रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री,स्वास्थ्यमंत्री,प्रमुख सचिव व संचालक स्कूल शिक्षा विभाग छ. ग.शासन को मांग-पत्र प्रेषित कर प्रदेश के दुर्ग,रायपुर,बिलासपुर,राजनांदगांव,बेमेतरा सहित अन्य जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 अप्रेल 2021 से प्रारम्भ होने वाली 10 वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा को विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टि से स्थगित कर जून 2021 में कोरोना संक्रमण के खतरा कम होने पर बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की मांग को प्रमुखता से रखा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि अभी वर्तमान में हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है दुर्ग जिला में लॉकडाउन व रायपुर,बेमेतरा,राजनांदगांव में अर्ध लॉकडाउन लगा दिया गया है,अभी एक सप्ताह अंदर प्रदेश में रोजाना 3000 से अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जा रहे है,कोरोना संक्रमण के अत्यधिक फैलाव को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन को नवीन शिक्षक संघ के मांग पर विचार कर बोर्ड परीक्षा स्थगित कर कोरोना संक्रमण समाप्त या कम होने पर जून माह में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर विचार करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment