धमधा
--शिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्याओं को देखते हुये शिक्षक सहायता कोष का गठन एक वर्ष पूर्व किया गया था जिसका पुनर्गठन आज शासकीय प्राथमिक शाला मलपुरिकला में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय से अध्यक्ष श्रीमती तुलेश ठाकुर,उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू,सचिव श्री प्रदीप ध्रुव,कोषाध्यक्ष हरिशंकर साहू,उपकोषाध्यक्ष मनोज वर्मा,संरक्षक प्रधान पाठक श्री नंदकुमार ठाकुर,श्री इतवारी यादव, श्री अभिनव शर्मा, श्री गिरीश साहू,श्रीमती विजयलक्ष्मी वैष्णव को चुना गया।सहायता कोष के निम्न सदस्य श्रीमती वेणु सप्रे, श्रीमती जया गंगबेर,श्रीमती अंजू अणिमा, श्रीमती डिम्पल ठाकुर, श्री पुरेन्द्र साहू,श्री संदीप गुप्ता,श्री अरविन्द सिंह,श्री विक्रांत तिवारी,श्रीमती मधु तिवारी,श्री मनोज साहू ,श्री प्रमोद पाल, श्री तेजराम साहू बैठक में उपस्थित थे।गिरीश साहू ने बताया कि शिक्षक सहायता कोष का मुख्य उद्देश्य शिक्षक साथी व उनके परिवारों को दुर्घटना, गंभीर बीमारी आदि के समय सहयोग प्रदान करना,शिक्षक सहायता कोष के सभी सदस्यों द्वारा प्रतिमाह 100 रुपये जमा किया जाता है ताकि अचानक आये हुए आर्थिक समस्या के समय सहायता कोष से राशि मिल जाये।यह सहयोग संकुल, से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी साथियो के लिये है।हरिशंकर साहू ने बताया कि शिक्षक सहायता कोष के माध्यम से शैक्षणिक, सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्य भी किये जायेंगे।
--शिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्याओं को देखते हुये शिक्षक सहायता कोष का गठन एक वर्ष पूर्व किया गया था जिसका पुनर्गठन आज शासकीय प्राथमिक शाला मलपुरिकला में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय से अध्यक्ष श्रीमती तुलेश ठाकुर,उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू,सचिव श्री प्रदीप ध्रुव,कोषाध्यक्ष हरिशंकर साहू,उपकोषाध्यक्ष मनोज वर्मा,संरक्षक प्रधान पाठक श्री नंदकुमार ठाकुर,श्री इतवारी यादव, श्री अभिनव शर्मा, श्री गिरीश साहू,श्रीमती विजयलक्ष्मी वैष्णव को चुना गया।सहायता कोष के निम्न सदस्य श्रीमती वेणु सप्रे, श्रीमती जया गंगबेर,श्रीमती अंजू अणिमा, श्रीमती डिम्पल ठाकुर, श्री पुरेन्द्र साहू,श्री संदीप गुप्ता,श्री अरविन्द सिंह,श्री विक्रांत तिवारी,श्रीमती मधु तिवारी,श्री मनोज साहू ,श्री प्रमोद पाल, श्री तेजराम साहू बैठक में उपस्थित थे।गिरीश साहू ने बताया कि शिक्षक सहायता कोष का मुख्य उद्देश्य शिक्षक साथी व उनके परिवारों को दुर्घटना, गंभीर बीमारी आदि के समय सहयोग प्रदान करना,शिक्षक सहायता कोष के सभी सदस्यों द्वारा प्रतिमाह 100 रुपये जमा किया जाता है ताकि अचानक आये हुए आर्थिक समस्या के समय सहायता कोष से राशि मिल जाये।यह सहयोग संकुल, से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी साथियो के लिये है।हरिशंकर साहू ने बताया कि शिक्षक सहायता कोष के माध्यम से शैक्षणिक, सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्य भी किये जायेंगे।

No comments:
Post a Comment