रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी ने जानकारी दी है की नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा 2013 से दिये जा रहे पुनरीक्षित वेतनमान की विसंगति को दूर करने लगातार प्रयास किया जा रहा है और समय-समय पर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है उसी क्रम मे पुनः आज तीन सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे रायपुर,बस्तर,बिलासपुर व सरगुजा सम्भाग मे सम्भाग आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौपकर समयमान वेतनमान के आधार पर शिक्षक पंचायत संवर्ग का 2013 से पुनरीक्षित वेतन का गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान देने की मांग को प्रमुखता से रखा गया,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अजय कड़व,प्रकाश चन्द कांगे, बलविंदर कौर,हरिकांत अग्निहोत्री,राजेश पांडेय,ने कहा है की समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना नही करने के कारण आज प्रदेश के स्कूलो मे कार्यरत शिक्षक एल. बी.संवर्ग प्रतिमाह 12000 रुपये का आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है,राज्य सरकार को शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग के सभी समस्याओ का निराकरण जल्द ही करना चाहिए जिससे शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग को स्कूल छोड़कर सड़क पर बैठने की जरूरत नही पड़े,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा, रमन शर्मा,अनुभव तिवारी, अनिल मार्कण्डेय,तीरथ मार्कण्डेय,हरिशंकर साहू,पुरेंद्र साहू,मनोज वर्मा,अशोक देवांगन,मनीष साहू,जितेंद्र साहू ने कहा की पूर्व सरकार द्वारा वर्षबन्धन लागू कर प्रदेश के शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ बहुत ही अन्याय किया गया जिसका खामियाजा वर्तमान मे शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग को भुगतना पड़ रहा है आठ वर्ष के बन्धन के कारण प्रदेश के शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग का वेतन विसंगति व अनुकम्पा नियुक्ति मे कोई समाधान नही हो पा रहा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से निवेदन करते हुए हुए अपील किया है की वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों व आम जनता के हित मे घोषणा पत्र के अनुसार बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे है,शिक्षक पंचायत व एल.बी.संवर्ग राज्य के मुखिया से बहुत ही उम्मीद भरी नजरो से निहार रहे है और विश्वास व्यक्त कर रहे है की चुनाव पूर्व शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग से किये वादो आठ वर्ष के बन्धन को समाप्त कर परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन कर वेतन विसंगति को दूर करते हुए 3500 अनुकम्पा नियुक्ति की राह देख रहे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग की हित मे निर्णय लेने का निवेदन किया है।
Tuesday, September 3, 2019
समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने की मांग को लेकर सम्भाग आयुक्त को सौपा ज्ञापन
रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी ने जानकारी दी है की नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा 2013 से दिये जा रहे पुनरीक्षित वेतनमान की विसंगति को दूर करने लगातार प्रयास किया जा रहा है और समय-समय पर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है उसी क्रम मे पुनः आज तीन सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे रायपुर,बस्तर,बिलासपुर व सरगुजा सम्भाग मे सम्भाग आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौपकर समयमान वेतनमान के आधार पर शिक्षक पंचायत संवर्ग का 2013 से पुनरीक्षित वेतन का गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान देने की मांग को प्रमुखता से रखा गया,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अजय कड़व,प्रकाश चन्द कांगे, बलविंदर कौर,हरिकांत अग्निहोत्री,राजेश पांडेय,ने कहा है की समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना नही करने के कारण आज प्रदेश के स्कूलो मे कार्यरत शिक्षक एल. बी.संवर्ग प्रतिमाह 12000 रुपये का आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है,राज्य सरकार को शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग के सभी समस्याओ का निराकरण जल्द ही करना चाहिए जिससे शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग को स्कूल छोड़कर सड़क पर बैठने की जरूरत नही पड़े,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा, रमन शर्मा,अनुभव तिवारी, अनिल मार्कण्डेय,तीरथ मार्कण्डेय,हरिशंकर साहू,पुरेंद्र साहू,मनोज वर्मा,अशोक देवांगन,मनीष साहू,जितेंद्र साहू ने कहा की पूर्व सरकार द्वारा वर्षबन्धन लागू कर प्रदेश के शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ बहुत ही अन्याय किया गया जिसका खामियाजा वर्तमान मे शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग को भुगतना पड़ रहा है आठ वर्ष के बन्धन के कारण प्रदेश के शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग का वेतन विसंगति व अनुकम्पा नियुक्ति मे कोई समाधान नही हो पा रहा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से निवेदन करते हुए हुए अपील किया है की वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों व आम जनता के हित मे घोषणा पत्र के अनुसार बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे है,शिक्षक पंचायत व एल.बी.संवर्ग राज्य के मुखिया से बहुत ही उम्मीद भरी नजरो से निहार रहे है और विश्वास व्यक्त कर रहे है की चुनाव पूर्व शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग से किये वादो आठ वर्ष के बन्धन को समाप्त कर परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन कर वेतन विसंगति को दूर करते हुए 3500 अनुकम्पा नियुक्ति की राह देख रहे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग की हित मे निर्णय लेने का निवेदन किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment