रायपुर-नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है पूरे देश मे प्रतिदिन डेढ लाख से दो लाख तक कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है वहीं छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन पन्द्रह हजार कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे है पूरे देश के साथ-साथ हमारे प्रदेश में कोरोना वायरस का भयावह रूप देखने को मिल रहा है हम सब सामान्य भाषा मे इस कोरोना के कहर को दूसरा लहर के नाम से पुकार रहे है, दूसरा लहर इतना खतरनाक है की अब हमें प्रतिदिन सोशल मीडिया में पहला शब्द विनम्र श्रद्धांजलि लिखना पड़ रहा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत आगे कहा कि कोरोना के कहर से प्रदेश के शिक्षक संवर्ग भी परेशान है विगत पन्द्रह दिवस से औसतन प्रतिदिन चार शिक्षको की निधन का समाचार सुनने को मिल रहा है अब तो शिक्षको के आंखों से आंसुओ का गिरना भी बंद हो गया है,
विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि एक तरफ लगातार शिक्षको के निधन के समाचार दूसरी तरफ शासन द्वारा प्रतिदिन आदेश जारी कर शिक्षको की ड्यूटी बिना किसी मेडिकल अनुभव के दबाव पूर्वक स्वास्थ्य विभाग के साथ टीकाकरण केंद्र,कोविड सेंटर,कांटेक्ट ट्रेसिंग,सर्वे जैसे जोखिम भरे कोरोना रोकथाम कार्य मे लगाया जा रहा है,कोरोना रोकथाम कार्य करते समय शिक्षक सैकड़ो लोगो के सम्पर्क में आ रहे है जिससे कई शिक्षक संक्रमित हो चुके परन्तु सरकार को शिक्षको की परवाह कहाँ है,लगातार शिक्षको के निधन के समाचार सुनकर मन बहुत ही दुखी हो जाता है और अब कहना पड़ रहा है कि आखिर कितने शिक्षको के मौत के बाद सरकार जागेगा,अब तो शिक्षको के प्रति सरकार ध्यान दे नही तो हम अपने कई साथियो को ऐसे ही बिना किसी बीमा सुरक्षा,बिना टीकाकरण व बिना पीपीटी किट व सुरक्षा के अन्य उपाय उपलब्ध नही होने के कारण सिर्फ मरते देख और सुन सकते है,
प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष होने व एक जिम्मेदार शिक्षक प्रतिनिधि होने के नाते प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री,माननीय स्वास्थ्यमंत्री,माननीय शिक्षामंत्री से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हु की जो कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न है ऐसे हमारे शिक्षक साथियो के लिए जल्दी ही पचास लाख राशि की बीमा सुरक्षा, टीकाकरण व पीपीटी किट व अन्य सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निर्णय ले जिससे शिक्षको व शिक्षको के परिजन के मन में जो भय है दूर हो सके,

No comments:
Post a Comment