राजनांदगांव-नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अजय कडव,जिला प्रभारी छन्नूलाल साहू व मीडिया प्रभारी कृष्णादास ने जानकारी दिया है कि जनवरी माह के प्रांतीय बैठक में हुए निर्णय की वेटेज, समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन बाद सातवां वेतनमान व क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छ.ग.द्वारा 1 फरवरी से 10 फरवरी तक विधानसभा बजट सत्र प्रारम्भ होने के पहले सभी 90 विधायकों को आग्रह पत्र सौपकर शिक्षक एलबी. संवर्ग की प्रमुख मांगो को विधानसभा बजट सत्र में उठाकर पूर्ण कराने हेतु प्रयास करने का निवेदन किया जाएगा,नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पँचायत संवर्ग का संविलियन शिक्षा विभाग में करने के बाद आठ वर्ष पूर्ण कर संविलियन होने वाले समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ,पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतन के आधार पर संविलियन बाद सातवां वेतनमान का निर्धारण व वित्त विभाग छ. ग.शासन के वित्त निर्देश 24/2009 और म.प्र. शासन शिक्षा विभाग के द्वारा जारी 27/07/2019 के सेवा शर्त 3 के उप.क्र.3.1,3.2,3.3,3.4,3.5 के दिशा निर्देश की तरह ही छ. ग.राज्य में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग को शिक्षक पँचायत संवर्ग में की गई सेवा को सेवा गणना में शामिल कर पदोन्नति/क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रदान करने हेतु छ. ग.शिक्षा विभाग को दिशा निर्देश जल्दी ही जारी कर शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ न्याय करना चाहिए,प्रदेश महामंत्री अजय कडव ,जिला प्रभारी राजनांदगांव छन्नूलाल साहू व मीडिया प्रभारी कृष्णा दास ने कहा कि दिनांक एक फरवरी को राजनांदगांव जिला के विधायको को नवीन शिक्षक संघ द्वारा आग्रह पत्र सौंपा जाएगा और हमे उम्मीद है कि हमारे जनप्रतिनिधि हम सब शिक्षक संवर्ग की मांगों को विधानसभा बजट सत्र में उठाकर पूर्ण कराने के लिए सहयोग करेंगे।
Sunday, January 31, 2021
Saturday, January 30, 2021
पूर्व सेवा अवधि की गणना कर मध्यप्रदेश व वित्त निर्देश 24/2009 के अनुसार समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर प्रमुख सचिव शिक्षा,वित्त व विधि विधायी कार्य विभाग को सौंपा ज्ञापन
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में महानदी भवन मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर में प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग,वित्त विभाग व विधि विधायी कार्य विभाग छ ग. शासन को ज्ञापन सौंपकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर मध्यप्रदेश व वित्त निर्देश 24/2009 के अनुसार समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान देने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के तरफ से प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने पूरे तथ्यों के साथ तर्क प्रस्तुत करते हुए कहा कि वित्त विभाग छ. शासन द्वारा 10 अगस्त 2009 ज्ञापन 233/वित्त/नियम/चार/09 वित्त निर्देश 24/2009 में स्पष्ट लिखा हुआ है कि यदि समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होता है तो पूर्व पद की अवधि उक्त संविलियन के पद पर समयमान/क्रमोन्नति वेतन की गणना हेतु शामिल किया जाएगा व दूसरा अन्य महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत करते हुए मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल क्रमांक एफ-14/20-1दिनांक 27/07/2019 सेवा शर्त क्रमांक 3 के उप क्रमांक 3.1,3.2,3.3,3.4,3.5 में स्पष्ट उल्लेख है कि पदोन्नति/क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान हेतु अधयापक संवर्ग में कई गई सेवा को सेवा अवधि में गणना किया जाएगा।नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने उपरोक्त दोनों तर्क को पूरे तथ्यों के साथ रखते हुए वित्त विभाग छ. ग.शासन के वित्त निर्देश 24/2009 व म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 27/07/2019 को जारी सेवा शर्त क्रमांक 3 के उप क्रमांक 3.1 से 3.5 में दिए गए दिशा निर्देश की तरह ही छ. ग.राज्य में शिक्षक पंचायत संवर्ग में की गई सेवा को संविलियन पश्चात एलबी संवर्ग के सेवा अवधि में गणना कर पदोन्नति/क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान प्रदेश में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि 1 फरवरी से 10 फरवरी तक वेटज,समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ द्वारा सभी विधायकों व मंत्रियों को बजट सत्र के पहले निवेदन पत्र दिया जाएगा जिससे आगामी बजट सत्र में प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग के वेटज व क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान के लिए सरकार द्वारा बजट में प्रावधान किया जा सके।
Thursday, January 28, 2021
संचालक शिक्षा व वित्त विभाग को मांग-पत्र सौपकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटज लाभ प्रदान करने की मांग
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा रायपुर इंद्रावती भवन मंत्रालय अटल नगर रायपुर में संचालक शिक्षा विभाग व वित्त विभाग छ. ग.शासन को ज्ञापन सौंपकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा है,इस सम्बंध में तर्क प्रस्तुत करते हुए नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पिछले विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा भवन में दो वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पँचायत का शिक्षा विभाग में 01 नवम्बर 2020 संविलियन करने के घोषणा के पश्चात शिक्षा विभाग द्वारा 01 नवम्बर 2020 से संविलियन आदेश जारी करने के बाद 01 जुलाई 2018 से आठ वर्ष पूर्ण करने के बाद शिक्षक पँचायत संवर्ग से संविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी संवर्ग का पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटज लाभ प्रदान करने की तर्क को मजबूती से रखा साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि माननीय उच्च-न्यायालय बिलासपुर द्वारा निम्न से उच्च व समान से समान पद सहायक शिक्षक पँचायत से शिक्षक /व्याख्याता पंचायत व समान पद से सहायक शिक्षक पंचायत से सहायक शिक्षक न./नि. संवर्ग को निम्न से उच्च व समान से समान पदों पर पूर्व व वर्तमान सेवा अवधि की गणना कर दोनों सेवा अवधि को जोड़कर आठ वर्ष पूर्ण करने के पश्चात पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ एरियर्स सहित प्रदान किया गया ठीक उसी प्रकार 01 जुलाई 2018 से संविलयन प्राप्त शिक्षक एलबी.संवर्ग को समान पद 01 नवम्बर 2020 से आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण करने के पश्चात संविलियन निर्णय के बाद शिक्षक एलबी.संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष बाद प्रति वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि माननीय उच्च-न्यायालय बिलासपुर के निम्न से उच्च व समान से समान पद के निर्णय को आधार बनाकर शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ न्याय करने की मांग को शासन के समक्ष रखा, कोरोना महामारी सुरक्षा उपाय का पालन करते हुए अशोक देवांगन व लेखराज देवांगन के उपस्थिति में सीमित संख्या में ज्ञापन सौंपा गया
Saturday, January 9, 2021
नवीन शिक्षक संघ ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर संविलियन आंदोलन में दिवंगत हुए शिक्षक पंचायत संवर्ग को श्रद्धासुमन अर्पित किया
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रवक्ता गंगा शरण पासी ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा 2012-13 व 2017 के संविलियन आंदोलन के दौरान दिवंगत हुए शिक्षक पंचायत संवर्ग को प्रतिवर्ष की तरह 9 जनवरी 2021 को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के दिए गए योगदान को याद किया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव व उपस्थित सभी शिक्षक संवर्ग ने दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की अपील शासन-प्रशासन से किया,श्रद्धांजलि सभा के दौरान नवीन शिक्षक संघ जिला कोरिया के द्वारा रचित दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के प्रति कृतज्ञता गीत को उपस्थित शिक्षक संवर्ग ने वाचन कर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग को श्रद्धांजलि दिया,श्रद्धांजलि सभा के बाद उपस्थित शिक्षक पंचायत संवर्ग के बीच समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन बाद सातवां वेतनमान के निर्धारण, एक ही पद में 10 पूर्ण कर चुके शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि का लाभप्रदान कर क्रमोन्नति वेतनमान,दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष एक वार्षिक वेतन वृद्धि दिए जाने व पेंशन बहाली के लिये सभी संगठन से मिलकर एकजुटता के साथ संघर्ष करने पर चर्चा हुआ उपस्थित सभी शिक्षक संवर्ग ने सभी मांगो पर एकजुटता से संघर्ष करने पर ही सकारात्मक परिणाम मिलने की बात कही सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा कर सभी संघ प्रमुखों से सहमति पश्चात सँयुक्त रूप से बैठक आयोजित कर परिणाम मुलक रणनीति बनाकर संघर्ष करने पर जोर दिया,आज श्रद्धांजलि सभा मे नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,सयुंक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन जी के मार्गदर्शन में ताराचंद जायसवाल,कार्तिक गायकवाड़,विद्यालयीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी,रियाज अंसारी,अनिल मिश्रा के साथ-साथ नवीन शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी रूपेंद्र सिन्हा,सतीश टण्डन,रमन शर्मा,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,लालमन पटेल,चन्द्रजीत यादव,हिलेश्वर देवांगन,अमित यदु,राकेश लहरे,अनिल मार्कण्डेय,तीरथ मार्कण्डेय,अशोक देवांगन,लेखराज देवांगन अमृतलाल नट सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।
Thursday, January 7, 2021
आंदोलन के दौरान दिवंगत शिक्षक संवर्ग को दिया जाएगा 9 जनवरी को श्रद्धांजलि, आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी दिया है कि 2012-13 के आंदोलन के दौरान प्रदेश के लगभग 16 शिक्षक पँचायत संवर्ग दिवंगत हुए थे,उस महा आंदोलन के दौरान हम सबके साथ -साथ आंदोलन के दौरान दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग का आंदोलन को सफल बनाने में भरपूर योगदान रहा लंबी चली आंदोलन 9 जनवरी 2013 को समाप्त हुआ,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव ने कहा कि 9 जनवरी 2013 को आंदोलन समाप्त हुआ था इसलिये 9 जनवरी को प्रत्येक वर्ष आंदोलन के दौरान दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के साथियो को श्रद्धांजलि सभा रखकर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को भगवान से शांति व मोक्ष देने की प्रार्थना करने का नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने निर्णय लिया,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,रोशन मंसुरे,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीश टण्डन ने आगे कहा कि 9 जनवरी 2014 से लगातार नवीन शिक्षक संघ छ.ग.द्वारा दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के साथियो को प्रदेश के राजधानी रायपुर में श्रद्धांजलि सभा रखकर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत साथियो के अनुकरणीय योगदान को नवीन शिक्षक संघ द्वारा याद किया जाता है,ब्रिजनारायन मिश्रा,अमित नामदेव,रमन शर्मा,अनुभव तिवारी,वीरेंद्र जायसवाल,राजेश पांडेय,छन्नूलाल साहू,हरिकांत अग्निहोत्री ने कहा कि शासन का रुख दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने में ठीक नही है विगत 2012-13 से अनुकम्पा नियुक्ति के आस में आश्रित परिजन दर-बदर भटक रहे,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,अमीन बंजारे,देवनाथ पटेल,नरेश चौहान,महेंद्र देवांगन बताया कि नवीन शिक्षक संघ द्वारा दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों व मंत्रिमंडल को ज्ञापन व धरना प्रदर्शन करने के बाद भी आज तक अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में कोई निर्णय नही लिया गया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने वर्तमान प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल समूह,शिक्षा व पंचायत/नगरीय प्रशासन विभाग के उच्चाधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कि 2012 से 2018 तक दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाए जिससे दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन दर-बदर ठोकर खाने को मजबूर नही होंगे, प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया कि 9 जनवरी 2021 को प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रायपुर के कलेक्टर गार्डन में दोपहर 12.15 को श्रद्धांजलि सभा रखकर समस्त दिवंगत साथियो को श्रद्धासुमन अर्पित कर सरकार से आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को लेकर पुनः स्मरण पत्र लिखा जाएगा।
Tuesday, January 5, 2021
दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन भटक रहे दर-दर अनुकम्पा नियुक्ति पर शासन मौन-विकास सिंह राजपूत
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को कई वर्षों के बाद भी अनुकम्पा नियुक्ति नही मिलने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है की दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन अनुकम्पा नियुक्ति नही मिलने के कारण दर-दर भटकने को मजबूर हो गए है,आश्रित परिजन अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे कर रहे है इस शासन का कोई ध्यान नही है,अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा लगातार मंत्रिमंडल के सदस्यों व शासन में बैठे उच्चाधिकारियों तक प्रमुखता से मांग को पहुचाया है,सरकार व शासन का लगातार ध्यानाकर्षण कराने के बावजूद अनुकम्पा नियुक्ति के मामले में शासन मौन है,अनुकम्पा नियुक्ति पर कार्यवाही शून्य है, नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा सरकार व शासन से पुनः मांग किया जाता है कि दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन की करुण पुकार सुनकर जल्दी ही सहानुभूति पूर्वक विचार कर अनुकम्पा नियुक्ति की कार्यवाही यथा-योग्यतानुसार कार्यवाही प्रारम्भ किया जाए जिससे अनुकम्पा नियुक्ति के आस में दर-दर भटक रहे दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन के साथ न्याय हो सके,अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का प्रतिनिधिमंडल मंत्री-समूह व उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर जल्दी ही अनुकम्पा नियुक्ति पर कार्यवाही प्रारम्भ करने का निवेदन किया जाएगा,9 जनवरी को नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा कलेक्टर गार्डन रायपुर में दिवंगत शिक्षक पँचायत/एलबी संवर्ग को श्रद्धासुमन अर्पित कर शासन से अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर आश्रित परिजन के साथ न्याय करने की मांग को लेकर रणनीति तैयार किया जाएगा।
Friday, January 1, 2021
नवीन शिक्षक संघ द्वार वेटेज व क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर सभी जिलों में सौपा गया ज्ञापन शिक्षक एलबी.संवर्ग के साथ भेदभाव बंद करने की मांग
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में सभी प्रांतीय,जिला व ब्लॉक पदाधिकारी के सहयोग से सभी जिलों में मुख्यमंत्री,सचिव/संचालक शिक्षा विभाग व सभी जिला शिक्षधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षक एलबी.संवर्ग के हित मे जल्दी ही निर्णय लेने की मांग किया है,प्रांतीय पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचन्द कांगे,चन्द्र शेखर रात्रे,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमितेश तिवारी,अमित नामदेव,राजेश शुक्ला ने छ. ग. शासन से आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन शिक्षा विभाग में एक नवम्बर 2020 से करने के बाद 2018 से 2020 तक आठ वर्ष पश्चात शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षा विभाग में संविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी.संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ प्रदान करते हुए दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ देने की मांग किया है साथ ही जिला व ब्लॉक पदाधिकारी संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,देवनाथ पटेल,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,नरेश गुप्ता,सावंत यादव,नरेश चौहान,रोशन मंसुरे,गिरिजा शंकर,लीलाधर साहू,सतीश टण्डन,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी,रफीक अली,विक्रांत साहू ने पूर्व सेवा अवधि में देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने या पूर्व सेवा पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन प्राप्त जो लगातार एक ही पद पर दस वर्ष कार्य कर चुके है ऐसे शिक्षक एलबी.संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देने की मांग प्रमुखता से ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री,सचिव/संचालक छ. ग.से किया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि जब शासन निम्न से उच्च पद या समान पद से समान पद पर गए शिक्षक संवर्ग को पूर्व में दोनों पद की गणना आठ वर्ष में पुनरीक्षित वेतनमान निर्धारण कर एरियर्स सहित वेतन का भुगतान कर सकता है तो दो वर्ष के प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ देने में हिल-हवाला क्यो किया जा रहा है शासन द्वारा शिक्षक एलबी.संवर्ग के भेदभाव किया जा रहा है जिससे प्रदेश के शिक्षक एलबी.संवर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है,शासन को जल्दी ही शिक्षक एलबी.संवर्ग के हित मे निर्णय लेना चाहिए जिससे प्रदेश के शिक्षक सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य न हो।







