Wednesday, March 10, 2021

प्रदेश के विधायकों को बधाई हवाई जहाज यात्रा भत्ता दोगुना,शासकीय कर्मचारियों को लंबित महंगाई भत्ता भी नसीब नही-विकास सिंह राजपूत



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के 90 विधायकों व कई पूर्व विधायको के हवाई जहाज यात्रा भत्ता 4 लाख से 8 लाख रुपये व पूर्व विधायको को 2 लाख के स्थान पर चार लाख रुपये व होटल में ठहरने के लिये एक सहयोगी को 6 हजार रुपये कमरे के लिए प्रतिदिन के अनुसार दिया जाएगा इस सम्बंध में संसदीय कार्य विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशन करवाया है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कोरोना काल मे विधायको व पूर्व विधायको को हवाई यात्रा भत्ता दोगुना होने पर बहुत -बहुत बधाई देते हुए आगे कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर में आर्थिक संकट सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए है,प्रदेश में कोरोना काल मे आर्थिक संकट होने के कारण प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को लंबित महंगाई भत्ता भी नसीब नही हो रहा है प्रदेश अध्यक्ष राजपूत ने आगे कहा कि पूर्व विधायको को पेंशन के साथ-साथ यात्रा भत्ता भी लाखों में और प्रदेश में 2004 के बाद कार्यरत शासकीय कर्मचारियों को पेंशन भी नसीब नही बुढ़ापे के एकमात्र सहारा पेंशन को भी केंद्र व राज्य सरकार शासकीय कर्मचारियों से छीनकर सेवानिवृत के बाद जीवन को अंधेरे कुआं में धकेल दिया है,

1 comment:

  1. छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल से निवेदन है कि कर्मचारियों के हक में निर्णय लेते हुए लंबित मंगाई भत्ता को शीघ्र बहाल किया जाए तथा शिक्षक एलबी संवर्ग को वेतन विसंगति तत्काल दूर किया जाए माननीय महोदय से निवेदन है कि अपना चुनावी वायदा पूरा करते हुए सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की वेतन विसंगति को तत्काल दूर किया जाए

    ReplyDelete