Thursday, January 7, 2021
आंदोलन के दौरान दिवंगत शिक्षक संवर्ग को दिया जाएगा 9 जनवरी को श्रद्धांजलि, आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी दिया है कि 2012-13 के आंदोलन के दौरान प्रदेश के लगभग 16 शिक्षक पँचायत संवर्ग दिवंगत हुए थे,उस महा आंदोलन के दौरान हम सबके साथ -साथ आंदोलन के दौरान दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग का आंदोलन को सफल बनाने में भरपूर योगदान रहा लंबी चली आंदोलन 9 जनवरी 2013 को समाप्त हुआ,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव ने कहा कि 9 जनवरी 2013 को आंदोलन समाप्त हुआ था इसलिये 9 जनवरी को प्रत्येक वर्ष आंदोलन के दौरान दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के साथियो को श्रद्धांजलि सभा रखकर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को भगवान से शांति व मोक्ष देने की प्रार्थना करने का नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने निर्णय लिया,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,रोशन मंसुरे,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीश टण्डन ने आगे कहा कि 9 जनवरी 2014 से लगातार नवीन शिक्षक संघ छ.ग.द्वारा दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के साथियो को प्रदेश के राजधानी रायपुर में श्रद्धांजलि सभा रखकर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत साथियो के अनुकरणीय योगदान को नवीन शिक्षक संघ द्वारा याद किया जाता है,ब्रिजनारायन मिश्रा,अमित नामदेव,रमन शर्मा,अनुभव तिवारी,वीरेंद्र जायसवाल,राजेश पांडेय,छन्नूलाल साहू,हरिकांत अग्निहोत्री ने कहा कि शासन का रुख दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने में ठीक नही है विगत 2012-13 से अनुकम्पा नियुक्ति के आस में आश्रित परिजन दर-बदर भटक रहे,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,अमीन बंजारे,देवनाथ पटेल,नरेश चौहान,महेंद्र देवांगन बताया कि नवीन शिक्षक संघ द्वारा दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों व मंत्रिमंडल को ज्ञापन व धरना प्रदर्शन करने के बाद भी आज तक अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में कोई निर्णय नही लिया गया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने वर्तमान प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल समूह,शिक्षा व पंचायत/नगरीय प्रशासन विभाग के उच्चाधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कि 2012 से 2018 तक दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाए जिससे दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन दर-बदर ठोकर खाने को मजबूर नही होंगे, प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया कि 9 जनवरी 2021 को प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रायपुर के कलेक्टर गार्डन में दोपहर 12.15 को श्रद्धांजलि सभा रखकर समस्त दिवंगत साथियो को श्रद्धासुमन अर्पित कर सरकार से आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को लेकर पुनः स्मरण पत्र लिखा जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

अनुकम्पा नियुक्ति के मामले में सरकार को जल्दी फैसला लेना चाहिए।
ReplyDeleteहमारे कई साथी हमारे बीच नही रहे उसके परिवार आज भी आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा उसके लिए अनुकम्पा नियुक्ति जरूरी है।
सरकार को इस मामले में संवेदनशीलता दिखाना चाहिए
ReplyDelete