Saturday, April 3, 2021

शिक्षको के लिए कोरोना बन रहा है काल, फिर तीन शिक्षक हुए कोरोना के शिकार बीमा सुरक्षा पर सरकार मौन-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.





रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोना से सात शिक्षको के मौत के बाद फिर कोरोना के शिकार एक के बाद एक तीन शिक्षक राजनांदगांव,गरियाबंद व महासमुंद जिला से हुए है,राजनांदगांव जिला प्रभारी छन्नूलाल साहू व अजय कडव ने बताया कि कोरोना से निधन हुए घनश्याम साहू शिक्षक छुईखदान में कार्यरत थे वही चन्द्रशेखर रात्रे व देवकांत सिन्हा ने जानकारी दी है कि फिंगेश्वर जिला गरियाबंद में कार्यरत शिक्षक पुष्प कुमार साहू का निधन भी कोरोना से हुआ है इसी प्रकार कोरोना से एक और शिक्षक पिथौरा महासमुंद जिला से टिकेश्वर ठाकुर का निधन हो गया है,

गंगा शरण पासी,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,प्रकाश चंद कांगे,राजेश शुक्ला,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,ब्रिजनारायन मिश्रा,अनुभव तिवारी व रमन शर्मा ने कहा है कोरोना लगातार प्रदेश के शिक्षको के लिए काल बनते जा रहे है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के माध्यम से लगातार प्रदेश सरकार से प्रदेश के स्कूलो में कार्यरत शिक्षको की कोरोना रोकथाम कार्य के लिए संलग्न करने वाले शिक्षको के लिए पचास लाख बीमा सुरक्षा,टीकाकरण करने व कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पीपीटी किट सहित अन्य सुरक्षा साधन उपलब्ध कराने की मांग किया जा रहा है लेकिन प्रदेश सरकार नवीन शिक्षक संघ छ. ग.मांग पर मौन धारण किये हुए है हम एक बाद एक अपने शिक्षक साथियो को कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार होकर मौत के मुंह मे जाते देख रहे अब राज्य सरकार को जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के मांग पर निर्णय लेकर शिक्षको को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए।नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने कोरोना संक्रमण से निधन हुए समस्त शिक्षक साथियो को श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

No comments:

Post a Comment