Sunday, September 8, 2019

वर्ष बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने से ही होगा वेतन विसंगति दूर-विकास सिंह राजपूत


रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपुत ने आठ सितम्बर को रेडियो कार्यक्रम लोकवाणी मे माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिये गये बयान की आठ वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग का ही संविलियन किया जायेगा और संविलियन होने के बाद वेतन विसंगति दूर हो जायेगा पर नवीन न्यूज से चर्चा करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो बयान दिया है उस बयान का सीधा मतलब है की आने वाले समय मे न  वर्ष बन्धन समाप्त होगा और नही वेतन विसंगति दूर होगा जबकि विधानसभा चुनाव के पूर्व वर्तमान सत्ताधारी पार्टी द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग से जन  घोषणा पत्र के माध्यम से वादा किया गया था की अगर हम सत्ता मे आते है तो दो वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन किया जायेगा व वेतन विसगति को दूर किया जायेगा,लोकवाणी कार्यक्रम मे माननीय मुख्यमंत्री जी के बयान सुनकर प्रदेश के शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग के मन मे अब प्रश्न उठ रहा है की क्या जन घोषणा पत्र मे किये गये शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग से वादो को पूरा किया जायेगा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने पुनः माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए अपील किया है की जन घोषणा पत्र के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री जी जिस प्रकार प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ,2500 रुपये समर्थन मूल्य मे धान खरीदी व बिजली बिल हाफ करने का वादा निभाया उसी अनुरूप आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन व समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग का 9300+4200 वेतनमान किया जाय, विकास सिंह राजपूत ने स्पष्ट कहा की आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने से ही वेतन विसंगति को दूर किया जा सकता है,माननीय मुख्यमंत्री जी से उम्मीद है की जन घोषणा पत्र मे किये गये शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग से वादो को आगामी आने वाले बजट सत्र के पहले पूरा करने की लिए पहल करेंगे,

No comments:

Post a Comment