Monday, April 5, 2021

एक तरफ शिक्षक संवर्ग के स्थानांतरण का खेला, दूसरी तरफ हजारो शिक्षक संवर्ग को स्थानांतरण नीति का इंतजार,खुला स्थानांतरण नीति लागू किया जाय-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है स्कूल शिक्षा विभाग छ. ग.शासन ने छ. ग. के राज्यपाल के नाम से एक तरफ व्याख्याता,शिक्षक व सहायक शिक्षको का स्वैच्छिक व प्रशासनिक के नाम से कोरोना काल मे लगातार स्थानांतरण किया जा रहा है वही दूसरी तरफ स्थानांतरण के बेन खुलने के इंतजार में हजारों शिक्षक संवर्ग टकटकी लगाए शासन के निर्णय का इंतजार कर रहे है,स्थानातरण के लिए जब शिक्षक संवर्ग या अन्य कर्मचारी संवर्ग विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करते है तो अधिकारियों द्वारा दो टूक जवाब दिया जाता है कि अभी वर्तमान में स्थानांतरण में बैन लगा हुआ है और हजारो शिक्षक संवर्ग भी क्या करते सिर्फ स्थानांतरण के बैन खुलने के इन्जार के सिवाय,अभी वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है साथ मे स्थानांतरण का चुपके-चुपके छोटे-छोटे सूची के माध्यम से खेल भी चल रहा है ,15 अप्रेल से बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होने वाला है और कई व्याख्याता संवर्ग का एक जिला से दूसरे मनचाहे जिला में स्थानातरण कर दिया गया है वही प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का भी स्थानांतरण ऐन परीक्षा कार्य अंकसूची बनाने के समय एक जिले से दूसरे जिले में किया गया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत आगे कहा कि अभी वर्तमान में जारी स्थानातरण सूची के अवलोकन करने से 20 शिक्षक संवर्ग से 12 शिक्षक संवर्ग का दुर्ग जिला में स्थानांतरण किया गया है उसमे भी लगभग 10 शिक्षक संवर्ग का गांव से शहर या शहर के आसपास पदस्थ करने का खेल चला है,

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है कि प्रदेश के शिक्षक संवर्ग के स्थानांतरण का नवीन शिक्षक संघ द्वारा विरोध नही किया जा रहा है आपत्ति तो सिर्फ इस बात को लेकर है कि चुपके-चुपके सूची जारी करने को लेकर है ।

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,गंगा पासी चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा, सतीस टण्डन,मनोज चन्द्रा, अमित नामदेव व ब्रिज नारायण मिश्रा ने कहा है कि विभाग द्वारा चुपके-चुपके तबादला सूची जारी करने के स्थान पर नवीन शिक्षा सत्र के पहले खुला स्थानांतरण नीति लागू कर तथाकथित स्थानांतरण में लगे बैन को खोला जाए और पति-पत्नी,आपसी,दिव्यांग व गम्भीर बीमारी व स्वैच्छिक स्थानातरण चाहने वाले शिक्षको को टी.संवर्ग से ई. संवर्ग व ई.संवर्ग से टी. संवर्ग के स्कूलों में पदस्थ किया जाय जिससे तबादला में बैन खुलने के इंतजार कर रहे हजारो शिक्षको को अपने गृह जिला व ब्लॉक में पदस्थ होने का लाभ मिल सके।

No comments:

Post a Comment