नवीन शिक्षाकर्मी संघ दुर्ग जिला सचिव बी. प्रकाश ने जाकारी दिया है की समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर सहायक शिक्षक पंचायत को 9300+4200 वेतनमान प्रदानकर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की मांग को लेकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व द्वारा लगातार शासन-प्रशासन से मांग किया जा रहा है इसी तारतम्य मे तीन सितबंर को रायपुर,बिलासपुर,सरगुजा व बस्तर सम्भाग आयुक्त को ज्ञापन सौपा गया वही दुर्ग सम्भाग मे पहले ही ज्ञापन सौपा जा चुका है जिस पर दुर्ग सम्भाग आयुक्त ने सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग दुर्ग को व शिक्षा सम्भाग दुर्ग कार्यालय ने दुर्ग,बेमेतरा,बालोद,कवर्धा व राजनांदगांव जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश जारी कर कार्यवाही करने कहा जिस पर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे दुर्ग डीईओ को ज्ञापन सौपकर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर वेतन भुगतान की मांग रखी जिस पर दुर्ग डीईओ ने पन्द्रह दिनों की समय मांग था ,पन्द्रह दिनों बाद कार्यवाही नही होने पर पुनः दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ का प्रतिनिधि मण्डल डीईओ दुर्ग पी. एस. बघेल जी से मुलाकात कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने,2019 मे संविलियन हुए कई शिक्षको को प्राण नम्बर शिफ्टिंग नही होने के कारण वेतन भुगतान नही होने की जानकारी देते हुए वेतन भुगतान की मांग व उच्च परीक्षा मे बैठने हेतु अनुमति के लिए आवेदन दिये शिक्षको को अनुमति पत्र जारी करने की मांग को रखा जिस पर दुर्ग डीईओ ने रिवाइज्ड एलपीसी के सम्बन्ध मे कहा की 16 सितम्बर को दुर्ग,पाटन व धमधा बीईओ से चर्चा करने,वेतन भुगतान जल्दी हो का प्रयास करने व उच्च परीक्षा मे बैठने हेतु अनुमति पत्र जल्दी ही जारी करने का आश्वासन दिया,प्रतिनिधि मण्डल मे संजय शर्मा,संजय मानिकपुरी,विष्णु शंकर साहू धनेश नेताम,अनिल मार्कण्डेय,दुर्गा प्रसाद साहू शामिल रहे
Thursday, September 12, 2019
रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने व वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला शिक्षाधिकारी से मिले प्रतिनिधि मण्डल
नवीन शिक्षाकर्मी संघ दुर्ग जिला सचिव बी. प्रकाश ने जाकारी दिया है की समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर सहायक शिक्षक पंचायत को 9300+4200 वेतनमान प्रदानकर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की मांग को लेकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व द्वारा लगातार शासन-प्रशासन से मांग किया जा रहा है इसी तारतम्य मे तीन सितबंर को रायपुर,बिलासपुर,सरगुजा व बस्तर सम्भाग आयुक्त को ज्ञापन सौपा गया वही दुर्ग सम्भाग मे पहले ही ज्ञापन सौपा जा चुका है जिस पर दुर्ग सम्भाग आयुक्त ने सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग दुर्ग को व शिक्षा सम्भाग दुर्ग कार्यालय ने दुर्ग,बेमेतरा,बालोद,कवर्धा व राजनांदगांव जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश जारी कर कार्यवाही करने कहा जिस पर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे दुर्ग डीईओ को ज्ञापन सौपकर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर वेतन भुगतान की मांग रखी जिस पर दुर्ग डीईओ ने पन्द्रह दिनों की समय मांग था ,पन्द्रह दिनों बाद कार्यवाही नही होने पर पुनः दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ का प्रतिनिधि मण्डल डीईओ दुर्ग पी. एस. बघेल जी से मुलाकात कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने,2019 मे संविलियन हुए कई शिक्षको को प्राण नम्बर शिफ्टिंग नही होने के कारण वेतन भुगतान नही होने की जानकारी देते हुए वेतन भुगतान की मांग व उच्च परीक्षा मे बैठने हेतु अनुमति के लिए आवेदन दिये शिक्षको को अनुमति पत्र जारी करने की मांग को रखा जिस पर दुर्ग डीईओ ने रिवाइज्ड एलपीसी के सम्बन्ध मे कहा की 16 सितम्बर को दुर्ग,पाटन व धमधा बीईओ से चर्चा करने,वेतन भुगतान जल्दी हो का प्रयास करने व उच्च परीक्षा मे बैठने हेतु अनुमति पत्र जल्दी ही जारी करने का आश्वासन दिया,प्रतिनिधि मण्डल मे संजय शर्मा,संजय मानिकपुरी,विष्णु शंकर साहू धनेश नेताम,अनिल मार्कण्डेय,दुर्गा प्रसाद साहू शामिल रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment