Sunday, September 29, 2019

पुरानी पेंशन की मांग पकडेगी जोर NMOPS की राष्ट्रीय बैठक रायपुर में संपन्न



राजनांदगॉव-छत्तीसगढ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि दिनांक 28-09-2019 को NMOPS की राष्ट्रीय बैठक रायपुर के होटल महेंद्रा में रखी गई थी, जिसमे समय 11 से 1 बजे तक राष्ट्रीय बैठक हुई । तथा CGNMOPS के प्रांतीय, जिला ब्लॉक इकाई प्रमुखों का स्वागत परिचय सम्मेलन के साथ कार्यशाला चलती रही ।  राष्ट्रीय बैठक के बाद NMOPS के राष्ट्रीय टीम के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ NMOPS के विभिन्न जिला ,ब्लॉकों से आये पदाधिकारियों से रुबरु होकर पुरानी पेंशन के लिये संघर्ष तेज करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया!तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय बन्धु जी का उद्बोधन हुवा उन्होंने छत्तीसगढ़ टीम की तारीफ करते हुए कहा कि आपके साथ पूरा राष्ट्रीय टीम खड़ी है आप सभी संगठन को मजबूत करते हुए आगे बढ़े और एक सशक्त टीम बनाकर आगे की कार्यवाही करें । पुरानी पेंशन की मांग को लेकर देश भर के कर्मचारी लामबंद होकर संघर्ष कर रहे है!यह सोचनीय विषय है जब कोई जनप्रतिनिधि चुनाव जीतकर एक बार विधायक या सांसद बन जाता है तो उन्हें जीवन भर के लिये पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाता है वहीं पर एक शासकीय कर्मचारी अपने उम्र के 60 वर्ष तक देश का सेवा करता है तो उसे NPS /CPS के नाम से नवीन पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है जो पुरी तरह शेयर बाजार के अधीन है जिसके कारण कर्मचारियों को भविष्य असुरक्षित सा लगने लगा है  !तदुपरांत छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग से आये प्रांतीय अध्यक्ष श्री विकास सिंह राजपुत एवं श्री केदार जैन  से  भी आह्वान  किया गया कि सभी मिलकर NMOPS के मुहिम को तेज करें व संगठन को सहयोग करें । एकता में बहुत बडी शक्ति है !  संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश सिंह के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी दूर दराज से आये पदाधिकारियो एवं देश के विभिन्न राज्यो से आये राष्ट्रीय पदाधिकारियो  को प्रांतीय टीम के तरफ से  धन्यवाद ज्ञापित किया गया! आगे आप बढ़ चढ़कर इस मुहिम को तेज करने में अपनी ताकत झोंक  दे । नवीन शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष विकाससिंह राजपुत ने अपने उद्भोदन में कहा कि एक देश ,एक विधान ,एक पेंशन को लेकर संघर्ष में हम सभी एक साथ होकर आगे बडे तो सफलता जल्द ही मिल सकती है !विकास सिंह राजपूत ने सभी विभाग के कर्मचारियों से अपील किया की आपस मे बाटने का कुछ लोग प्रयास कर रहे है ऐसे लोगों से सावधान होकर बिना बंटे विजय बन्धु जी के नेतृत्व मे संघर्ष अपने अधिकार के लिए करने तैयार रहे। सभा को महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष सुश्री उमा जाटव,प्रवक्ता गंगा पासी ,सरिता सिंह,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख ने भी संबोधित कर समस्त मातृ शक्तियों को पुराने पेंशन बहाली के लिये चलने वाले मुवमेंट में सहभागिता देने के लिये आह्वान किया !
राजधानी रायपुर में राजनांगॉव जिले से सर्वश्री अजय कडव ,अजय गडपायले,छन्नूलाल साहू,कृष्णादास ,पुरुषोत्तम पडोती के साथ ही कई प्रमुख पदाधिकारीगण शामिल हुये !

Thursday, September 26, 2019

तीन माह से वेतन नही मिला कैसे चला रहे होंगे परिवार का खर्च,बिना वेतन के स्कूलो मे शिक्षा दे रहे है शिक्षक

रायपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश मे स्कूलो मे छोटे-छोटे बच्चो को शिक्षा दे रहे शिक्षको को तीन माह से वेतन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है,बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी वेतन नही मिलना कर्मठ शिक्षको के साथ अन्याय है,दरअसल मामला 2019 जुलाई मे संविलियन हुए शिक्षको के साथ जुड़ा हुआ है,2019 जुलाई मे संविलियन हुए शिक्षको मे से लगभग पूरे प्रदेश मे 30%शिक्षको को तीन माह से वेतन नही मिला है वेतन नही मिलने के कारण संविलियन हुए शिक्षको के समक्ष भारी आर्थिक संकट आ गया है,उच्च अधिकारियों से सम्पर्क करने पर बताया जाता है की प्राण नम्बर शिफ्टिंग नही होने के कारण या रायपुर से सर्वर डाउन होने के कारण पूरे प्रदेश मे 30%शिक्षको को वेतन का भुगतान नही हो सका है,जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा इस  मामले मे ज्यादा जानकारी नही दिया जा रहा है,कोषालय से ही समस्या है बस यही जानकारी दिया जा रहा,लेकि जिन शिक्षको को अब तक तीन माह से वेतन नही मिला है ऐसे शिक्षको को अपने परिवार के लालन-पालन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा,राजेश शुक्ला,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस ने राज्य सरकार के संवेदन शील मुख्यमंत्री जी से जल्दी ही 2019 जुलाई मे संविलियन प्राप्त शिक्षक को तीन माह से वेतन नही मिला है इस पर संज्ञान लेते हुए वित्त विभाग,राज्य कोषालय विभाग व शिक्षा विभाग को तीन माह का वेतन जारी करने हेतु निर्देशित करने की अपील किया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने कहा है की संविलियन होने के बाद भी लगभग 30% शिक्षको को तीन माह से वेतन नही मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है,अगर प्राण नम्बर मे त्रुटि है है तो इसे एक हप्ते मे सुधारकर नया प्राण नम्बर जनरेट कर वेतन भुगतान कर देना था प्रदेश के संवेदनशील माननीय मुख्यमंत्री जी को इस वेतन समस्या पर तुरन्त संज्ञान लेकर तीन माह का वेतन भुगतान हेतु उच्च अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ-साथ वेतन भुगतान मे हिल-हवाला करने वाले सम्बधित अधिकारी-कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित करना चाहिए जिससे भविष्य मे शिक्षको को अपने ही वेतन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना न पड़े,साथ ही वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदेश के शिक्षको को स्कूल छोड़कर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य न होना पड़े,

Thursday, September 12, 2019

रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने व वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला शिक्षाधिकारी से मिले प्रतिनिधि मण्डल


नवीन शिक्षाकर्मी संघ दुर्ग जिला सचिव बी. प्रकाश ने जाकारी दिया है की समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर सहायक शिक्षक पंचायत को 9300+4200 वेतनमान प्रदानकर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की मांग को लेकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व द्वारा लगातार शासन-प्रशासन से मांग किया जा रहा है इसी तारतम्य मे तीन सितबंर को रायपुर,बिलासपुर,सरगुजा व बस्तर सम्भाग आयुक्त को ज्ञापन सौपा गया वही दुर्ग सम्भाग मे पहले ही ज्ञापन सौपा जा चुका है जिस पर दुर्ग सम्भाग आयुक्त ने सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग दुर्ग को व शिक्षा सम्भाग दुर्ग कार्यालय ने दुर्ग,बेमेतरा,बालोद,कवर्धा व राजनांदगांव जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश जारी कर कार्यवाही करने कहा जिस पर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे दुर्ग डीईओ को ज्ञापन सौपकर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर वेतन भुगतान की मांग रखी जिस पर दुर्ग डीईओ ने पन्द्रह दिनों की समय मांग था ,पन्द्रह दिनों बाद कार्यवाही नही होने पर पुनः दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ का प्रतिनिधि मण्डल डीईओ दुर्ग पी. एस. बघेल जी से मुलाकात कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने,2019 मे संविलियन हुए कई शिक्षको को प्राण नम्बर शिफ्टिंग नही होने के कारण वेतन भुगतान नही होने की जानकारी देते हुए वेतन भुगतान की मांग व उच्च परीक्षा मे बैठने हेतु अनुमति के लिए आवेदन दिये शिक्षको को अनुमति पत्र जारी करने की मांग को रखा जिस पर दुर्ग डीईओ ने रिवाइज्ड एलपीसी के सम्बन्ध मे कहा की 16 सितम्बर को दुर्ग,पाटन व धमधा बीईओ से चर्चा करने,वेतन भुगतान जल्दी हो का प्रयास करने व उच्च परीक्षा मे बैठने हेतु अनुमति पत्र जल्दी ही जारी करने का आश्वासन दिया,प्रतिनिधि मण्डल मे संजय शर्मा,संजय मानिकपुरी,विष्णु शंकर साहू धनेश नेताम,अनिल मार्कण्डेय,दुर्गा प्रसाद साहू शामिल रहे

Wednesday, September 11, 2019

ज्ञान ज्योति शिक्षक समिति ने कुंजलाल बंजारे का किया सम्मान


नंदिनी-अहिवारा-डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है नंदिनी नगर अहिवारा की शिक्षकों की वेलफेयर सोसायटी ने कुंजलाल बंजारे प्रधान पाठक डूमर का सम्मान किया। ज्ञात हो कि संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह बीआईटी सभागार में विगत दिनों आयोजित थी जिसमें उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में कुंजलाल बंजारे को नवाजा गया। सहज सरल सरल मृदुभाषी एवं संकुल प्रभारी गिरहोला अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए जाने जाते हैं। विद्यालय में बागवानी, किचन गार्डन, प्रिंट रेट जैसे बहुआयामी कार्यों को संपादित कराने में इनकी भूमिका रही है। शिक्षकों की वेलफेयर सोसाइटी ज्ञानज्योति शिक्षक समूह में कुंजलाल बंजारे संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। समिति के सभी सदस्यों ने कुंजलाल बंजारे के इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनकी भूरि भूरि  प्रशंसा की है। समिति के सदस्यों में प्रमुख रूप से देवचंद देशलहरे, मानसिंह टंडन, विकास राजपूत,  जीयंत जांगड़े, नागेश्वर नायक, खिन्नीलाल वर्मा, संजय ठाकुर,गोपाल प्रसाद  मतावरे,जगजीवन, नरेश पटेल, रमाकांत ठाकुर, हरेंद्रसिंह राठौर,राजेन्द्र  पटेल,सुनील बंछोर,राकेश कुमार लहरे,नरेश बारले,प्रकाश हिरवानी, ओमप्रकाश टकरिहा, राजू साहू,रेवाराम साहू डॉं चंद्रभूषण पटेल,नारायण साहू, पोषण पटेल, नरेंद्र बंछोर,राजेशखन्ना राय,नरेश पटेल नरेश ठाकुर,गुलाब सिंह साहू, घनश्याम कुर्रे रामकिशुन सोनकलीहारी बधाई देने वालो मे शामिल रहे।

Monday, September 9, 2019

शिक्षक सहायता कोष का हुआ गठन तुलेश ठाकुर बने अध्यक्ष

धमधा
--शिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्याओं को देखते हुये शिक्षक सहायता कोष का गठन एक वर्ष पूर्व किया गया था जिसका पुनर्गठन आज शासकीय प्राथमिक शाला मलपुरिकला में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय से अध्यक्ष श्रीमती तुलेश ठाकुर,उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू,सचिव श्री प्रदीप ध्रुव,कोषाध्यक्ष हरिशंकर साहू,उपकोषाध्यक्ष मनोज वर्मा,संरक्षक प्रधान पाठक श्री नंदकुमार ठाकुर,श्री इतवारी यादव, श्री अभिनव शर्मा, श्री गिरीश साहू,श्रीमती विजयलक्ष्मी वैष्णव को चुना गया।सहायता कोष के निम्न सदस्य श्रीमती वेणु सप्रे, श्रीमती जया गंगबेर,श्रीमती अंजू अणिमा, श्रीमती डिम्पल ठाकुर, श्री पुरेन्द्र साहू,श्री संदीप गुप्ता,श्री अरविन्द सिंह,श्री विक्रांत तिवारी,श्रीमती मधु तिवारी,श्री मनोज साहू ,श्री प्रमोद पाल, श्री तेजराम साहू बैठक में उपस्थित थे।गिरीश साहू ने बताया कि शिक्षक सहायता कोष का मुख्य उद्देश्य शिक्षक साथी व उनके परिवारों को दुर्घटना, गंभीर बीमारी आदि के समय सहयोग प्रदान करना,शिक्षक सहायता कोष के सभी सदस्यों द्वारा प्रतिमाह 100 रुपये जमा किया जाता है ताकि अचानक आये हुए आर्थिक समस्या के समय सहायता कोष से राशि मिल जाये।यह सहयोग संकुल, से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी साथियो के लिये है।हरिशंकर साहू ने बताया कि शिक्षक सहायता कोष के माध्यम से शैक्षणिक, सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्य भी किये जायेंगे।

Sunday, September 8, 2019

वर्ष बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने से ही होगा वेतन विसंगति दूर-विकास सिंह राजपूत


रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपुत ने आठ सितम्बर को रेडियो कार्यक्रम लोकवाणी मे माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिये गये बयान की आठ वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग का ही संविलियन किया जायेगा और संविलियन होने के बाद वेतन विसंगति दूर हो जायेगा पर नवीन न्यूज से चर्चा करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो बयान दिया है उस बयान का सीधा मतलब है की आने वाले समय मे न  वर्ष बन्धन समाप्त होगा और नही वेतन विसंगति दूर होगा जबकि विधानसभा चुनाव के पूर्व वर्तमान सत्ताधारी पार्टी द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग से जन  घोषणा पत्र के माध्यम से वादा किया गया था की अगर हम सत्ता मे आते है तो दो वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन किया जायेगा व वेतन विसगति को दूर किया जायेगा,लोकवाणी कार्यक्रम मे माननीय मुख्यमंत्री जी के बयान सुनकर प्रदेश के शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग के मन मे अब प्रश्न उठ रहा है की क्या जन घोषणा पत्र मे किये गये शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग से वादो को पूरा किया जायेगा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने पुनः माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए अपील किया है की जन घोषणा पत्र के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री जी जिस प्रकार प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ,2500 रुपये समर्थन मूल्य मे धान खरीदी व बिजली बिल हाफ करने का वादा निभाया उसी अनुरूप आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन व समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग का 9300+4200 वेतनमान किया जाय, विकास सिंह राजपूत ने स्पष्ट कहा की आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने से ही वेतन विसंगति को दूर किया जा सकता है,माननीय मुख्यमंत्री जी से उम्मीद है की जन घोषणा पत्र मे किये गये शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग से वादो को आगामी आने वाले बजट सत्र के पहले पूरा करने की लिए पहल करेंगे,

Wednesday, September 4, 2019

*5 सितम्बर 2017 शिक्षक दिवस को नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर मे धरना प्रदर्शन,शिक्षक दिवस के दिन सबका संविलियन व वेतन विसंगति दूर करने की माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील




रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे 5 सितम्बर 2017 शिक्षक दिवस को आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान मे धरना प्रदर्शन कर संविलियन क्रांति का आगाज कर छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत का ध्यानाकर्षण कराया,प्रदेश के एकमात्र शिक्षाकर्मी संगठन नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग के शासकीयकरण कर स्कूल शिक्षा विभाग के मूल पदो पर संविलियन की मांग को पुरजोर तरीके से छ.ग.से लेकर देश के राजधानी तक रखा और दिल्ली से ही समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के संगठनों व शिक्षक पंचायत संवर्ग को एकजुट होकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के द्वारा किये जा रहे संविलियन क्रांति को सफल बनाने की अपील किया गया नवीन शिक्षाकर्मी संघ के अपील के बाद प्रदेश के नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेश शिक्षक पंचायत संघ सहित पांच संगठन मिलकर नवम्बर 2017 से संविलियन क्रांति का आगाज कर पूर्व राज्य सरकार को सभी आंदोलनकारी शिक्षक पंचायत संवर्ग के सहयोग से संविलियन जैसे महत्वपूर्ण मंजिल को हम सब हासिल किये,उमा जाटव,गिरीश साहू,गंगा पासी,प्रकाश चन्द कांगे,रूपेंद्र सिन्हा,ब्रिज नारायण मिश्रा,अजय कड़व,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा, संजय साहू,चन्द्रशेखर रात्रे,सतिस टण्डन,राजेश शुक्ल,बीरेंद्र जायसवाल,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस ने कहा की संविलियन क्रांति संविलियन प्राप्त करने का महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ लेकिन पूर्व राज्य सरकार के द्वारा आठ वर्ष के बन्धन के साथ संविलियन करना कही न कही आधा-अधूरा सफलता ही कहा जायेगा,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,संजय डोंगरे,अनुभव तिवारी,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,देवकांत सिन्हा,नरेश चौहान,अमित नामदेव ने संविलियन प्राप्त करने का श्रेय समस्त आंदोलनकारी शिक्षक पंचायत संवर्ग को दिया है जिन्होंने पूर्व सरकार के द्वारा आंदोलन को कुचलने रायपुर मे बैठने के लिए जगह भी नही दिये,महिला शिक्षक पंचायत संवर्ग सहित अन्य साथियो को पकड़-पकड़ कर जेल मे डाला जा रहा था फिर भी बिना डरे संविलियन आंदोलन को सफल बनाया ऐसे साथियो को नवीन शिक्षाकर्मी संघ धन्यवाद प्रेषित करता है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग को धन्यवाद व बधाई देते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर शेष बचे हुए समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करने,समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान का निर्धारण करने व 3500 अनुकम्पा नियुक्ति की राह देख रहे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की निर्णय लेने की अपील करते हुए शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश के स्कूलो के रीढ़ कहे जाने वाले शिक्षक पंचायत व एलबी.संवर्ग को सौगात  देने का निवेदन किया है,

Tuesday, September 3, 2019

समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने की मांग को लेकर सम्भाग आयुक्त को सौपा ज्ञापन


रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी ने जानकारी दी है की नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा 2013 से दिये जा रहे पुनरीक्षित वेतनमान की विसंगति को दूर करने लगातार प्रयास किया जा रहा है और समय-समय पर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है उसी क्रम मे पुनः आज तीन सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे रायपुर,बस्तर,बिलासपुर व सरगुजा सम्भाग मे सम्भाग आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौपकर समयमान वेतनमान के आधार पर शिक्षक पंचायत संवर्ग का 2013 से पुनरीक्षित वेतन का गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान देने की मांग को प्रमुखता से रखा गया,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अजय कड़व,प्रकाश चन्द कांगे, बलविंदर कौर,हरिकांत अग्निहोत्री,राजेश पांडेय,ने कहा है की समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना नही करने के कारण आज प्रदेश के स्कूलो मे कार्यरत शिक्षक एल. बी.संवर्ग प्रतिमाह 12000 रुपये का आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है,राज्य सरकार को शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग के सभी समस्याओ का निराकरण जल्द ही करना चाहिए जिससे शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग को स्कूल छोड़कर सड़क पर बैठने की जरूरत नही पड़े,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा, रमन शर्मा,अनुभव तिवारी, अनिल मार्कण्डेय,तीरथ मार्कण्डेय,हरिशंकर साहू,पुरेंद्र साहू,मनोज वर्मा,अशोक देवांगन,मनीष साहू,जितेंद्र साहू ने कहा की पूर्व सरकार द्वारा वर्षबन्धन लागू कर प्रदेश के शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ बहुत ही अन्याय किया गया जिसका खामियाजा वर्तमान मे शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग को भुगतना पड़ रहा है आठ वर्ष के बन्धन के कारण प्रदेश के शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग का वेतन विसंगति व अनुकम्पा नियुक्ति मे कोई समाधान नही हो पा रहा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से निवेदन करते हुए हुए अपील किया है की वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों व आम जनता के हित मे घोषणा पत्र के अनुसार बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे है,शिक्षक पंचायत व एल.बी.संवर्ग राज्य के मुखिया से बहुत ही उम्मीद भरी नजरो से निहार रहे है और विश्वास व्यक्त कर रहे है की चुनाव पूर्व शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग से किये वादो आठ वर्ष के बन्धन को समाप्त कर परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन कर वेतन विसंगति को दूर करते हुए 3500 अनुकम्पा नियुक्ति की राह देख रहे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग की हित मे निर्णय लेने का निवेदन किया है।

Sunday, September 1, 2019

नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना पुनः प्रारम्भ करवाने के लिए बनी रायपुर के प्रांतीय बैठक मे रणनीति



रायपुर-छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा वर्ष 2004 से बंद की गई पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करवाने के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा रायपुर के कृषि संभागीय कार्यालय में बैठक आयोजित किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा जिलो एवं ब्लॉक में कार्यकारिणी का गठन एवं नए सदस्यों को जोड़ने के लिए कहा गया । आगामी माह  में अक्टूबर 2019 में सम्मेलन की रुपरेखा एवं पदाधिकारियों की जिम्मेदारी लेकर चर्चा की गई। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रणनीति बनाई गई ।तथा अन्य आवश्यक सुझाव एवं समाधान किए गए इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष विपिन तिवारी सयुक्त सचिव बजरंग दास कोषाध्यक्ष डॉक्टर आर के भारद्वाज सचिव मनहरण कुर्रे उपस्थित थे। इस अवसर पर महिला प्रदेशाध्यक्ष उमा जाटव उपस्थित रहे हो उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी ब्लॉक्स जिलो से सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जोड़ा जाए तथा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हर कोशिश संभव प्रयास किया जाए। इस अवसर पर कांकेर से जिलाध्यक्ष संतोष कुमार नाग महिला अध्यक्ष मंजू लता सोरी सचिव डिलेश्वर साव एवं एवं महासचिव प्रकाश चंद कांगे उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को ब्लॉक और जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और संगठन को मजबूत किया जाएगा।बैठक में राज्य के कोरबा बिलासपुर गरियाबंद महासमुंद सुकमा धमतरी तथा अन्य जिले के कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सुनीता प्रधान टीकमचंद सरिता सिंह अशोक गुप्ता कोरिया से रवींद्र नाथ तिवारी ओमप्रकाश खैरवार बृजनारायण मिश्रा सरिता सिंह ,रोहित बंजारे,कोरबा जिलाध्यक्ष सादिक़ अंसारी  सरिता चौहान सहित सभी जिला पदाधिकारी के अलावा अधिक सख्या पेंशनविहीन साथीगण उपस्थित रहे।