आये राष्ट्रीय पदाधिकारियो को प्रांतीय टीम के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया! आगे आप बढ़ चढ़कर इस मुहिम को तेज करने में अपनी ताकत झोंक दे । नवीन शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष विकाससिंह राजपुत ने अपने उद्भोदन में कहा कि एक देश ,एक विधान ,एक पेंशन को लेकर संघर्ष में हम सभी एक साथ होकर आगे बडे तो सफलता जल्द ही मिल सकती है !विकास सिंह राजपूत ने सभी विभाग के कर्मचारियों से अपील किया की आपस मे बाटने का कुछ लोग प्रयास कर रहे है ऐसे लोगों से सावधान होकर बिना बंटे विजय बन्धु जी के नेतृत्व मे संघर्ष अपने अधिकार के लिए करने तैयार रहे। सभा को महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष सुश्री उमा जाटव,प्रवक्ता गंगा पासी ,सरिता सिंह,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख ने भी संबोधित कर समस्त मातृ शक्तियों को पुराने पेंशन बहाली के लिये चलने वाले मुवमेंट में सहभागिता देने के लिये आह्वान किया !
राजधानी रायपुर में राजनांगॉव जिले से सर्वश्री अजय कडव ,अजय गडपायले,छन्नूलाल साहू,कृष्णादास ,पुरुषोत्तम पडोती के साथ ही कई प्रमुख पदाधिकारीगण शामिल हुये !












