Sunday, September 1, 2019

नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना पुनः प्रारम्भ करवाने के लिए बनी रायपुर के प्रांतीय बैठक मे रणनीति



रायपुर-छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा वर्ष 2004 से बंद की गई पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करवाने के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा रायपुर के कृषि संभागीय कार्यालय में बैठक आयोजित किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा जिलो एवं ब्लॉक में कार्यकारिणी का गठन एवं नए सदस्यों को जोड़ने के लिए कहा गया । आगामी माह  में अक्टूबर 2019 में सम्मेलन की रुपरेखा एवं पदाधिकारियों की जिम्मेदारी लेकर चर्चा की गई। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रणनीति बनाई गई ।तथा अन्य आवश्यक सुझाव एवं समाधान किए गए इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष विपिन तिवारी सयुक्त सचिव बजरंग दास कोषाध्यक्ष डॉक्टर आर के भारद्वाज सचिव मनहरण कुर्रे उपस्थित थे। इस अवसर पर महिला प्रदेशाध्यक्ष उमा जाटव उपस्थित रहे हो उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी ब्लॉक्स जिलो से सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जोड़ा जाए तथा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हर कोशिश संभव प्रयास किया जाए। इस अवसर पर कांकेर से जिलाध्यक्ष संतोष कुमार नाग महिला अध्यक्ष मंजू लता सोरी सचिव डिलेश्वर साव एवं एवं महासचिव प्रकाश चंद कांगे उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को ब्लॉक और जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और संगठन को मजबूत किया जाएगा।बैठक में राज्य के कोरबा बिलासपुर गरियाबंद महासमुंद सुकमा धमतरी तथा अन्य जिले के कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सुनीता प्रधान टीकमचंद सरिता सिंह अशोक गुप्ता कोरिया से रवींद्र नाथ तिवारी ओमप्रकाश खैरवार बृजनारायण मिश्रा सरिता सिंह ,रोहित बंजारे,कोरबा जिलाध्यक्ष सादिक़ अंसारी  सरिता चौहान सहित सभी जिला पदाधिकारी के अलावा अधिक सख्या पेंशनविहीन साथीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment