रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छःत्तीसगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला टीकाकरण अधिकारी को दिए निर्देश टीकाकरण केंद्र में संलग्न कर्मचारियों को मानदेय दिए जाने का उल्लेख है,चूंकि जिला कलेक्टर व विभागीय आदेश के माध्यम से टीकाकरण कार्य स्थल पर बड़ी संख्या में शिक्षको को संलग्न किया गया है लेकिन जारी आदेश में मानदेय का कोई उल्लेख नही अतः समस्त टीकाकरण कार्य स्थल पर संलग्न समस्त शिक्षको को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के निर्देश के अनुसार मानदेय प्रदान किया जाय।
नवीन शिक्षक संघ छ. ग.लगातार शासन से कोविड-19 रोकथाम में लगे फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा शिक्षक संवर्ग को पचास लाख बीमा सुरक्षा,टीकाकरण पीपीटी किट उपलब्ध कराने की मांग शासन-प्रशासन तक रखते आ रहे है,लेकिन अभी तक शासन -प्रशासन में उच्च पदों पर बैठे अधिकारी नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के मांगो के निराकरण करने के स्थान पर मौन धारण किये हुए है,
नवीन शिक्षक संघ छ. ग.पुनः शासन-प्रशासन से अपील किया है कि आप के शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्य को भी बिना अनुभव के जनहित में पूरी ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करने वाले शिक्षक संवर्ग की मांगों पर जल्दी निर्णय ले।

No comments:
Post a Comment