नंदिनी-अहिवारा-डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है नंदिनी नगर अहिवारा की शिक्षकों की वेलफेयर सोसायटी ने कुंजलाल बंजारे प्रधान पाठक डूमर का सम्मान किया। ज्ञात हो कि संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह बीआईटी सभागार में विगत दिनों आयोजित थी जिसमें उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में कुंजलाल बंजारे को नवाजा गया। सहज सरल सरल मृदुभाषी एवं संकुल प्रभारी गिरहोला अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए जाने जाते हैं। विद्यालय में बागवानी, किचन गार्डन, प्रिंट रेट जैसे बहुआयामी कार्यों को संपादित कराने में इनकी भूमिका रही है। शिक्षकों की वेलफेयर सोसाइटी ज्ञानज्योति शिक्षक समूह में कुंजलाल बंजारे संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। समिति के सभी सदस्यों ने कुंजलाल बंजारे के इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की है। समिति के सदस्यों में प्रमुख रूप से देवचंद देशलहरे, मानसिंह टंडन, विकास राजपूत, जीयंत जांगड़े, नागेश्वर नायक, खिन्नीलाल वर्मा, संजय ठाकुर,गोपाल प्रसाद मतावरे,जगजीवन, नरेश पटेल, रमाकांत ठाकुर, हरेंद्रसिंह राठौर,राजेन्द्र पटेल,सुनील बंछोर,राकेश कुमार लहरे,नरेश बारले,प्रकाश हिरवानी, ओमप्रकाश टकरिहा, राजू साहू,रेवाराम साहू डॉं चंद्रभूषण पटेल,नारायण साहू, पोषण पटेल, नरेंद्र बंछोर,राजेशखन्ना राय,नरेश पटेल नरेश ठाकुर,गुलाब सिंह साहू, घनश्याम कुर्रे रामकिशुन सोनकलीहारी बधाई देने वालो मे शामिल रहे।
Wednesday, September 11, 2019
ज्ञान ज्योति शिक्षक समिति ने कुंजलाल बंजारे का किया सम्मान
नंदिनी-अहिवारा-डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है नंदिनी नगर अहिवारा की शिक्षकों की वेलफेयर सोसायटी ने कुंजलाल बंजारे प्रधान पाठक डूमर का सम्मान किया। ज्ञात हो कि संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह बीआईटी सभागार में विगत दिनों आयोजित थी जिसमें उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में कुंजलाल बंजारे को नवाजा गया। सहज सरल सरल मृदुभाषी एवं संकुल प्रभारी गिरहोला अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए जाने जाते हैं। विद्यालय में बागवानी, किचन गार्डन, प्रिंट रेट जैसे बहुआयामी कार्यों को संपादित कराने में इनकी भूमिका रही है। शिक्षकों की वेलफेयर सोसाइटी ज्ञानज्योति शिक्षक समूह में कुंजलाल बंजारे संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। समिति के सभी सदस्यों ने कुंजलाल बंजारे के इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की है। समिति के सदस्यों में प्रमुख रूप से देवचंद देशलहरे, मानसिंह टंडन, विकास राजपूत, जीयंत जांगड़े, नागेश्वर नायक, खिन्नीलाल वर्मा, संजय ठाकुर,गोपाल प्रसाद मतावरे,जगजीवन, नरेश पटेल, रमाकांत ठाकुर, हरेंद्रसिंह राठौर,राजेन्द्र पटेल,सुनील बंछोर,राकेश कुमार लहरे,नरेश बारले,प्रकाश हिरवानी, ओमप्रकाश टकरिहा, राजू साहू,रेवाराम साहू डॉं चंद्रभूषण पटेल,नारायण साहू, पोषण पटेल, नरेंद्र बंछोर,राजेशखन्ना राय,नरेश पटेल नरेश ठाकुर,गुलाब सिंह साहू, घनश्याम कुर्रे रामकिशुन सोनकलीहारी बधाई देने वालो मे शामिल रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment