Tuesday, April 6, 2021

10 शिक्षको के बाद कोरोना से फिर तीन शिक्षको की मौत,बीमा व टीकाकरण पर अब भी विभाग है मौन-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,संगीत बैस,गीता चन्द्राकर,खिलेश्वरी साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग,राजनांदगांव ,बेमेतरा,रायपुर,

बिलासपुर सहित अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ते ही जा रहा है,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,ब्रिजनारायन मिश्रा ने कहा है कि बढ़ते कोरोना खतरे के बीच लगातार प्रदेश के शिक्षको को कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न किया जा रहा है और प्रदेश के कर्तव्यनिष्ठ,ईमानदारी की पर्याय शिक्षको द्वारा शासन को लगातार कोरोना रोकथाम कार्य मे सहयोग प्रदान किया जा रहा है,छन्नूलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,सतीस टण्डन,अमीन बंजारे, नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,टेमन साहू, लीलाधर वर्मा,सावंत यादव,रोशन मंसुरे, देवनाथ पटेल ने आगे सरकार से कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न समस्त शिक्षको,डॉक्टरों,पुलिसकर्मी,बैंककर्मी,राजस्व विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों का पचास लाख की  बीमा सुरक्षा,टीकाकरण व पीपीटी किट सहित अन्य सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराने की मांग किया है,नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया है कि आम जन के साथ-साथ प्रदेश के शिक्षक संवर्ग भी लगातार कोरोना संक्रमण का सामना कर रहे है सप्ताह भर के अंदर 10 शिक्षको के कोरोना से मौत के बाद फिर तीन शिक्षको बेरला बेमेतरा से संतोष चालीसा,धमधा दुर्ग से सी.आर.मुदलयार व कुरूद धमतरी से रूखमणी रमन चन्द्राकर जी का कोरोना से निधन की दुखद समाचार प्राप्त हुआ है नवीन शिक्षक संघ ने निधन होने वाले समस्त शिक्षको को श्रद्धांजलि अर्पित किया है,बीमा सुरक्षा,टीकाकरण सहित अन्य मांगो पर शासन इतने शिक्षको के निधन के बाद भी मौन है

No comments:

Post a Comment