रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के समस्त शिक्षको से जो कोरोना रोकथाम में संलग्न है ऐसे शिक्षको से अपील करते हुए टीकाकरण केंद्र में कार्य करते हुए सेल्फी लेकर हम है कोरोना योद्धा के नाम अभियान चलाने की अपील किया है,इस सम्बंध में प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न शिक्षको को सरकार द्वारा पचास लाख की बीमा सुविधा नही दिया जा रहा है न ही टीकाकरण किया जा रहा है और नही पीपीटी किट सहित अन्य सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके कारण हम सभी शिक्षक व हमारे परिवार में असुरक्षा की भावना पैदा हो रहा है क्योंकि हमारा परिवार हमारे ही भरोसे है,अगर कार्य क्षेत्र में हमे कुछ होता है तो इसके चपेट में हमारे साथ-साथ हमारा परिवार के सदस्य भी आएंगे,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.सहित अन्य शिक्षक संगठनों द्वारा भी लगातार सरकार से कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न शिक्षको को पचास लाख बीमा सुरक्षा व टीकाकरण कराने की मांग किया जा रहा है लेकिन अब सरकार इस महत्वपूर्ण मांग पर मौन धारण किये हुए है और बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच टीकाकरण सहित अन्य कोरोना रोकथाम कार्य मे प्रदेश के शिक्षको को संलग्न किया जा रहा है और हमारे शिक्षक साथी पूरी ईमानदारी व लगन से इस संकट के घड़ी में सरकार के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर अपने कर्तव्य को निभा रहे,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने शिक्षको को पचास लाख बीमा सुरक्षा ,टीकाकरण करने व सुरक्षा के अन्य संसाधन की मांग को लेकर सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में फोटो भेजकर हम है कोरोना योद्धा अभियान का आगाज कर शिक्षको के साथ न्याय करने की मांग को प्रमुखता से रखा है


Very good 👍👌
ReplyDeleteकोरोना वारियर्स मांगें अपना अधिकार
ReplyDeleteना करो मालिक हम पे कोरोना वार ।
हम है सैनिक कोविड १९ कोरोना के
ReplyDeleteमांगते सुरक्षा व्यवस्था ५० लाख बीमा के
निहायत जरूरी
ReplyDelete